Header Ads Widget

भाजपा सदस्यता अभियान द्वितीय चरण में सभी मंडलों में बैठक.. सकल हिन्दू समाज बैठक में कपिल सोनी जिलाध्यक्ष.. अंतराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर सम्मान.. अभय गुरु व राजाराम को विदाई दी.. दरिद्र नारायण कार्यक्रम में वूमेन किंलब..

 भाजपा सदस्यता अभियान के द्वितीय चरण के लिए सभी मंडलों में बैठक

दमोह भारतीय जनता पार्टी ने सदस्यता अभियान का दूसरा चरण मंगलवार से शुरू होकर 15 अक्टूबर तक चलेगा। इस चरण में ज्यादा से ज्यादा प्रबुद्ध वर्ग के लोगों को सदस्य बनाए जाने का लक्ष्य रखा गया है। सदस्यता अभियान के पहले चरण की समीक्षा व दूसरे चरण की तैयारियों को लेकर दमोह जिले के सभी 22 मंडलों में भाजपा की बैठक हुई। 
जिसमें जिलाध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधी ने तेजगढ़, जबेरा मंडल, जिला उपाध्यक्ष रूपेश सेन ने तेंदूखेड़ा, जिला उपाध्यक्ष संजय सेन ने दीनदयाल नगर मंडल, तारादेही मंडल, जिला उपाध्यक्ष रमन खत्री ने बटियागढ़, नरसिंहगढ़ मंडल, जिला उपाध्यक्ष चंद्रभान पटेल ने हटा ग्रामीण मंडल, ज़िला महामंत्री गोपाल पटेल ने पथरिया, जिला महामंत्री सतीश तिवारी ने बांसा, अभाना मंडल, सद्गुंवा मंडल, जिला मंत्री अरविंद उपाध्याय ने फतेहपुर, मढ़ियादो, हटा नगर मंडल,  जिला मीडिया प्रभारी राघवेन्द्र सिंह परिहार ने बांदकपुर, हिंडोरिया मंडल, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष हरिश्चंद्र पटेल ने नोहटा, बनवार मंडल, पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिलाध्यक्ष भोला सराफ ने पटेरा, कुम्हारी मंडल में बैठक ली।
जिला अध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधी ने कहा कि पार्टी के पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों तथा कार्यकर्ताओं के परिश्रम से सदस्यता अभियान का प्रथम चरण सफल हुआ है। कांग्रेस के लोग लगातार जनता को गुमराह कर रहे हैं। इस अभियान के माध्यम से हमें लोगो तक पहुंचकर विपक्ष के झूठ और भ्रम को समाप्त करना है।  जिन पदाधिकारियों ने क्यू आर कोड से सदस्य बनाकर अपने लक्ष्य को प्राप्त नहीं किया, वह अभियान के दूसरे चरण में अपना लक्ष्य प्राप्त कर लें।
साथ ही शिक्षक, चिकित्सक, खिलाड़ी, अधिवक्ता, गीतकार, संगीतकार, साहित्यकार, चित्रकार, इंजीनियर सहित विभिन्न वर्गों के प्रबुद्धजनों को भाजपा का सदस्य बनाना है। उन्होंने कहा कि 15 अक्टूबर तक कम सदस्यता वाले सभी बूथों पर भी सदस्यता अभियान चलाकर लोगों को भाजपा से जोड़ा जाए। सभी मंडलों की बैठक में मंडल अध्यक्ष, महामंत्री, पदाधिकारी, मोर्चा प्रकोष्ठों के अध्यक्ष सदस्यता टोली के सदस्य उपस्थित रहे।

सकल हिन्दू समाज के सामाजिक संगठनों की बैठक में कपिल सोनी जिलाध्यक्ष चुने गए.. दमोह। सकल हिन्दू समाज जिला दमोह की बैठक स्थानीय शिव-हनुमान मंदिर में आयोजित की गई जिसमें हिन्दू समाज से सिख,जैन, सिंधी के साथ ब्राम्हण समाज, लोधी समाज दमोह, कुर्मी समाज दमोह, यादव समाज दमोह, राजपूत समाज दमोह, असाटी समाज दमोह, चौरसिया समाज दमोह, रैकवार समाज दमोह,रजक समाज दमोह, चक्रवर्ती समाज दमोह, कोरी समाज दमोह, सोनी समाज दमोह, अहिरवार समाज दमोह,सेन समाज दमोह, केसरवानी (गुप्ता समाज) दमोह, बंसल समाज दमोह, अग्रवाल समाज दमोह, वैश्य समाज दमोह, कुशवाहा समाज दमोह, नामदेव सभी समाज दमोह, श्रीवास्तव समाज दमोह, राठौर समाज दमोह, बाल्मीकि समाज दमोह, महाराष्ट्र समाज दमोह, खटीक समाज दमोह कल्चुरी राय समाज दमोह, विश्वकर्मा समाज दमोह, ताम्रकार समाज दमोह,साहू समाज दमोह, अठया समाज दमोह,घोषी समाज दमोह,खंगार समाज दमोह, नेमा समाज दमोह,माली समाज दमोह के साथ लगभग आधा सैकड़ा समाज के प्रमुख जनों के बीच में सकल हिन्दू समाज कि बैठक हुई।
जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सकल हिन्दू समाज के पदाधिकारियों की घोषणा का प्रस्ताव ब्राम्हण समाज के वरिष्ठ पंडित मनोज देवलिया ने प्रस्ताव रखा कि सकल हिन्दू समाज के जिला अध्यक्ष कपिल सोनी, सकल हिन्दू समाज नगर अध्यक्ष मनोहर घारू और युवा सकल हिन्दू समाज का जिला अध्यक्ष मोंटी रायकवार के नाम पर प्रस्तावित किया गया जहां पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सकल हिन्दू समाज जिला दमोह के अध्यक्ष कपिल सोनी, सकल हिन्दू समाज नगर दमोह के अध्यक्ष बाल्मीकि समाज के वरिष्ठ मनोहर घारू और युवा सकल हिन्दू समाज के जिला अध्यक्ष के पद पर मोंटी रायकवार के लिए नियुक्त किया गया। जिसकी विधिवत घोषणा सर्वे सहमति से नगर पुरोहित पंडित चंद्रगोपाल पौराणिक एवं प्रसिद्ध भगवत कथा वाचक पंडित रवि शास्त्री के द्वारा विधिवत घोषणा की गई है।
अंतराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर बुजुर्गो का सम्मान.. दमोह। सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग दमोह के मार्गदर्शन में अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर उन्मुक्त सर्वजन कल्याण समाजसेवी संस्था दमोह द्वारा वृद्धजनो का सम्मान कार्यक्रम आयोजित हुआ..
जिसमे संस्था से राहुल पाठक ने बताया की प्रतिवर्ष 1 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के रूप में मनाया जाता है। दुनिया भर में वृद्धों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार, भेदभाव, उपेक्षा और अन्याय को रोका जा सके, इस हेतु लोगों के अंदर जागरूकता लाने के लिये यह दिवस मनाया जाता है। भुवन साहू, सत्यम चौरसिया, अजय चौरसिया, अतुल असाटी, ब्रजेश नेमा, दीपक पाठक, भवानी सोनी, शरद चौरसिया, अभिषेक चौरसिया, आशु चौरसिया, विक्की नेमा आदि की उपस्थिति रहीं।
अभय गुरु एवं राजाराम यादव का सेवानिवृत्त कार्यक्रम दमोह। वन परिक्षेत्र अधिकारी कार्यालय दमोह में वन बीट बालाकोट में पदस्थ वनपाल श्री अभय गुरु और हथनी में पदस्थ स्थाई कर्मी श्री राजाराम यादव के सेवानिवृत्त अवसर पर भव्य विदाई समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया।
सेवानिवृत्त कर्मचारी को वन परीक्षित अधिकारी श्री विक्रम सिंह चौधरी मध्यप्रदेश स्थाई कर्मी कल्याण संघ जिला अध्यक्ष संतोष सिंह उर्फ बबलू ठाकुर एवं डिप्टी साहब प्रेमलाल प्रकाश शुक्ला, डिप्टी साहब संजय रैकवार, मयंक विश्वकर्मा, विनय मिश्रा, रागिनी पाठक, क्रांति अहिरवार, संतोष अहिरवार, अमित तिवारी, श्री लक्ष्मीकांत मिश्रा, चिंतामणि प्रजापति, राकेश सरवरिया, वरुण चौबे, मुकेश तिवारी, कीरत ठाकुर, प्रमोद रावत, सुरेश चौबे, जवाहर रैकवार, असगर खान, गोविंद ठाकुर, हीरालाल यादव, वीरेंद्र जाटव, कलक टंडन, जागेश्वर तिवारी, जानकी बाई और समस्त स्टाफ द्वारा फूल माला पहनकर व शाल श्रीफल भेंटकर दो शब्द कह कर भावभीनी विदाई दी।

 
दरिद्र नारायण कार्यक्रम में वूमेन किंलब की सहभागिता
दमोह। पितृपक्ष के अवसर पर दरिद्र नारायण संस्था में वूमेन किंलब की तरफ से सभी सदस्यगण उपस्थित हुये अपनी सेवायें देकर जरूरतमंद लोगों को भोजन कराकर आयोजन समिति को सहयोग राशि प्रदान की ये परियोजना कल्पना श्रीवास्तव, एवं दीपमाला श्रीवास्तव की तरफ से हुआ साथ ही कंचन असाटी, मंजू शर्मा एवं निधि श्रीवास्तव का विशेष सहयोग रहा और रचना असाटी ने सभी का आभार किया।
 

Post a Comment

0 Comments