Header Ads Widget

पीजी काॅलेज का ग्रांउड में लगी खरपतवार की सफाई व समतलीकरण हेतु NSUI ने किया श्रमदान.. 15 दिन की मेहनत के बाद खिलाड़ियों के उपयोग लायक हुआ पीजी काॅलेज का खेल मैदान..

 पीजी काॅलेज का ग्रांउड में NSUI ने किया श्रमदान..

दमोह। शासकीय स्नातकोत्तर पी.जी. कॉलेज के मैदान को तैयार करने का विगत 15 दिनों से दमोह एनएसयूआई अध्यक्ष शुभम तिवारी एवं छात्र खिलाड़ी राहुल सिंह ठाकुर एवं पी.जी.कॉलेज के खिलाड़ी एवं जो छात्र एवं युवा नौकरी की तैयारी कर रहे हैं कॉलेज का ग्राउंड बना रहे हैं

 कई बार कॉलेज प्रबंधन से निवेदन करने के बाद भी कॉलेज प्रबंधन द्वारा कॉलेज का मैदान बनाने के लिए मना कर दिया गया। छात्रों से बोला गया कि इस वर्ष कोई भी खेल नहीं होने हैं इसलिए कोई भी खेल के लिए किसी भी खेल का ग्राउंड नहीं बनाया जाएगा परंतु समस्त छात्र-छात्राओं से इस वर्ष भी कॉलेज में स्पोर्ट्स शुल्क लिया गया है अतः एनएसयूआई की टीम ने इस मुहिम खिलाड़ियों एवं साथियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर स्वयं मैदान बनाने की सामग्री को लेकर स्वयं निकल पड़े ग्राउंड को बनाने के लिए जहां काफी दिनों की मेहनत के बाद ग्राउंड बनकर तैयार हो गया। 

इससे एक तो समस्त छात्रों को खेल का मैदान बनाने आने लगा एवं शासन प्रशासन का पैसा जो ग्राउंड (मैदान) बनाने के लिए आता है वह भी बच गया। ग्राउंड बनाने में एनएसयूआई जिला अध्यक्ष शुभम तिवारी, राहुल सिंह ठाकुर, विशाल राठौर, राहुल कुमार, करण, विकल्प डिक्शन, अनिकेत दुवे, हैप्पी ठाकुर, आमिर खान, आशीष सेन, सोनू सेन, विनय सेन, भानु पटेल, सत्यम सेन, गौरव अवस्थी, मंगल दुबे का विशेष सहयोग रहा।

Post a Comment

0 Comments