चिश्ती नगर में तीन दिवसीय उर्स की हुई शुरुआत
दमोह। कौमी एकता के प्रतीक महान सूफी संत हजरत ख्वाजा अब्दुलस्लाम चिश्ती साहब का 30 वाँ वार्षिक तीन दिवसीय उर्स पाक स्थानीय पुराना बाजार चिश्ती नगर शुरू हो गया । उर्स की शुरुआत परचम कुशाई से हुई परचम कुशाई की रश्म हाफिज मुनव्वर रजा ने की।
ज्ञात रहे की प्रतिवर्ष होने वाले ख्वाजा साहब के उर्स पाक में ख्वाजा साहब के मानने वाले दमोह के चिश्ती नगर दरबार मे हाजरी देने आते है। परचम कुशाई से उर्स की शुरूआत हुई बीती रात महफिलें मुशायरा का आयोजन हुआ जिसमें स्थानीय शायरों ने नातिया कलाम पड़े । उर्स के दूसरे दिन 24 नबंवर दिन मंगल रात 9 बजे से दरगाह परिसर में तकरीर प्रोग्राम होगा जिसमें तमिलनाडु से मौलाना रफीक आलम हुसैनी साहब शिरकत करेंगे।
25 नबंवर दिन बुधवार शाम 7 बजे मजार शरीफ पर चादर चढ़ाई जायेगी। रात 9 बजे से स्थानीय मौलाना कारी तहसीन रजा साहब हाफिज खलील साहब तकरीर पेश करेंगे। रात 11.20 पर फातिहा विशाल शरीफ की बाद फातिहा देेर रात तक मेहमान कव्वाल सूफियाना कलाम पेश करेंगे। 26 नबंवर दिन गुरुवार सुबह 10 बजे महफिलें रंग व कुल शरीफ की फातिहा, यह जानकारी अंजुमन चिश्तिया कमेटी के इम्तियाज चिश्ती ने दी।
0 Comments