Header Ads Widget

जिला प्रशिक्षण केंद्र में हुआ कुष्ठ निवारण दिवस का आयोजन.. छात्र क्रांति दल ने मिड डे मील खाद्यान्न वितरण घोटाले की जाँच हेतु कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन.. जैन युवा महासंघ की कार्यकारिणी गठित, राजीव बंटू जैन अध्यक्ष मनोनीत

 डीटीसी में हुआ कुष्ठ निवारण दिवस का आयोजन..

दमोह। जिला प्रशिक्षण केंद्र में कुष्ठ निवारण दिवस का आयोजन किया गया जिसमें स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान का शुभारंभ दीप प्रज्वलन तथा महात्मा गांधी के चित्र पर जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ. राकेश राय, जिला माध्यम एवं विस्तार अधिकारी डॉ. चंद्रशेखर पांडे  तथा डीसीएम ऋषि राज द्वारा माल्यार्पण कर किया गया। डॉ. राकेश राय ने कुष्ठ रोगियों के प्रति सकारात्मक सोच रखने तथा उन्हें आवश्यक सेवाएं देने की बात कही। 

डॉ. चंद्रशेखर पांडे ने कहा कि हमें चेचक और पोलियो की तरह भारत से कुष्ठ का उन्मूलन करना है, ऋषि राज ने आशाओं से अपील की कि वह अपने क्षेत्र में कुष्ठ रोगियों का सर्वे करें तथा संभावित रोगियों को अस्पताल अवश्य भेजें, इस अवसर पर राज्य प्रशिक्षक बीएम दुबे ने एक गीत के माध्यम से कुष्ठ रोग के लक्षण व उपचार के बारे में बताया तथा कुष्ठ मुक्त भारत की कामना की। 

सुपरवाइजर रतन सिंह तथा एनएमए जीपी अहिरवाल ने 30 जनवरी से 13 फरवरी तक चलने वाले स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम के अंत में कुष्ठ रोग उन्मूलन हेतु शपथ दिलाई गई। इस कार्यक्रम में केआर पांडे, अनुपम खरे सहित आशा कार्यकर्ताओं की मौजूदगी रही। संचालन बीएम दुबे ने किया तथा आभार रतन सिंह ने माना।

छात्र क्रांति दल ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन..

दमोह। छात्र क्रांति दल द्वारा मिड डे मील योजनांतर्गत प्राईमरी एवं मिडिल स्कूलों के छात्र-छात्राओं को वितरित होने आये खाद्यान्न सामग्री वितरण में घोटाले की जाँच की मांग को लेकर कलेक्टर तरूण राठी को एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें बताया गया कि कोरोना संक्रमण काल के दौरान विद्यालय बंद होने के दौरान जिले में मिड डे मील योजना तहत प्राईमरी एवं मिडिल स्कूल के एक लाख 38 हजार से ज्यादा छात्र-छात्राओं को बांटने आई तुअर दाल और तेल की पैकिंग में चोरी का मामला सामने आया है। खाद्यान्न सामग्री वितरण करने वाले समूहों ने 2 किलो वजनी पैकिट में से 200 से 300 ग्राम दाल गायब कर दी है। पहली नजर में यह गड़बड़ी समूह संचालकों की सामने आई है।

जिलाध्यक्ष कृष्णा पटेल ने बताया कि गुरूवार को बनवार अंचल के झरौली प्राईमरी स्कूल के बच्चों को जब घर-घर पैकिट दिये गये तो अभिभावकों को संदेह हुआ और जब उन्होंने पैकिटों का वजन कराया तो 300 ग्राम दाल पैकिटों में कम निकली। इससे स्पष्ट है कि समूह संचालकों द्वारा अधिकारियों से मिलीभगत कर खाद्यान्न वितरण में गंभीर अनियमिततायें कर घोटाला किया जा रहा है जिस पर तत्काल प्रभाव से कार्यवाही की जाना अत्यंत आवश्यक है।  

महामंत्री त्रिलोक पटैल ने कहा कि जिले में संचालित मीड डे मील योजनांतर्गत किये जा रहे खाद्यान्न वितरण की निष्पक्ष जाँच कराई जाये एवं जाँच में दोषी पाये जाने पर समूह संचालकों एवं प्रशासनिक अधिकारियों पर यथोचित कार्यवाही की जाये क्योंकि 1 लाख 38 हजार पैकिटों में से यदि 300 ग्राम दाल कम वितरित की जाती है तो यह लाखों का घोटाला सामने आयेगा। साथ ही इस बात की भी जाँच हो कि क्या खाद्यान्न सामग्री का वितरण सभी विद्यार्थियों को किया गया है या फिर इसमें भी प्रषासनिक अधिकारियों की मिलीभगत से समूह संचालकों द्वारा गड़बड़ी की गई है। ज्ञापन सौंपते समय प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष कृष्णा सिंह पटैल, सचिव लोकेष रोहितास, महामंत्री त्रिलोक पटैल, आशीष चैरसिया, प्रशांत विश्वकर्मा सहित बड़ी संख्या में संगठन के सदस्यों एवं छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही।

 जैन युवा महासंघ के राजीव बंटू जैन अध्यक्ष मनोनीत.. 


दमोह। जैन युवा संघ के कार्यालय में जैन समाज के वरिष्ठ एवं महासंघ के सदस्यों की बैठक में कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें जैन युवा महासंघ के संरक्षक पूर्व मंत्री, जयंत मलैया, समाजसेवी संतोष भारती, अरविंद इटोरिया, रतनचंद जैन घाट पिपरिया, सुधीर विद्यार्थी की सहमति एवं सर्व सम्मति से राजीव बंटू गांगरा को अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। बैठक का शुभारंभ दीप प्रज्वलन कर श्री जिन की स्तुति पाठ से किया गया। इसके बाद सभी की सहमति से जैन युवा महासभा का अध्यक्ष राजीव जैन को बनाया गया। जैन युवा महासभा के सभी सदस्य जो वर्षों से सामाजिक एवं धार्मिक कार्य में अग्रणी रहते हुए हमेशा अपना सामाजिक और धार्मिक कार्य करते आ रहे हैं कोरोना के चलते लॉकडाउन मैं भी जैन युवा महासभा के सदस्यों द्वारा सामाजिक कार्य में भी आगे रहते हुए अपने कर्तव्य का पालन किया है। अब नई कार्यकारणी के साथ सभी नए जोश के साथ समाजसेवा में जुटेंगे।

Post a Comment

0 Comments