रोटरी क्लब ने पुलिस थानों को 06 ग्लो साइन बोर्ड दिए
दमोह। रोटरी क्लब दमोह ग्रेटर ने अपने सेवाभावी कार्यों की श्रृंखला में विवेकानंद नगर दमोह स्थित कोविड केयर सेंटर हेतु 24 वेपोराइजर मशीनों को प्रदाय किया गया है । इन वेपोराइजर मशीनों की सहायता से कोविड केयर सेंटर में इलाजरत मरीजों को भाप लेने की सुविधा मिलेगी जिससे कोरोना रोग पर प्रभावी नियंत्रण किया जा सकता है। भाप थेरेपी को कोरोना रोग नियंत्रण में बहुत प्रभावी माना जा रहा है।
इसी सेवाभावी कार्य श्रृंखला में रोटरी क्लब दमोह द्वारा दमोह शहर स्थित पुलिस थानों को 06 ग्लो साइन बोर्ड प्रदाय किये हैं। इन ग्लो साइन बोर्डों को कोतवाली दमोह, दमोह देहात थाना, यातायात थाना, यातायात पुलिस चैकी, जबलपुर नाका पुलिस चैकी एवं सागर नाका पुलिस चैकी को प्रदान करके इन्हें उक्त थानों एवं पुलिस चैकी में लगवाया गया है।
कार्यक्रम में रोटरी क्लब दमोह के सचिव संजय जैन अरिहंत,पूर्व अध्यक्ष किशन लाल हुरा, शुभम अग्रवाल, अमर आहूजा, राजेंद्र सेठिया, अभिषेक दुबे सहित विभिन्न पुलिस थानों का स्टाफ उपस्थित थे। कोरोना संक्रमण काल में रोटरी क्लब दमोह के सेवाभावी कार्य निरंतर इसी तरह जारी रहेंगे।
0 Comments