सीमेंट फैक्ट्री के कर्मचारियों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई.. दमोह।
पुलिस विभाग द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्ति शपथ अभियान के तहत सीमेंट
फैक्ट्री के 400 कर्मचारियों को मंगलवार को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई। मध्य
प्रदेश पुलिस द्वारा संचालित जागरूकता अभियान नशे से दूरी है जरूरी के
अंतर्गत पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ती सोमवंशी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुजीत सिंह के
निर्देशन अनुसार 22 जुलाई 2025 को थाना दमोह देहात फैक्ट्री
नरसिंहगढ़ में नशा मुक्ति कार्यक्रम रखा गया। जिसमें नगर पुलिस अधीक्षक
श्री एच आर पांडे, थाना प्रभारी रचना मिश्रा, चौकी प्रभारी अभिषेक पटेल
माइसेम फैक्ट्री के मैनेजर शिवराज यादव एवं फैक्ट्री के समस्त कर्मचारियों
को नशा के दुष्प्रभावों से अवगत कराते हुए नशा न करने की अपील की गई एवं इस
हेतु एक शपथ कराई गई।
नशा मुक्ति जनजागरुकता कार्यक्रम का आयोजन.. दमोह। माधवराव सप्रे
शासकीय महाविद्यालय पथरिया में एनएसएस छात्र/छात्रा इकाई एवं स्वामी
विवेकानंद कॅरियर स्वामी मार्गदर्शन द्वारा आज नशा
मुक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के
समक्ष्य दीप प्रज्जवलित की गई। कार्यक्रम में पथरिया एसडीओपी सुश्री प्रिया
सिंधी एवं पथरिया टी.आई. अमित मिश्रा उपस्थित हुए। महाविद्यालय प्राचार्य
डॉ. विनय वर्मा सभी विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने की प्रेरणा दी
एसडीओपी सुश्री प्रिया सिंधी ने सोशल मीडिया, साइबर सुरक्षा के संबंध में
विस्तार से जानकारी दी। इसके पश्चात् पथरिया टी आई श्री अमित मिश्रा ने सभी
को नशा मुक्ति की शपथ दिलाईं। कार्यक्रम मे एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ
जगदीश अहिरवार, डॉ. खुदैजा परवीन अंसारी, श्री सत्यनारायन लाड़िया, डॉ देवेश
अहिरवार, डॉ बलबीर ठाकुर, श्री शेख ताज एवं महाविद्यालय के समस्त अधिकारी
कर्मचारी तथा अधिक संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का मंच
संचालन श्री धर्मेंद्र कुशवाहा द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में आभार
प्रशासनिक अधिकारी डॉ. गजेंद्र नामदेव द्वारा व्यक्त किया गया।
जबेरा में दो गंभीर महिलाओं को रक्त आपूर्ति की गई.. दमोह। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जबेरा में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। जिसमें क्षेत्र के युवाओं जनप्रतिनिधियों एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने बडे़ उत्साह से रक्तदान किया। जिला पैथालॉजिस्ट डॉ प्रशांत सोनी के निगरानी में शिविर में 15 यूनिट रक्त एकत्रण किया गया। इकट्ठा किये गये रक्त से दो गंभीर एनिमिक महिलाओं को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जबेरा में रक्त चढ़ाया गया। संस्था में ही कार्यरत मेडिकल ऑफीसर डॉ रवि यादव ने भी रक्तदान किया।
इस मौके पर सीबीएमओ डॉ डीकेराय एमओ डॉ रवि यादव जिला स्तर से सीनियर लैब टैक्नीशियन जितेन्द्र रैकवार एवं अशोक आर्य मौजूद रहे। सीबीएमओ जबेरा ने बताया कि शिविर दौरान एकत्रित 15 यूनिट रक्त से ग्राम जिलेहरी की आरती गौंड जिनके गर्भावस्था के छःमाह पूर्ण हो चुके हैं एवं ग्राम सिंगपुर की रश्मि जो गर्भावस्था के सातवें माह में है। सुरक्षित रूप से रक्त चढ़ाया गया। डॉण् राय ने बताया कि जिला स्तर से स्वास्थ्य विभाग द्वारा मातृ स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सशक्त एवं सुलभ बनाने के उद्देश्य से प्रत्येक माह दो विकासखंडों में रक्तदान शिविर आयोजित करने के लिये गये निर्णय के परिपेक्ष्य में आज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जबेरा में शिविर आयोजित किया गया।
छात्रवृत्ति न मिलने पर एक वर्ष की छात्रवृत्ति के रूप में 11000 की राशि का चेक दिया.. दमोह।
लायंस क्लब दमोह एवं दमोह दमयंती के नए सत्र के शपथ ग्रहण समारोह में
महारानी लक्ष्मीबाई की छात्रा को त्रुटिवश छात्रवृत्ति न मिलने पर एक वर्ष
की छात्रवृत्ति के रूप में रु.11000 की राशि का चेक प्रदान किया गया, साथ
ही रामकुमार स्कूल और टाइम्स स्कूल के एक-एक छात्र को शाला शुल्क के रूप
में चेक सोपे गये। प्राइमरी स्कूल के छात्रों को 30 जोड़ी जूते ला. सनमीत
सिंह जुनेजा ने प्रदान किये। 30 छात्रों हेतु कापी-नोट बुक पेन के सेट
वितरित किये गए। स्वागत भाषण में पूर्व अध्यक्ष ला. राकेश अग्रवाल ने सेवा
गतिविधियों पर प्रकाश डाला, कार्यक्रम में जबलपुर से पधारे पूर्व गवर्नर
ला.नरेंद्र जैन,ला. उमेश जैन,श्रद्धा साहू और ला. अंकिता जैन की उपस्थिति
में लायन्स क्लब दमोह के अध्यक्ष सौरभ अग्रवाल, सचिव डॉक्टर मनीष संगतानी
और कोषाध्यक्ष डॉ. हरिओम दुबे तथा लायंस क्लब दमोह दमयंती के अध्यक्ष दीपक
अग्रवाल सचिव इं. गौरव जैन कोषाध्यक्ष सनमीत सिंह जुनेजा के साथ ही पूरी
टीम को शपथ दिलाई गई। ला.सुशील गुप्ता ने सफल संचालन किया। राजेंद्र
अग्रवाल कैप्टन वाधवा, निशांत चौरसिया, अभिषेक गोयल ला. आलोक असाटी और ला.
जुगल अग्रवाल ने कार्यक्रम संयोजन किया, पूर्व अध्यक्ष ला. राजेंद्र सिंह
बग्गा सभी का आभार माना।
श्री शिव सांई मंदिर बेलाताल में महाआरती का आयोजन दमोह। बेलाताल स्थित श्री शिव सांई मंदिर में पवित्र श्रावण मास के द्वितीय
सोमवार की संध्या पर महा आरती का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में
श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही। मंदिर के पुजारी
कमलेशानंद मिश्रा ने बताया कि अभी सनातन धर्म के पवित्र माह श्रावण चल रहा
है इस माह में भगवान शिव की विशेष आराधना की जाती है जिससे प्रसन्न होकर
प्रभु सभी की चिंताओं समस्याओं को दूर करते हैं एवं पुण्य फल प्रदान करते
हैं।
इस मास शिवलिंग निर्माण कर जलाभिषेक कर भगवान शिव की आराधना की जाती। इस
अवसर पर डॉ आलोक गोस्वामी, पंडित कपिल दुबे, राजू नामदेव, अमित राय,
दीपक मिश्रा, भूपेंद्र शर्मा, उमेश सोनी, ऋषि सोनी, भगवत पटेल, ईश्वर दास
शर्मा, शिक्षक रामकुमार द्विवेदी, यशवंत भोले, अमित खरे, दीपक चौरसिया,
अवधेश खरे, अखिलेश सिंह घोषी, रतन यादव, महेंद्र ठाकुर सहित बढ़ी संख्या
में श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही।
0 Comments