मतदान सामग्री वितरण स्थल व मतदान केन्द्रों का जायजा
दमोह। संभागायुक्त सागर संभाग श्री मुकेश कुमार शुक्ला आज पॉलीटेक्निक कॉलेज पहुँचकर स्ट्रांग रूम और मतदान सामग्री वितरण स्थल का जायजा लिया। इस मौके पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरूण राठी और सीईओ जिला पंचायत अजय श्रीवास्तव साथ में विशेष रूप से मौजूद रहे। यहां पर मौजूद कोषालय अधिकारी एवं नोडल अधिकारी श्री आरके मिश्रा ने पूर्ण जानकारी दी।
संभागायुक्त मुकेश कुमार शुक्ला आज केन्द्रीय विद्यालय में स्थित मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरूण राठी और सीईओ जिला पंचायत अजय श्रीवास्तव साथ में विशेष रूप से मौजूद रहे। उन्होंने निरीक्षण कर छाया के लिए व्यवस्था के निर्देश दिए, साथ ही प्रत्येक मतदान केन्द्रों के सामने गोल घेरे भी बनवाने के लिए कहा। इस दौरान उप-जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक ठाकुर, एसडीएम राकेश सिंह मरकाम, तहसीलदार डाँ बबीता राठौर और प्राचार्य अनूप अवस्थी भी मौजूद रहे।
निर्वाचन की तैयारियों की समीक्षा कर दिये दिशा निर्देश
दमोह। संभागायुक्त सागर संभाग श्री मुकेश कुमार शुक्ला ने विधानसभा निर्वाचन के सबंध में आयोजित नोडल अधिकारियों की बैठक में कहा आप सब अपनी पूर्ण दक्षता से अच्छे से काम करें, निष्पक्षता से कार्य करें और कार्य में निष्पक्षता दिखे भी। उन्होंने समीक्षा करते हुए कहा सभी तैयारी समय से हो रही है, संतोष व्यक्त किया। बैठक कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरूण राठी, पुलिस अधीक्षक हेमंत चैहान और सीईओ जिला पंचायत अजय श्रीवास्तव विशेष रूप से मौजूद रहे।
संभागायुक्त श्री शुक्ला ने कहा कोविड-19 के तहत आयोग के दिशा-निर्देशानुसार सभी व्यवस्थाए सुनिश्चित की जायें। उन्होंने स्वीप गतिविधियों के सबंध में जानकारी लेते हुए कहा सोशल डिस्टेंस और कोविड गाइड लाईन के अनुसार कार्यवाही करते हुए मतदान प्रतिशत बढाने विशेष प्रयास किये जायें। श्री शुक्ला ने आबकारी अधिकारी से कार्रवाही की जानकारी लेकर दिशा निर्देश देते हुए तदानुसार कार्रवाई के लिए कहा। परिवहन अधिकारी से कहा सागर, छतरपुर और पन्ना से आवश्यक वाहन लिये जाये, अनावश्यक चलती गाडियों को नही लिया जायें। इसी दौरान अलग-अलग नोडल अधिकारियों से जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये।
इसके पूर्व बैठक के प्रारंभ में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरूण राठी ने की जा रही तैयारियों का पॉवर पाइंट के माध्यम से विस्तार पूर्वक जानकारी दी। आयोजित इस बैठक में एडीशनल कलेक्टर एनआर गौड़, रिर्टनिंग आफीसर राकेश सिंह मरकाम, उप-जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक सिंह ठाकुर, एडीशनल एसपी शिवकुमार सिंह, तहसीलदार डाँ बबीता राठौर, नोडल अधिकारी आरके मिश्रा, कीर्तिकाम दुबे सहित अन्य सबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
सेक्टर अधिकारियों का प्रशिक्षण संपन्न..
दमोह विधानसभा उप निर्वाचन 55 दमोह के अंतर्गत 12 अप्रैल को 80 वर्ष से अधिक एवं दिव्यांग मतदाताओं जिन्होंने घर पर ही डाक मतपत्र से मतदान देने की स्वीकृति प्रदान की है के लिए घर से ही डाक मतपत्र द्वारा मतदान करने के लिए पॉलिटेक्निक कॉलेज से टीमें रवाना होंगी। ऐसे मतदाताओं के मतदान के लिए डाक मतपत्र टीम का प्रशिक्षण पॉलिटेक्निक कॉलेज के एल आर यू सी कक्ष में आज डाक मतपत्र के नोडल अधिकारी संजीव मिश्रा द्वारा प्रदान किया गया। प्रशिक्षण में मतदान अधिकारी, सहायक मतदान अधिकारी, माइक्रो ऑब्जर्वर एवं सेक्टर अधिकारियों ने भाग लिया।


प्रेक्षक प्रेम प्रकाश सिंह, जिला निर्वाचन अधिकारी तरुण राठी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी अजय श्रीवास्तव एवं आर ओ राकेश सिंह मरकाम ने डाक मतपत्र से मतदान के संदर्भ में आवश्यक सावधानियां बरतने के निर्देश दिए। प्रशिक्षण के दौरान सेक्टर अधिकारियों को प्रशिक्षण के सहायक नोडल अधिकारी एसएन हसन, मोहन राय एवं दिलीप जोशी द्वारा ईवीएम की कार्यप्रणाली एवं सेक्टर अधिकारियों की डायरी के संदर्भ में भी प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
पुलिस बल अधिकारियों का प्रथम द्धितीय रेण्डमाईजेशन
दमोह। भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मप्र भोपाल के दिशा निर्देशानुसार विधानसभा उप निर्वाचन अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र 55 दमोह में पुलिस बल अधिकारियों का प्रथमध्द्धितीय रेण्डमाईजेशन के माध्यम से एनआईसी व्हीसी रूम में प्रेक्षक प्रेम प्रकाश सिंह तथा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तरूण राठी और पुलिस अधीक्षक हेमंत चैहान की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर सीइओ जिला पंचायत अजय श्रीवास्तव, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक सिंह ठाकुर, रिटर्निंग आफीसर 55 दमोह राकेश सिंह मरकाम, अतिरिक्त पुलिसअधीक्षक शिव कुमार सिंह, डीआईओ एनआईसी मनोज शर्मा, सहायक संचालक महिला बाल विकास प्रभारी डाकमत पत्र संजीव मिश्रा, एडीआईओ एनआईसी दशरथ प्रजापति मौजूद रहे।
0 Comments