संत शिरोमणि नामदेव का अवतरण दिवस मनाया..
दमोह। संत शिरोमणि नामदेव महाराज जी का 750 वां अवतरण दिवस नगर के बेलाताल टापू में बुधवार को संत नामदेव राधाकृष्ण मंदिर परिसर में संत नामदेव जी का जन्मोत्सव समारोह पूर्ण श्रद्धा एवं उत्साह से मनाया गया। इस अवसर पर संपूर्ण नामदेव समाज दमोह का योगदान एवं उपस्थिति रही।
इस अवसर पर सभी ने हवन पूजन पूर्णाहुति एवं महाआरती के उपरांत प्रसाद वितरण किया गया। समाज के सभी गणमान्य व्यक्तियों, धर्म प्रेमी व माताओं बहिनो की उपस्थिति में कार्यक्रम का समापन किया गया।
चिश्ती नगर उर्स में जायरीन ने दी हाजरी..
दमोह। महान सूफी हजरत ख्वाजा अब्दुस्सलाम साहब चिश्ती रहमत तुल्लाह अलैह का 30 वां सालाना उर्स मुबारक दमोह के पुराना बाजार नंबर 02 चिश्ती नगर चल रहा है उर्स कार्यक्रम में नातिया मुशायरा और तकरीर कार्यक्रम हुआ जिसमें स्थानीय शायरों ने शिरकत की तो वही मौलाना इमरान रजा साहब ने चिश्तियासिलसिले से ताल्लुक रखने वाले बुजुर्गों के बारे में तकरीर की और ख्वाजा अब्दुस्सलाम साहब चिश्ती को याद किया
नातिया मुशायरा कार्यक्रम की अध्यक्षता हाफिज खलील साहब ने की मुख्य अतिथि के रूप में भोपाल से आये हाजी सलीम खान बिल्डर रहे जिन्होंने ने शायर नैयर दमोही के शैर पढ़कर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि नातिया शायरी आसान बात नही आप सभी मुक्कद्दर के धनी है कि आप लोग अपनी कलम से सरकारे मदीना की तारीफ लिखते है जबकि नातिया शायरी एक ऐसा फन है जिसमें अदब का खास ख्याल रखना पढ़ता है जरा सी बे एहतियाती ईमान और अकीदे को ले डूबती है इसमें अदब का खास ख्याल रखना पड़ता है ।
इसके अलावा 25 नवंबर को चिश्ती नगर स्थित दरगाह पर चादर चढ़ाई गई रात में स्थानीय मौलाना तहसीन रजा साहब और हाफिज खलील साहब ने तकरीर फरमाई रात 11.20 पर ख्वाजा अब्दुस्सलाम चिश्ती साहब के विशाल शरीफ की फातिहा हुई बाद फातिहा देर रात तक कव्वाली का दौर चला यह जानकारी इम्तियाज चिश्ती ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से दी।
नेहरु पार्क में हुई छात्र शक्ति संगठन की बैठक
दमोह। मध्यप्रदेश छात्र शक्ति संगठन की बैठक नेहरु पार्क में संपन्न हुई जिसमें जयदीप पटैल के नेतृत्व में कहां कि सभी छात्र छात्राओं को संगठन में जोङने के उपलक्ष्य में चर्चा हुई एवं संगठन में जुङने से होने वाले लाभों के विषय में बताया गया। और साथ ही दमोह की छात्र छात्राओं को होने वाली समस्याओं के विषय में चर्चा हुई एवं उन समस्याओं के निराकरण हेतु छात्र छात्राओं को संगठित करने की बात पर जोर दिया गया। बैठक में उपस्थित लोगों में कौशल पटैल, आशीष लोधी, विकास वर्दिया, राजन सेन, शिवमंगल दुबे, हर्ष परोहा, प्रिन्स विश्वकर्मा इत्यादि छात्र छात्राओं की उपस्थिति रही।
0 Comments