Header Ads Widget

आचार्य विद्यासागर अलंकरण समारोह.. भगवान सहस्त्रबाहु जयंती कलचुरी महासभा बैठक.. कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग ज्ञापन.. बाल विवाह मुक्त जिला बनाने प्रतियोगिताए, हटा में शैक्षिक संवाद.. नाट्य समारोह में मुंबई के नट रंगभूमि थियेटर की प्रस्तुति

आचार्य विद्यासागर अलंकरण समारोह संपन्न
दमोह। आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज ने अपने पूरे जीवन भर दीक्षा ,शिक्षा और चिकित्सा पर जोर दिया दीक्षा के माध्यम से उन्होंने भव्य आत्माओं का कल्याण किया और गृहस्थ लोगों के लिए उन्होंने शिक्षा और चिकित्सा पर जोर देते हुए शिक्षा के लिए प्रतिभास्थली एवं चिकित्सा हेतु भाग्योदय तीर्थ जैसे चिकित्सालय का निर्माण कराया। इसी से प्रेरणा लेकर  आचार्य विद्यासागर श्रावक कल्याण समिति ने इस वर्ष से शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्ति को विद्या शिक्षा रत्न पुरस्कार एवं चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्ति को विद्या चिकित्सा रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया। आचार्य विद्यासागर अलंकरण पुरस्कार रात्रि सिविल वार्ड भाई जी मंदिर में आयोजित भव्य आरती नृत्य गरबा प्रतियोगिता के पूर्व प्रदान किए गए।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश शासन के पशुपालन मंत्री लखन पटेल दमोह जिले के कलेक्टर सुधीर कोचर एवं दिगंबर जैन पंचायत के अध्यक्ष सुधीर सिंघई मैं पुरस्कार प्राप्त करने वाले दोनों महानुभावों को शाल श्रीफल और सम्मान पत्र भेंट कर सम्मानित किया विद्या रत्न पुरस्कार से विनय जैन शिक्षक को सम्मानित किया गया एवं विद्या चिकित्सा रत्न पुरस्कार डॉ रमेश बजाज को प्रदान किया गया उनका पुरस्कार उनके प्रतिनिधि संजीव शाकाहारी ने ग्रहण किया। आचार्य विद्यासागर श्रावक कल्याण समिति के सचिव सुनील वेजीटेरियन ने कार्यक्रम का संचालन किया।

भगवान सहस्त्रबाहु जयंती को लेकर कलचुरी महासभा की बैठक.. दमोह। भगवान सहस्त्रबाहु जयंती 08 नबंवर को लेकर जिला हैहय क्षत्रिय कलचुरी महासभा की जिला बैठक 17 अक्टूबर गुरूवार को जिला अध्यक्ष श्री राजा राय के निवास पर विद्या निकुंज पर सम्पन्न हुई। बैठक में जिला समिति एवं ब्लॉक समिति के साथ जिले भर के स्वजाति बंधु उपस्थित रहें। बैठक की अध्यक्षता का प्रस्ताव जवाहर राय पूर्व अध्यक्ष जी ने श्री शंकर राय पूर्व अध्यक्ष कलचुरी महासभा का रखा जिसका समर्थन कलचुरी महासभा के वरिष्ठ मोती लाल राय शिक्षक हटा ने किया एवं सभी उपस्थित स्वजाति बंधुओं ने किया। 

बैठक में निम्नलिखित प्रस्ताव रखे गए और निर्णय लिये गए जिसमें कौड़ल के पूर्व सरपंच राजू चौकसे एवं नारायण राय साईपुरा सरपंच, केएल चौकसे प्राचार्य ने प्रस्ताव रखा की एतिहासिक नगरी ग्राम कौड़ल जहां 11वीं शताब्दी का कलचुरी शिव मंदिर बना है वहां पर जिला जयंती 8 नवबंर को भगवन सहस़्त्रबाहु की कि जावें। जिसका समर्थन पूरे सदन ने ध्वनि मत से किया जिसकी तैयारियों को लेकर 21 अक्टूबर को 11 बजे राय चौराहे से जिले के सभी स्वजातीय बंधु कौड़ल तेन्दुखेड़ा के लिये रवाना होगे। साथ में श्री संजय राय पूर्व कलचुरी महासभा के अध्यक्ष ने बताया कि जटाशंकर धाम में सहस्त्रबाहु मंदिर के निर्माण में जो शासकीय जिला कोर्ट की रूकावट थी वह निरस्त कर दी गई है और मंदिर निर्माण की समिति बनाकर मंदिर के निर्माण के कार्य को गति प्रदान की जाएगी। जिसमें कलचुरी महासभा के अध्यक्ष ही राजा राय अध्यक्ष होगें व जिला ग्रामीण अध्यक्ष संजय राय होगें, जिला सचिव राजीव राय होगें जिसमें जिसमें सभी सदस्य पदैन होगें।
बैठक मे सर्व सहमति से कलचुरी रतन के लिये स्व. श्री ओमप्रकाश राय पूर्व विधायक, श्री शंकर लाल राय पूर्व कलचुरी महासभा अध्यक्ष, श्री जवाहर राय हटा पूर्व कलचुरी महासभा अध्यक्ष, प्राचार्य एससी राय पूर्व कलचुरी महासभा अध्यक्ष दमोह के नाम पर सहमति प्राप्त हुई। जिला ग्रामीण अध्यक्ष संजय राय ने समर्थन किया। जिला बैठक में उपस्थित नीरज जयसवाल ब्लॉक अध्यक्ष जबेरा, सुनील राय हटा ब्लॉक अध्यक्ष, गुड्डा राय, अरविंद हटा, पप्पू राय नोहटा, गोविंद राय कंचू, अभिषेक राय, पवन जादूगर पटेरा, मुलायम राय, सुनील राय रामरमा दमोह, अनमोल राय जबेरा, लालचंद राय, केएल राय, अमन चौकसे तेन्दुखेड़ा, राजकुमार राय राजू बमनपुरा, यशवंत चौकसे तेन्दुखेड़ा, चंद्रशेखर राय युवा अध्यक्ष, गौरव राय राजा, प्रेमशंकर नररू, संजीव बंटी राय, पप्पू राय बस सर्विस, सोनू राय, नीलेश राय कौराशा, आशीष राय, राकेश राय, ओजस्वी राय, गोविंद प्रसाद राय इंजीनियर हटा, माधव प्रसाद राय नगर पालिका हटा, रामकुमार राय हटा, धर्मेन्द्र राय बेबाक, संजू बंटी राय जबलपुर नाका आदि प्रमुख लोग बैठक में उपस्थिति रहें। बैठक का सफल संचालन जिला सचिव सजीव राय सावजी ने किया एवं आभार मनोज राय चिरौला ने माना।

जिला कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग ने महामहिम के नाम ज्ञापन सौंपा.. दमोह। जिला अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष रियाज खान द्वारा समस्त कांग्रेस जनों के साथ म.प्र. अल्प संख्यक विभाग के अध्यक्ष शेख अलीम खान एवं कांग्रेस जिलाध्यक्ष रतनचंद जैन के निर्देशानुसार उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद जिले के साधू सतियानंद सरस्वती एवं उनके साथियों द्वारा नवी. हजरत मोहम्मद सल्लाह अलैह वसल्लभ की शान में गुस्ताखी करने एवं साम्प्रदायिक सद्भाव विगाड़ने को लेकर महामहिम राष्ट्रपति महोदय को कलेक्टर के माध्यम से ज्ञापन सौंपकर उचित कार्यवाही भी मांग की गई।

इस अवसर पर पूर्व विधायक अजय टंडन ने देश में राजनैतिक स्वार्थ वस आपसी सद्भाव विगाडने वालो के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने का महामहिम से निवेदन किया एवं अन्य पदाधिकारियों ने भी अपनी बात रखते हुए साम्प्रदायिक ताकतो को शासन प्रशासन द्वारा नियंत्रित करने का आवहान किया। इस अवसर पर अल्प संख्यक विभाग के अध्यक्ष रियाज खान, संजय चौरसिया, वीरेन्द्र ठाकुर, भूपेन्द्र आजमानी, जीमल खान, अमित बुधौलिया, अजय जाटव, अमित नामदेव, अनुज ठाकुर, शहीद खान, राकेश वर्मा, हुसैन खान पटेरा, शहीद खान पप्पू, अनुज ठाकुर, राकेश राय, उवैद गौर, साविर पप्पू आदि की उपस्थिति रहीं।

बाल विवाह मुक्त जिला बनाने रंगोली, चित्रकला, मेहदी, भाषण प्रतियोगिता.. दमोह। संकल्प समाजसेवी संस्था दमोह द्वारा एक्सिस टू जस्टिस परियोजना-03 के तहत स्थानीय शासकीय महात्मा ज्योतिबा फुले सीएम राईज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दमोह में बाल अधिकारों के संरक्षण एवं दमोह जिले को बाल विवाह मुक्त बनाने हेतु स्कूली बच्चों के बीच यादगार रंगोली, चित्र कला, मेहंदी एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष मंजू राय, जिला पंचायत सदस्य रजनी ठाकुर, प्राचार्य आरपी कुर्मी, एकता विश्वकर्मा, एडवोकेट वैभव नायक, मनीष सोनी मौजूद रहे। कार्यक्रम में नीता मिश्रा, खुशबू तिवारी, नीता श्रीवास्तव ने निर्णायक की भूमिका निभाई। इस संबंध में एक्सिस टू जस्टिस परियोजना के जिला समन्वयक देवेंद्र दुबे ने संस्था एवं परियोजना के कार्यो के बारे मे विस्तार से जानकारी देते हुये बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रथम, द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को संस्था की ओर से मंच से पुरस्कृत किया गया।  साथ ही संकल्प समाजसेवी संस्था द्वारा एक से 18 अक्टूबर 2024 तक चलाए गये सघन अभियान का जिला स्तर पर समापन किया गया।

इस मौके पर बालिका प्रत्याशा शर्मा को संस्था की ओर से श्रीराम चरित मानस ग्रंथ भी भेट किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक संजय खरे व्दारा किया गया। कार्यक्रम मे कार्यकर्ता सुजात खान, आशीष नामदेव, शिक्षक मुकेश विश्वकर्मा नीतेश डिम्हा, सीमा डिम्हा, रेखा, राकेश शर्मा, मुग्धा, प्रतिभा, प्रशांत जैन आदि की भूमिका सराहनीय रही। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन कार्यकर्ता सुजात खान द्वारा किया गया।

राष्ट्रीय नाट्य समारोह के तीसरे दिन मुंबई के नट रंगभूमि थियेटर ने दी प्रस्तुति.. दमोह। नगर के मानस भवन सभागार में संस्कृति मंत्रालय भोपाल के सहयोग से युवा नाट्य मंच दमोह द्वारा आयोजित किए जा रहे 20 वे राष्ट्रीय नाट्य समरोह के तीसरे दिन मुंबई के नट रंगभूमि थियेटर द्वारा हास्य नाटक मटन मसाला चिकन चिली की प्रस्तुति दी गई। सास बहु के रिश्ते की मिठास और मीठी नोंकझोंक को दिखाती इस कहानी में दर्शकों को हास्य का तड़का मिला और नाटक के दौरान दर्शक ठहाके लगाते नजर आए। वहीं नाटक हास्य और मनोरंजन के साथ महिला शिक्षा, बेटी बचाओ, दहेज सहित देश में बहू और बेटियों को लेकर अलग अलग मापदंडों को भी बखूबी दिखाती है।
मुख्यतः मराठी पृष्ठभूमि से जुड़े इस नाटक की लेखिका रानी है जिन्होंने महिलाओं से जुड़े इस नाटक में महिलाओं का पक्ष, उनके जीवन का नजरिया और उनकी बातों को बखूबी दिखाया है। निर्देशक के रूप में मनीष शिर्के ने महिला प्रधान नाटक होने के बावजूद उसकी आत्मा से कोई समझौता नहीं किया और साथ ही साथ नाटक में नवाचार को भी मौका दिया है। नाटक ना सिर्फ दर्शकों को हंसाता है बल्कि सोचने पर भी मजबूर कर देता है। अभिनय पक्ष की बात करें तो पूरा नाटक दो  महिला पात्रों पर केंद्रित है और उनके द्वारा ही सास और बहु की भूमिका को अलग अलग समय पर निभाया गया है। अभिनय की दृष्टि से दोनों ही पात्र रेशमा आटे और सीमा बाडे मजबूत नजर आए और संवादों से हास्य को पैदा करने ने सफल रहे।
आज भोपाल की प्रस्तुति के साथ होगा समापन.. 4 दिवसीय नाट्य समारोह के अंतिम दिवस आज शनिवार को भोपाल के चेतना रंग समूह द्वारा रोमांटिक कॉमेडी सर्दियों की फिर वही रात का मंचन किया जाएगा और नाट्य समारोह का समापन होगा। 
शैक्षिक संवाद की आवश्यकता को समझें: प्राचार्य मिश्रा.. दमोह। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान हटा में जनशिक्षा केंद्रों पर आयोजित होने वाले शैक्षिक संवाद के लिए जिले के सभी जन शिक्षकों और एक एक सह सहजकर्ता का एक दिवसीय उन्मुखीकरण किया गया जिसमे प्राचार्य एस के मिश्रा ने शैक्षिक संवाद के विषयों पर चर्चा करते हुए उनके महत्व और उपयोगिता पर प्रकाश डाला साथ ही जन शिक्षा केंद्र पर आयोजित प्रशिक्षण के दौरान शिक्षकों की सहभागिता सुनिश्चित करने को कहा। 
प्रशिक्षण प्रभारी एके सिंह ने जनशिक्षकों से कहा कि आप जब जन शिक्षा केंद्र पर शैक्षिक संवाद आयोजित करें तो प्रदर्शन के माध्यम से कठिन अवधारणाओं को जरूर स्पष्ट। जिला न्यास प्रभारी आर पी विश्वकर्मा ने शैक्षिक संवाद की आवश्यकता को स्पष्ट करते हुए इसको सुचारू रूप से संचालित करने को कहा।प्रशिक्षण दो कक्षों में आयोजित किया गया जिसमे राज्य से प्रशिक्षित ए के सिंह, माधव पटेल, पीपल संस्था के डिविजन प्रभारी धर्मेंद्र मिश्रा ने प्रशिक्षण प्रदान किया। प्रशिक्षण में डाइट व्याख्याता विजयबहादुर सिंह मास्टर ट्रेनर दिनेश प्यासी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments