Header Ads Widget

जबेरा में मंत्री कप क्रिकेट टूर्नामेंट 2024-25 का शुभारंभ.. तारण बंधुओं ने 55 बच्चों को गर्म स्वेटर प्रदान किए.. अग्रवाल महिला महासभा ने मनाया तुलसी दिवस.. रानी दुर्गावती शाला में पौधारोपण एवं प्रश्नोत्तरी..

मंत्री कप क्रिकेट टूर्नामेंटजबेरा 2024-25 का शुभारंभ 

दमोह जिले की विधानसभा जबेरा में मंत्री कप क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ जिसमें मंत्री श्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी जी के पिता श्री भाव सिंह लोधी जी ने फीता काटकर शुभारंभ किया और सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी प्रथम मुकाबले में पुलिस इलेवन दमोह और तेजगढ़ के बीच खेला गया मंत्री श्री लोधी के नेतृत्व में एवं जय नरसिंह सेवा समिति जबेरा के द्वारा आयोजन किया जा रहा..
जिसमें फाइनल विजेता टीम को 5100 पुरुस्कार एवं उपविजेता टीम को 2100 रुपये टी पुरुष का राशि प्रदान की जाएगी। इस दौरान सांसद प्रतिनिधि रुपेश सेन, मंडल अध्यक्ष बंटी दुबे, मूरत सिंह सरपंच, बिनोद वाजपेई, बिनोद मलैया, सोने लाल झारिया, नीरज जयसवाल, सुदीप अवस्थी, बंटी ठाकुर, अंशुल वाजपेई, रितिक घोसी, प्रशांत ठाकुर सहित अन्य सहयोगी एवं जनप्रतिनिधि जनों की उपस्थिति रही।
तारण बंधुओं ने स्कूली बच्चों को गर्म स्वेटर प्रदान किए.. दमोह। शासकीय प्राथमिक शाला चोपरा रैयतवारी स्कूल में सभी 55 बच्चों के लिए अच्छी क्वालिटी की स्वेटर श्रवण जैन दीपक जैन तारण परिवार ने प्रदान की। दोनों भाइयों ने सुबह स्कूल पहुंच कर सभी बच्चों के लिए स्वेटर प्रदान की एवं जो बच्चे नहीं आए थे उन बच्चों के लिए भी स्कूल में स्वेटर देकर आए कि जब वह आए तो उनको वह स्वेटर प्रदान कर दी जाए।
लगभग पिछले 15 वर्षों से तारन परिवार समय-समय पर स्कूलों में एवं अन्य जगह जरूरतमंदों के लिए मदद करता आ रहा हूं और आगे भी निरंतर परिवार के बड़े बुजुर्गों के आशीर्वाद भगवान की कृपा एवं आप सभी के आशीर्वाद से यह सेवा हम करते रहेंगे बच्चों से कहा कि सभी मन लगाकर पढ़ाई करें अपना परिवार का एवं स्कूल का नाम रोशन करें और मैं समय-समय पर यथाशक्ति अनुसार आप सभी की मदद करता रहूं।
अग्रवाल महिला महासभा ने मनाया तुलसी दिवस.. दमोह। मप्र महिला महासभा दमोह द्वारा वर्ष भर अनेक कार्यक्रम किए गए, 25 दिसम्बर को तुलसी दिवस  पर भजन संध्या की गई श्री मति रमा अग्रवाल के निर्देशन यह कार्यक्रम रखा गया सर्वप्रथम म प्र अग्रवाल समाज के नए चयनित अध्यक्ष आदरणीय कैलाश मितल जी रश्मि दीदी एवं पूरी टीम को बधाई दी शुभकामनाएं प्रेषित की।
दमोह महासभा के सभी सदस्यगण हर त्यौहार अग्रसेन जी की आरती के साथ सामाजिक कार्य करती है यह सब कार्य प्रदेश महामंत्री रमा अग्रवाल के दिशा निर्देशन पर होते हैं। इसमें सागर सांभागीय उपाध्यक्ष अनु लेखा जी जिलाध्यक्ष तारामणि जिला उपमंत्री अंजलि अग्रवाल जिला सहसचिव वंदना अग्रवाल मंजुला मंजू अग्रवाल और गीता ज्योति सारिका प्रतिभा महिमा सेल सुमन अनीशा अंजली अंनत सुनीता रशिम अंजना आदि की उपस्थिति रही। 
रानी दुर्गावती शाला में पौधारोपण एवं प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन.. दमोह पर्यावरण संरक्षण के प्रति छात्राओं को जागरूक करने के उद्देष्य से ईको क्लब के अंतर्गत शासकीय रानी दुर्गावती कन्या हाई स्कूल दमोह में पौधारोपण एवं प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पौधारोपण के दौरान छात्राओं को विविध प्रकार के पौधों की जानकारी दी गई एवं उनकी सुरक्षा पर चर्चा की गई। इस अवसर पर शाला प्राचार्य श्रीमति पुष्पलता त्रिपाठी ने उपस्थित छात्राओं को पर्यावरण एवं प्रकृति संरक्षण के प्रति सचेत होने व पर्यावरण संरक्षण हेतु उपाय बताये।
उन्होंने कहा कि यदि हमारे आसपास का वातावरण साफ एवं शुद्ध होगा तो हम स्वस्थ व निरोगी रहेंगे। अब समय आ गया है कि आम जनमानस पर्यावरण संरक्षण के प्रति संकल्पित हों और पर्यावरण को साफ व स्वच्छ रखने का प्रयास करें। कार्यक्रम के अंत में श्रीमति पुष्पलता त्रिपाठी  द्वारा उपस्थित छात्राओं को एक पेड़ माँ के नाम अभियानांतर्गत एक पेड़ लगाकर शासन द्वारा चलाये जा रहे अभियान को सार्थक बनाने का संकल्प दिलाया गया। इस अवसर पर स्कूल की छात्राओं एवं विद्यालय प्रबंधन के सदस्यों की उपस्थिति रही।

Post a Comment

0 Comments