Header Ads Widget

एक्सीलेंस स्कूल बटियागढ़ में निरीक्षण के दौरान DEO को 8 शिक्षक अनुपस्थित मिले.. कालेजों में छठवें चरण की प्रवेश प्रक्रिया 30 दिसंबर से.. राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद के पाठ्यक्रमों में प्रवेश 31से

  निरीक्षण के दौरान 8 शिक्षक अनुपस्थित मिले

दमोह। जिला शिक्षा अधिकारी एच एन नेमा ने आज शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उमरी, नरसिंहगढ़, फुटेरा कला, बकयन व मंगोला का निरीक्षण किया। उमरी में छात्रों की उपस्थिति संतोषजनक पाई गई। सहायक संचालक एन सिंह ने उत्कृष्ट पथरिया, मॉडल बटियागढ़ एवं उत्कृष्ट बटियागढ़ का निरीक्षण किया। बताया गया उत्कृष्ट बटियागढ़ में 18 में से 8 शिक्षक अनुपस्थित पाए गए, जिन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किए गए। 
 
एडीपीसी शेलेन्द्र असाटी ने रानी दुर्गावती, आनु, आमखेड़ा, बांसा तारखेड़ा व धनगौर गुंजी का वीडियो कॉलिंग से निरीक्षण किया। एपीसी मोहन राय ने तारादेही, रोड, खमरिया अजीतपुर, पतलोनी व हिनोती पुतरीघाट का वीडियो कॉलिंग से शाला संचालन का निरीक्षण किया। सभी प्राचार्यों को समय से  विद्यालय खोलने  व पाठ्यक्रम पूर्ण करने के शख्त निर्देश दिए।

महाविद्यालयों में छठवें चरण की प्रवेश प्रक्रिया 30 से 

दमोह। स्नातक प्रथम वर्ष एवं स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर  के पाठ्यक्रमों में छठवें चरण की ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया 30 दिसंबर से 5 जनवरी 2021 तक होगी। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी समय-सारणी के अनुसार अपंजीकृत आवेदकों के लिए ऑनलाइन पंजीयन 30 एवं 31 दिसंबर को होंगे। आवेदन पत्र एवं दस्तावेजों का सत्यापन किसी भी शासकीय महाविद्यालय के हेल्प सेंटर  से 2 जनवरी तक कराया जा सकेगा। महाविद्यालय, पाठ्यक्रम एवं विषय समूह का निर्धारित प्रारूप में पृथक-पृथक महाविद्यालय में  विकल्प 4 जनवरी को सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक दिया जा सकेगा। महाविद्यालय द्वारा सीएलसी चरण की मेरिट सूची 4 जनवरी को अपराहन 3 बजे जारी की जाएगी स आवंटित महाविद्यालयों में पोर्टल के माध्यम से डिजिटल ऑनलाइन शुल्क का भुगतान 4 एवं 5 जनवरी को किया जा सकेगास ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया से मुक्त महाविद्यालय एवं संस्थान द्वारा प्रवेश प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की पोर्टल पर ऑनलाइन रिपोर्टिंग 30 दिसंबर से 5 जनवरी 2021 तक की जाएगी।

रा अ शिक्षा परिषद के पाठ्यक्रमों में प्रवेश 31 से

राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद के पाठ्यक्रमों बीएड, एमएड, बीपीएड एवं बीएडएमएड एकीकृत 3 वर्षीय तथा बीएबीएड, बीएससी, बीएड, बीएड में प्रवेश के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग का चतुर्थ अतिरिक्त चरण 31 दिसंबर से 12 जनवरी 2021 तक आयोजित किया गया है। अपर आयुक्त उच्च शिक्षा श्री चंद्रशेखर वालिम्बे ने बताया कि नवीन पंजीयन 31 दिसंबर से 3 जनवरी 2021 तक होंगे।  ऐसे आवेदक जो पूर्व में प्रवेश के लिए पंजीयन नहीं करा सके हैं वह पंजीयन कर अतिरिक्त चरण में रिक्त स्थानों पर प्रवेश के लिए गुणानुक्रम अनुसार पात्र होंगे। चतुर्थ अतिरिक्त चरण में आवंटन हेतु पंजीकृत अप्रवेशित एवं नवीन पंजीकृत आवेदकों से पुनरू शिक्षण संस्थाओं का चयन एवं वरीयता प्राप्त करने की तिथि 31 दिसंबर से 4 जनवरी 2021 तक होगी। आवेदकों के दस्तावेजों का सत्यापन, नवीन पंजीकृत आवेदकों का बीपीएड एवं एमपीएड के लिए फिटनेस तथा प्रोफिशिएंसी टेस्ट निर्धारित हेल्प सेंटर पर तथा अंको को पोर्टल पर अपलोड करने की तिथि 31 दिसंबर से 4 जनवरी 2021 तक होंगी। समेकित मेरिट सूची का प्रकाशन 5 जनवरी को शाम 6 बजे किया जाएगा। मेरिट एवं वरीयता अनुसार अतिरिक्त चरण में सीट आवंटन 9 जनवरी को होगी। आवंटित महाविद्यालय में प्रवेश के लिए शुल्क भुगतान की रसीद एवं टीसी तथा माइग्रेशन प्रस्तुत करने की तिथि 9 जनवरी से 12 जनवरी तक निर्धारित की गई है। 

Post a Comment

0 Comments