सीएम राइज बालक छात्रावास में मंत्रीजी ने किया पौधारोपण.. दमोह। प्रदेश के संस्कृति पर्यटन धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्य मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी ने जबेरा सीएम राइज बालक छात्रावास में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण किया। इस दौरान सीएम राइज बालक छात्रावास में लगभग 200 फलदार पौधे रोपित किए गए।
ज्यमंत्री श्री लोधी ने कहा हम सभी संकल्प लेकर एक पेड़ अवश्य लगाए। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में एक पेड़ मां के नाम जन.जन तक पहुंच रहा है लोग प्रभावित होकर निरंतर पेड़ लगाने का कार्य कर रहे हैं निश्चित ही यह एक क्रांतिकारी कदम है। विद्यालय के प्राचार्य संजय बाजपेई ने कहा एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत 200 से 250 फलदार पौधों का रोपण किया गया है ताकि आगे आने वाले समय में यह वृक्ष बनकर ऑक्सीजन फल छाया के साथ एक अच्छा वातावरण उपलब्ध कराएंगे।सहायक प्राचार्य अजय सिंघई ने कहा शासन द्वारा एक पेड़ मां के नाम अभियान चलाया जा रहा है हम सभी लोगों ने भी एक.एक पेड़ लगाया है और सभी लोगों से अपील करते हैं कि सभी एक.एक पेड़ अपनी मां के नाम से लगाए। कार्यक्रम में रुपेश सेन प्रदीप सिंघई रानू नामदेव जुगल शर्मा मोंटू बाजपेई संतोष तिवारी राजेंद्र जैन मयंक जैन नारायण शर्मा मिथलेश तिवारी जितेंद्र जैन थाना प्रभारी विकास सिंह चौहान सहित अन्य जनप्रतिनिधि गण शिक्षक. शिक्षिकाए छात्र.छात्राओं की मौजूदगी रही।ग्रीन मिशन टीम के द्वारा दमयंतीपुरम में किया वृहद वृक्षारोपण.. दमोह। ग्रीन मिशन दमोह टीम के द्वारा हाउसिंग बोर्ड दमयंतीपुरम में दमोह विधायक पूर्व वित्तमंत्री जयंत मलैया के मुख्य आतिथ्य में ब्लॉक ए, बी, सी मार्ग पर वृक्षारोपण किया गया। श्री मलैया ने पर्यावरण संरक्षण अभियान में ग्रीन मिशन टीम और दमयंतीपुरम के लोगों द्वारा किए जा रहे वृक्षारोपण की प्रशंसा की और कहा कि यह आयोजन एक सार्थक पहल के साथ हो रहा हैं जिससे धरती को हरा भरा बनाया जा सकता हैं।
भाजपा जिला उपाध्यक्ष पर्यावरण प्रभारी रमन खत्री ने बताया कि मिशन ग्रीन टीम पिछले 10 वर्षों से सिद्धार्थ मलैया के नेतृत्व में पर्यावरण संरक्षण के लिए काम कर रही हैं और सघन वृक्षारोपण करती आ रही है। स्कूल , कॉलेज, शासकीय कार्यालयों, मंदिर परिसर में लाखों उन्नत वृक्षों का रोपण कर चुकी हैं और अधिकतर पौधे वृहत रूप ले चुके हैं। इस आयोजन के बाद श्री मलैया ने पतंजलि आरोग्य केंद्र का फीता काटकर शुभारंभ किया। कार्यक्रम के संयोजक महेन्द्र जैन ने वृक्षारोपण में सहयोग करने वाले अतिथियों और दमयंतीपुरम के निवासियों का आभार जताया।इस अवसर पर संयोजक महेन्द्र जैन, पतंजलि आरोग्य और योग संगठन से कृष्ण कुमार परोहा, योगी दीपक राजपूत, ग्रीन मिशन टीम मनीष तिवारी, विकास जैन, दमयंती मंडल अध्यक्ष रमाकांत बाजपेई, मंडल उपाध्यक्ष वेद दुबे, मंडल महामंत्री मनीष सोनी, श्याम विश्वकर्मा,आदित्य सिरोठिया, बाबू सोनी, दमयंती नगर वासी निखिल परोहा, पुरुषोत्तम महदेले, उधम सिंह, लक्ष्मण सिंह, दिलीप मिश्रा, सौरभ राय, कृष्ण कुमार दुबे, श्रीमति राधा सोनी, साधना जैन, डॉ अभिनंदनी जैन, सीता परोहा, नीता तिवारी, सुरेंद्र सिंह, उदय चंद जैन, कुलदीप सिंह, हाउसिंग बोर्ड कर्मचारी एन के गुप्ता, नीरज पटेल ने उन्नत वृक्षों का वृहद रोपण किया।सकल असाटी समाज ने निकाली विशाल कावड़ यात्रा दमोह। श्रावण माह के शुभ अवसर पर असाटी समाज की तीनों समितियों जिसमें वरिष्ठ समिति, युवा समिति, महिला समिति, संयोजक देवेंद्र असाटी, सहसंयोजक रूपेंद्र गोलू असाटी, रचना प्रमोद असाटी व दमोह क्षेत्र के सभी समाज बंधुओ के सहयोग से भव्य कावड़ यात्रा रविवार सुबह निकाली गई जिसकों देख सभी प्रफुल्लित होते नजर आए।
असाटी समाज के अध्यक्ष वीरेंद्र असाटी, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मालती असाटी, महिला अध्यक्ष नेहा असाटी, शिक्षक महेश असाटी, शैलेंद्र शैलू असाटी, युवा उपाध्यक्ष सृजन असाटी ने बताया कि यह कावड़ यात्रा विभिन्न मार्गो से होकर निकल रही थी, तभी कावड़ यात्रा को देखने के लिए सड़कों पर लोगों की जगह-जगह भीड़ देखी गई.कावड़ यात्रा का शुभारंभ असाटी वार्ड-1 स्थित संस्कार भवन से किया व श्री राम मंदिर में पंडितों द्वारा कावड़ पूजन करके यात्रा को आगे बढ़ाया गया. कावड़ यात्रा में छोटे बच्चों के द्वारा निरंतर डमरू की ध्वनि की गई. देवी स्वरूप छोटी बच्चियों की सुंदर झांकियां और उनके साथ छोटे बच्चे त्रिशूल लिए हुए सजाए गये व शिव पार्वती की सुंदर स्वरूप बनाए गए..
कलश लिए हुए भी महिलाएं कावड़ यात्रा का हिस्सा बनी व महिलाओं पुरुषों की संख्या करीब 800 रही. कावड़ यात्रा का शहर के बकौली चौक पर राजू असाटी, कपिल सोनी और पूर्व नपा अध्यक्ष मनु मिश्रा, कैलाश भंडार,हनुमानगढ़ी मंदिर में गुड़िया इंटरप्राइजेज ओमप्रकाश जगदीश और सचिन असाटी,श्री जानकी रमण बूंदाबहु मंदिर, शक्ति फोटोकॉपी पीताम्बर सचिन असाटी, कोतवाली चौराहा पर विनय असाटी, जेल मंदिर में पंडित संजय गौतम, वैश्य समाज पदम इटोरिया, केसी अग्रवाल, जुगल अग्रवाल सत्य प्रकाश असाटी, अनिल अग्रवाल, बेलाताल पर साहिल और उनकी टीम के द्वारा शानदार रूप से फूल की पंखुड़ी और पेयजल से स्वागत सत्कार किया गया..
कावड़ यात्रा में समाज की महिलाओं व पुरुषों द्वारा कावड़ लिए हुए शिव मंत्रों का जप करताल ध्वनि में करते हुए कावड़ यात्रा दमोह जटाशंकर धाम पहुंचकर भगवान भोलेनाथ का जल अभिषेक किया गया. इसके पश्चात सभी समाज बंधुओ ने प्रसादी ग्रहण की और कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी समाज बंधुओ का पूर्ण सहयोग रहा. अंत में बेहतर व्यवस्था रहने पर सकल असाटी समाज की तीनों समितियों ने पुलिस-प्रशासन, यातायात, मंदिर ट्रस्ट और नगर पालिका का आभार व्यक्त किया।
विकास पंचतत्व में विलीन.. दमोह। स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत विकास कोरी का आकस्मिक निधन हो गया। विकास मध्य प्रदेश शासन के जनसंपर्क विभाग दमोह में पदस्थ रहे शारदा प्रसाद कोरी के जेष्ठ पुत्र थे एवं वर्तमान में वह पटेरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पैथोलॉजी विभाग में पदस्थ थे। गत 17 जुलाई की रात्रि में जब वह दिनभर ड्यूटी करने के बाद अपने घर जा रहे थे तभी उनके सिर में अचानक तेज दर्द हुआ और उन्होंने सड़क किनारे मोटरसाइकिल खड़ी करके फोन करने का प्रयास किया। वेदना इतनी तीव्र थी कि विकास वही बैठ गए और फिर बेहोश हो गए। सूचना मिलने पर उन्हें जिला चिकित्सालय लाया गया इसके बाद जबलपुर रेफर किया गया। जबलपुर में चिकित्सकों के द्वारा विकास को ब्रेन हेमरेज बताया और यह जवाब दे दिया कि इसका इलाज संभव नहीं है।
पिछले 24 घंटे से दमोह जिला चिकित्सालय में अब वेंटिलेटर आईसीयू में चिकित्सारत विकास कोरी की आत्मा ने 20 जुलाई को नश्वर शरीर को प्रातः 6 बजे छोड़ दिया। 40 वर्ष की इस अल्प आयु में विकास सभी का मनमोहा सभी का चहेता बना रहा। विकास अपने पीछे माता.पिता भाई एवं पत्नी के साथ एक बेटी और बेटे को रोता बिलखता छोड़ गया। विकास कोरी की अंतिम शव यात्रा परशुराम नगर हिरदेपुर से प्रारंभ होकर सुरेखा कॉलोनी स्थित मुक्तिधाम पहुंची। जहां उनके पुत्र ने मुखाग्नि दी। इसके उपरांत 02 मिनिट का मौन रख कर श्रद्धाजली सभा आयोजित की गई।
0 Comments