महिलाओं के उत्पीड़न को रोकने कॉग्रेस ने सौंपा ज्ञापन
दमोह। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी के
अध्यक्ष रतन जैन के नेतृत्व में प्रदेश में महिला एवं बालिकाओं के साथ हो
रहे उत्पीड़न के मामले एवं बलात्कार में मध्य प्रदेश प्रथम स्थान पर होने
के कारण हमारे जिले की बहू बेटियां अपने आप को सुरक्षित महसूस करती हैं आज
समस्त कांग्रेस जन एक जुट होकर स्थानीय विधायक जयंत मलैया के निवास पर
महिलाओं के विरुद्ध हो रहे उत्पीड़न के मामलों को रोकने एवं महिला सुरक्षा
प्रदान करने हेतु ज्ञापन देने के लिए पहुंचे । जिला कांग्रेस कमेटी के
अध्यक्ष रत्नचंद जैन ने कहा की महिलाओं के उत्पीड़न एवं बलात्कार के मामले
में मध्य प्रदेश देश का पहला स्थान है जिस कारण से संपूर्ण प्रदेश में
महिलाएं अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही हैं भारतीय जनता पार्टी की
सरकार से अनुरोध है कि तत्काल इस पर कठोर कार्रवाई की जाए जिससे महिला निडर
होकर अपना जीवन व्यतीत कर सके..

पूर्व विधायक अजय टंडन ने कहा की सरकार की
पहली प्राथमिकता महिला सुरक्षा होना चाहिए महिला कांग्रेस की अध्यक्ष रजनी
ठाकुर ने प्रदेश में हो रही बलात्कार की घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए
मोहन सरकार से आग्रह किया की तत्काल एक कानून व्यवस्था दुरुस्त की जाए इस
अवसर पर किसान कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नितिन मिश्रा ने ज्ञापन का वाचन
किया वरिष्ठ कांग्रेस के नेता संजय चौरसिया, विजय बहादुर, सेवादल के
अध्यक्ष वीरेन्द्र ठाकुर, पार्षद विक्रम ठाकुर, पप्पू कसोटिया, गोपाल
रैकवार, अजय जाटव, वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री कमला निषाद, मुकेश रोहितास,
शैलेंद्र सिंह ठाकुर पार्षद, आशीष पटेल कार्यालय प्रभारी, दिनेश रैकवार,
संदीप बर्दिया, अमित पटेल, धन सिंह राजपूत, अमित नामदेव एवं अन्य कांग्रेसी
नेताओं की उपस्थिति रही। उक्त जानकारी कांग्रेस कार्यालय प्रभारी आशीष
पटेल ने दी।तरुण मंच की नवीन कार्यकारिणी का गठन हुआ.. दमोह। अग्रवाल धर्मशाला
में अग्रवाल तरुण मंच की बैठक आयोजित की गई जिसमे अग्रवाल तरुण मंच की
नवीन कार्यकारिणी का गठन हुआ। जिसमें दीपक अग्रवाल अध्यक्ष, शशांक सचिव,
दीपक (रम्मा), सौरभ उपाध्यक्ष, अंशुल कोषाध्यक्ष, रुचित सह कोषाध्यक्ष,
नितिन, अंकित सहसचिव, दीपांशु सांस्कृतिक सचिव एवं संकेत अग्रवाल मीडिया
प्रभारी समस्त सदस्यों एवं संरक्षक मंडल से श्री विजय अग्रवाल एवं मदन
अग्रवाल की सहमति से नियुक्त किए गए। नवीन कार्यकारिणी ने गठन के पश्चात
समाज के आगमी कार्यक्रम एवं अन्नकूट पर्व की रूप रेखा सभी के समक्ष
प्रस्तुत की।
वीर क्षत्राणी शस्त्र पूजन एवं मिलन समारोह आज.. दमोह। पूर्वानुसार
इस वर्ष भी आज मंगलवार को जिला वीर क्षत्राणी महिला राजपूत सभा दमोह
द्वारा महाराणा प्रताप भवन (जटाशंकर के पास) शस्त्र पूजन एवं महिला मिलन
समारोह कार्यक्रम दोपहर 3 बजे से आयोजित किया गया है, जिसमें सभी सजातीय
महिलाओं से कार्यक्रम में उपस्थिति की अपील मंजू सिंह, नर्मदा सिंह कांति
हजारी, सुषमा सिंह, साधना सिंह, आराधना सिंह, संगीता सिंह श्रीमति रेखा
सिंह संध्या सिंह आदि के द्वारा की गई है।
राहुल बने अखिल भारतीय जैन पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष.. दमोह। अखिल भारतीय जैन पत्रकार संघ के मुख्य संरक्षक हिम्मत मेहता, ऋतुराज
बुडावनवाला, मुख्य सलाहकार जवाहर डोसी, राजेश नाहर, संस्थापक अध्यक्ष संजय
लोढ़ा की सहमति से प्रदेश अध्यक्ष संदीप डाकोलिया ने संघ के साथी राहुल जैन
को दमोह जिला अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया। राहुल जैन को बधाई शुभ कामनाएं देते हुए संघ ने आशा व्यक्त कि है कि पूर्ण
विश्वास है की राहुल जैन दमोह जिले में संघ को दिलो से दिलो को जोड़ते हुए
नई ऊंचाईयां देगे। नियुक्ति पर राहुल जैन ने कहा कि
अखिल भारतीय जैन पत्रकार संघ के सभी वरिष्ठ जनों को मैं यह पूर्ण विश्वास
दिलाता हूं कि पत्रकार संघ के द्वारा दिए गए इस दायित्व का में पूर्ण
कर्तव्य निष्ठा के साथ निर्वहन करुंगा एवं साथी सभी पत्रकार जनों के साथ
मिलकर संघ को नई ऊंचाइयां प्रदान करने का कार्य करूंगा।
शादी के प्रस्ताव से होगा 20 वें राष्ट्रीय नाट्य समारोह का आगाज.. दमोह।
नगर की प्रमुख नाट्य संस्था युवा नाट्य मंच द्वारा 20 वें राष्ट्रीय
नाट्य समारोह का आयोजन नगर के अस्पताल चौक स्तिथ मानस भवन प्रेक्षागृह में
किया जा रहा है। 4 दिवसीय नाट्य समारोह का आयोजन 16 अक्टूबर से होगा और
समापन 19 अक्टूबर को होगा। इस दौरान अलग अलग नाट्य समूह के कलाकारों
द्वारा 5 नाटकों का मंचन किया जाएगा।आयोजन के द्वितीय दिवस प्रसिद्ध और
आमजनमानस के साहित्यकार मुंशी प्रेमचंद को समर्पित किया गया है जिस दिन
मुंशी प्रेमचंद द्वारा दो नाटकों का मंचन किया जाएगा। 
आयोजन
के संबंध में संस्था सचिव अनिल खरे ने जानकारी देते हुए बताया युवा नाट्य
मंच दमोह द्वारा संस्कृति मंत्रालय के सहयोग से आयोजित किए जा रहे 20 वें
राष्ट्रीय नाट्य समारोह के प्रथम दिवस 16 अक्टूबर 2024 को युवा नाट्य मंच
दमोह द्वारा लेखक अंतोन चेख़ब के नाटक शादी का प्रस्ताव का मंचन होगा जिसके
निर्देशक राजीव अयाची है। समारोह के द्वितीय दिवस 17 अक्टूबर 2024 को
मुंशी प्रेमचन द्वारा रचित दो नाटकों का मंचन होगा जिसमें प्रथम प्रस्तुति
बड़े भाई साहब अन्वेषण थियेटर ग्रुप, सागर द्वारा होगा जिसके निर्देशक
संतोष तिवारी है। द्वितीय प्रस्तुति युवा नाट्य मंच के द्वारा राजीव अयाची
के निर्देशन में पंच परमेश्वर की प्रस्तुति होगी। समारोह के तृतीय दिवस 18
अक्टूबर 2024 को नट रंगभूमि थियेटर, मुंबई महाराष्ट्र द्वारा हास्य नाटक
मटन मसाला चिली चिकन का मंचन होगा जिसकी लेखक विभा रानी और निर्देशक मनीष
शिर्के है। समारोह के चतुर्थ और अंतिम दिवस 19 अक्टूबर 2024 को नाटक
सर्दियों का फिर वही मौसम का मंचन चेतना रंगसमूह, भोपाल द्वारा किया
जायेगा। इस नाटक के लेखक व निर्देशक आशीष श्रीवास्तव है। युवा नाट्य मंच के
अध्यक्ष राजीव अयाची ने बताया कि नाटकों का मंचन प्रत्येक दिवस शाम 7 बजे
से होगा, जिसमें दर्शकों का प्रवेश निशुल्क रखा गया है..
0 Comments