खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री अल्प प्रवास पर दमोह पहुंचे..
दमोह। प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री बिसाहूलाल सिंह आज अल्प प्रवास पर दमोह पहुंचे। श्री सिंह ने कलेक्टर कार्यालय स्थित एनआईसी कक्ष में पहुंचकर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान के बर्चुअल कार्यक्रम में अपनी सहभागिता निभाई। इस मौके पर कलेक्टर श्री तरूण राठी भी मौजूद रहे।
इस अवसर पर श्री बिसाहूलाल सिंह ने कहा प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश की विशेष पिछड़ी जनजाति (सहारिया, भारिया एवं बैगा) परिवार के प्रत्येक परिवार में 1000 रुपये उनके खाते में आज हस्तांतरित किये जा रहे है। उन्होंने कहा मध्यप्रदेश में 46 जनजातियां है, उनमें सबसे पिछड़ी जनजातियां सहारिया, भारिया एवं बैगा हैं।
श्री सिंह ने कहा मुख्यमंत्री की योजना है कि इन जातियो के प्रत्येक परिवार में 1000 रुपये प्रतिमाह के हिसाब से उनके खातों में डाले जायँगे, इसी तारतम्य ने आज मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश की 3 विशेष पिछड़ी जनजातियों के खाते में राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से डाली गई है।
0 Comments