Header Ads Widget

अब कोरोना पॉजिटिव्ह के घर लगाया जाएगा स्टीकर.. बाहर से आने वाले एक सप्ताह के लिए होगे होम क्वारेंटीन.. कोरोना महामारी के फैलते हुये प्रभाव के मद्देनजर रोकथाम हेतु.. जिले में उपलब्ध संसाधनो का उपयोग किया जाये.. कलेक्टर तरूण राठी

 जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक संपन्न.. 

दमोह। कोविड-19 के बढ़ने की संभावनाओं को देखते हुये कलेक्टर श्री तरूण राठी की अध्यक्ष्ता में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की गई। जागरूकता बढाये जाने के लिए स्वास्थ्य विभाग, स्थानीय विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग के समन्वय से विशेष प्रयास किये जाने के निर्देश दिये गये। कोरोना महामारी के फैलते हुये प्रभाव के मद्देनजर रोकथाम हेतु जिले में उपलब्ध संसाधनो का उपयोग किया जाये। इस दौरान उन्होंने बाहर से आने वाले व्यक्तियों को एक सप्ताह के लिए होम क्वारेंटीन करने निर्देशित किया। कोविड-19 के टेस्ट बढाये जाने पर जोर दिया गया। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री अजय श्रीवास्तव खास तौर पर मौजूद रहे।

 जिले में विगत सप्ताह में कोरोना के ग्राफ को दृष्टिगत रखते हुये मास्क लगाये जाने एवं सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराने प्रचार प्रसार करने के साथ सोशल डिस्टेसिंग बढाये जाने हेतु दुकानों के बाहर गोले बनाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कोरोना पाजिटिव होने पर कंटेनमेंट जोन नही बनाये जावेंगे। पाजिटिव व्यक्तियों के घर पर पोस्टरध्स्टीकर लगाया जायेगा। पीड़ित व्यक्ति को निश्चित समयावधि तक परिवार के अन्य सदस्यों तथा आने-जाने वाले व्यक्तियों से दूरी बनाये रखने के निर्देश दिय गये जिससे कोरोना अन्य व्यक्तियो तक न फैल पाये। 

उन्होंने कहा स्वास्थ्य विभाग के वाहन चुनाव कार्य में संलग्न किये गये है, उन्हें मुक्त कराये जाने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को वाहनों की सूची उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा वे जिला चिकित्सालय में आईसोलेशन बेड की उपलब्धता बनाये रखे तथा गंभीर जिन्हें आक्सीजन तथा कोरोना पैरामीटर्स के हिसाब से विशेष चिकित्सा की आवश्यकता हो उन्हें उचित रूप से उपलब्ध करायें। 

संभावितों व्यक्तियों की सेम्पलिंग बढाने की दिशा में गंभीर प्रयास किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा महिला बाल विकास अंतर्गत आंगनबाडी केंद्र पूरी क्षमता के साथ चालू हो चुके है। आंगनबाडी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता के साथ समन्वय स्थापित कर संभावित मरीजों की सेम्पलिंग एवं उचित परामर्श उपरांत समुचित कार्यवाही सुनिश्चित करें।मुख्य नगर पालिका अधिकारी को निर्देशित किया कि स्वच्छता वाहन से समय-समय पर कोरोना से बचाव हेतु प्रचार-प्रसार किया जाना सुनिश्चित किया जायें।  

Post a Comment

0 Comments