Header Ads Widget

तेंदूखेड़ा पहुचे कांग्रेस पर्यवेक्षक के समक्ष.. नगर पालिका अध्यक्ष टिकिट के लिए दावेदारी के साथ राय शुमारी का दौर देर तक चला.. पूर्व विधायक प्रताप सिंह, युवा नेता आदित्य सालोमन भी रहे मौजूद..

  पर्यवेक्षक से तेंदूखेड़ा के नेताओं की मुलाकात.. 

दमोह। तेंदूखेड़ा नगर पालिका चुनाव हेतु कांग्रेस टिकट के दावेदारों से चर्चा का राय शुमारी करने के लिए पहुंचे पर्यवेक्षक त्रिलोकी कटारे और सत्य नारायण तिवारी का कांग्रेस जनों द्वारा गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। इस अवसर पर पर्यवेक्षक ने कांग्रेस नेताओं से चर्चा करते हुए नगरीय चुनाव में पूरे दाम के साथ प्रत्याशी के पक्ष में कार्य करने का आव्हान किया।

 इस दोरान जगदीश दुबे रिटायर शिक्षक परसराम अहिवाल के अलावा अन्य लोगो ने काग्रेश की सदस्यता ली। रायशुमारी बैठक में पूर्व विधायक और पूर्व लोकसभा प्रत्याशी प्रताप सिंह, युवा नेता आदित्य सालोमन, द्वारका सिंह  ब्लाक अध्यक्ष, रघुनाथ यादव, ओमप्रकाश अवस्थी मंडल अध्यक्ष, प्रहलाद यादव, निजु साहू, रामकुमार साहू मधुसूदन दुबे इमरत यादव,  धनिराम कटारे, दीपेश कटारे बाला साहू पीताम्बर साहू कृष्णा यादव  मदन नामदेव दिलीप खटीक भरत साहू बाला साहू जमन प्रसाद यादव दिलीप यादव  बलराम यादव तिलक अहिवाल बाला साहू राहुल चोकसे गौरव दुबे सहित बड़ी संख्या में काग्रेस नेता ओर टिकिट के दावेदार मौजूद रहे। विशाल रजक की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments