एनएसयूआई ने किया काॅलेज परिषर में प्रदर्शन..
दमोह। एनएसयूआई द्वारा जिले के अग्रणी महाविद्यालय शासकीय पीजी कॉलेज दमोह में बी.एड. के वेरिफिकेशन की अंतिम तिथि होने के बावजूद वेरिफिकेशन नहीं किया जा रहा था जिसका विरोध जिले कि एनएसयूआई टीम द्वारा किया गया। संपूर्ण महाविद्यालय में ताले बंद थे एवं एक भी प्रोफेसर महाविद्यालय में मौजूद नहीं था ग्रामीण क्षेत्र से आए छात्र-छात्राएं वेरिफिकेशन के लिए भटक रहे थे। तभी एनएसयूआई द्वारा महाविद्यालय जाकर पीजी कॉलेज में व्याप्त अव्यवस्था का विरोध प्रदर्शन किया गया एवं महाविद्यालय प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी की गई।छात्र एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष शुभम तिवारी ने बताया कि मंगलवार को बी.एड. के वेरिफिकेशन की अंतिम तिथि है और एक भी प्रोफेसर वेरिफिकेशन के लिए 1 बजे तक मौजूद नहीं रहा। यह कॉलेज प्रबंधन की तानाशाही पूर्ण रवैया है जिससे छात्र-छात्राओं के भविष्य का अहित हो रहा है अगर जल्द से जल्द वेरिफिकेशन नहीं होता है तो एनएसयूआई उग्र आंदोलन करने पर विवश होगा।
विरोध प्रदर्शन करने वालों में एनएसयूआई जिलाध्यक्ष शुभम तिवारी, एनएसयूआई आईटी सेल अध्यक्ष मनोज अहिरवार, आमिर खान, विकल्प डिक्शन, हेमंत प्रताप सिंह, सत्यम सेन, हर्षवर्धन तिवारी, अनुराग जाटव, अनिकेत दुबे, राममिलन कुर्मी आदि एनएसयूआई कार्यकर्ताओं की उपस्थिति।


0 Comments