Header Ads Widget

नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 125 वीं जयंती पराक्रम दिवस के रूप में मनाई गई.. जिला कार्यालय सभाकक्ष सहित अनेक स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित करके नेताजी को याद किया गया.. 23 जनवरी को देष प्रेम दिवस घोषित करने की मांग..

 नेताजी की जयंती पराक्रम दिवस के रूप में मनाई गई..

दमोह। नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 125वीं जयंती पराक्रम दिवस के रूप में जिला कार्यालय सभाकक्ष में मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के चित्र  पर अतिथियों द्वारा मार्ल्यापण किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर तरूण राठी ने कहा आज हम नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पराक्रम दिवस के रूप में मना रहे है। उन्होंने देश के लिए प्राण की आहूती दे दी। श्री राठी ने कहा जिस स्वतंत्रता को देख रहे है, हमें उस अवधि को याद रखना चाहिए, जिन्होंने देश के लिए प्राण न्यौछावर कर दिये। उन्होंने कहा संविधान ने हमें अधिकार और कर्त्तव्य दिये है, उनका पालन करें, हम सब मिलकर देश की उन्नति के लिए कार्य करें।

 इसी अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष शिवचरण पटैल ने अपनी बात रखते हुए कहा आज हम नेता जी की 125वीं जयंती पराक्रम दिवस के रूप में मना रहे है, जिन्होंने देश की आजादी में अग्रणी भूमिका निभाई। हम उनके पदचिन्हों पर चले आव्हान किया। श्री पटैल ने कहा देश के लिए त्याग का जज्बा होना चाहिए। कांग्रेस जिला अध्यक्ष अजय टंडन ने कहा आज हम नेता सुभाष चंद्र बोस जी का 125वीं जयंती मना रहे है। नेता जी का नारा था, तुम मुझे खून दो, हम तुम्हें आजादी देंगे। हमनें खून दिया और आजादी पायें, उनके चरणो पर नमन किया। 

सांसद प्रतिनिधि डॉ. आलोक गोस्वामी ने कहा आज हम नेता जी की 125वीं जयंती पराक्रम दिवस के रूप में मना रहे है। उन्होंने उनके जीवन काल और देश भक्ति के जज्बे पर विस्तार से प्रकाश डाला। साथ ही देश की आजादी पर उनके योगदान पर अपनी बात रखी। इसी क्रम में नगरपालिका की पूर्व अध्यक्ष मालती असाटी ने कहा नेता जी ने देश की आजादी के लिए अपने प्राण न्यौछावर किये। उन्होंने कहा हम देश सेवा के लिए तत्पर रहे। इसी क्रम में तहसीलदार डॉ. बबीता राठौर और डी.ओ. ट्रायवल रेखा पांचाल ने अपनी बात रखी। 

कार्यक्रम में एडीशनल कलेक्टर आनंद कोपरिहा, डिप्टी कलेक्टर भव्या त्रिपाठी, डिप्टी कलेक्टर अभिषेक ठाकुर, गोपाल पटैल, अनुपम सोनी, कोषालय अधिकारी आर.के. मिश्रा, सीएमओ कपिल खरे, जिला शिक्षा अधिकारी, हरि नेमा सहित अन्य अधिकारी जनप्रतिनिधि, कर्मचारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन आलोक सोनवलकर ने और आभार विपिन चैबे ने माना।

 विद्यार्थी परिषद ने बोस जयंती पर माल्यार्पण किया

दमोह। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा नेता सुभाष चंद्र बोस की जयंती पराक्रम दिवस के अवसर पर नगरपालिका टाउन हॉल के समीप आजाद स्मारक पर सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। जिला सयोंजक शिवेंद्र तिवारी ने बताया कि संपूर्ण देश में क्रांति लाने एवं देशभक्ति की अलख जगाने वाले युवाओं के नेता सुभाष चंद्र बोस ने आजाद हिंद फौज बनाकर अंग्रेजों को कड़ी टक्कर देने वाले सुभाष चंद्र बोस भारत के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रहे। 

जिला एसएफडी सयोंजक नीलेश राठौर ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम के महानायक, करोड़ों युवाओं के प्रेरणा स्रोत आजाद हिन्द फौज के संस्थापक, नेता सुभाष चंद्र बोस जी ने देश को नारा दिया तुम मुझे खून दो में तुम्हें आजादी दूँगा का नारा दिया था जो भारत मे प्रसिद्ध है। यह नारा हम सभी युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय हुआ। इस अवसर पर प्रांत कार्यकारणी सदस्य राहुल कुमार, नगर अध्यक्ष कुलदीप जैन, आकाश राठौर, देवेंद्र पटैल, शिवम नामदेव, सतीश, सत्यम, समीर यादव, अभिषेक दुबे, रवि कोरी, मोहन रैकवार, सत्यम दाहिया, संजय दुबे आदि छात्रों की एवं कार्यकर्ताओं उपस्थिति रहीं।

अग्रवाल स्कूल में पराक्रम दिवस मनाया गया..

दमोह। डाॅ.अग्रवाल उ.मा. विघालय में एनएसएस इकाई के द्वारा नेताजी सुभाषचंद बोस की जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मनाया। इस अवसर पर एनएसएस इकाई के छात्रों ने नेताजी के पराक्रम और शौर्य की घटनाओं का स्मरण करते हुए भारत के महान सपूत को अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।

 एनएसएस इकाई के कार्यक्रम अधिकारी सुनील जैन वेजीटेरियन ने कहा कि सुभाषचंद्र बोस के पराक्रम और शौर्य से आज के युवाओं को सीख लेनी चाहिए उन्होंने देश भक्ति में अपना सम्पूर्ण जीवन समर्पित कर दिया है। शाला के प्राचार्य मनीष चैरसिया, व्याख्याता प्रभा खरे एवं छात्र नारायण ने भी अपने विचार प्रकट कियें। इस अवसर पर शाला के उपाध्यक्ष अनंत अग्रवाल मुख्य अतिथि एवं आईटीसी कपंनी के शोविक राय एवं अभिनव अग्रवाल विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहें। शाला के शिक्षक प्रवीण श्रीवास्तव ने आभार व्यक्त किया एवं एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी सुनील वेजीटेरियन ने कार्यक्रम का संचालन किया।

23 जनवरी को देष प्रेम दिवस घोषित करने की मांग..

दमोह। आल इंडिया फारवर्ड ब्लाक ने कल पार्टी के संस्थापक और राष्टीय स्वतंत्रता आंदोलन के जन नायक नेताजी सुभास चंद्र बोस के 125 वें जन्मदिवस पर उन्हें याद करते हुए राष्टपति के नाम ज्ञापन सौंपा। फारवर्ड ब्लाक के प्रदेष प्रवक्ता व जिला संयोजक अनुराग हजारी ने डिप्टी कलेक्टर भाव्या त्रिपाठी को राष्टपति के नाम ज्ञापन सौंपा जिसमें नेताजी के जन्मदिवस 23 जनवरी को देष मेंराष्टीय स्तर पर देष प्रेम दिवस घोषित करने एवं राष्टीय अवकाष घोषित करने के साथ ही नेताजी को भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग की गई है।

Post a Comment

0 Comments