दो गांवों में सामुदायिक भवनों की रखी आधारशिला
दमोह। संस्कृति, पर्यटन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग
राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेन्द्र सिंह लोधी विधानसभा क्षेत्र
जबेरा की तहसील तेंदूखेड़ा अंतर्गत ग्राम हिनौती में 15 लाख रुपए एवं
ग्राम झरौली में 25 लाख रुपए की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवनों का
भूमि पूजन कर आधार शिला रखी। इस अवसर पर श्री लोधी ने कहा सैलवाड़ा ग्राम पंचायत हिनौती ग्राम
में 15 लाख रुपए और ग्राम झरौली में 25 लाख रुपए की राशि से सामुदायिक भवन
स्वीकृत हुए है, गांव के लोग बड़े प्रसन्न है, कि इतने छोटे गांव में
सामुदायिक भवन देने का काम सरकार ने किया है।
इसके पहले सैलवाड़ा में 25
लाख की राशि से सामुदायिक भवन बनके तैयार हो रहा है। उन्होंने कहा इस ग्राम
पंचायत में दो गांव है, जिसमें सैलवाड़ा में भी सामुदायिक भवन बनवा दिया
गया है, और यह हिनौती और झरौली गांव में भी सामुदायिक भवन बनने जा रहा है,
यह एक बहुत अच्छी शुरुआत है। उन्होंने कहा गांव के लोगों को लाडली बहना
योजना योजना का लाभ भी मिल रहा है। किसान भाईयों को किसान सम्मान निधि भी
मिल रही। गरीब वर्ग के लोगों को नए मकानों का भी नया सर्वे हो गया है। जिन
लोगों के नाम छूट गए थे उन सब के नाम जुड़वा दिए गए हैं।
उन्होंने कहा हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और प्रदेश के
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी वाटरशेड के माध्यम से गांव-गांव में जल
संरक्षण का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा ताल तलैया तालाब गर्मी आते ही
सूखने लगते हैं जल संवर्धन का कार्य चलाया जाए और ग्रामीणों को पानी की
समस्या ना हो इसके लिए वाटर शेड के माध्यम से कार्य किये जा रहे हैं। राज्य मंत्री श्री धर्मेंद्र सिंह ने ग्राम हिनौती, सेलवाड़ा,
झरौली और आसपास के ग्रामों से आए ग्रामीण जनों की समस्याओं को सुना और उनके
निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
वाटरशेड कार्यक्रम के माध्यम से जल संरक्षण का कार्य किया जाये-राज्य मंत्री श्री धर्मेंद्र सिंह.. दमोह।
संस्कृति, पर्यटन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग राज्यमंत्री (स्वतंत्र
प्रभार) धर्मेन्द्र सिंह लोधी ने तेंदूखेड़ा ब्लाक के अनेक ग्रामा पंचायतो
में बाटरषेड महोत्सव एवं सामुदायिक भवनो की अधार षिला रखी। सबसे पहले ग्राम
पंचायत पिडरई पांजीं बाटरषेड महोत्सव के दौरान श्री लोधी ने कहां कि देश
के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प है, कि हर गांव में वाटरशेड
कार्यक्रम के माध्यम से जल संरक्षण का कार्य किया जाये। हम देखते हैं, कि
गर्मी आती है, ताल, तलैया, तालाब ये सब सूख जाते हैं, और गर्मी में पानी की
बड़ी समस्या लोगों को होने लगती है। इन समस्याओं से निपटने के लिए
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में और हमारे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन
यादव के मार्गदर्शन में जल संवर्धन अभियान जिसको अभी मुख्यमंत्री ने नाम
दिया है, जल गंगा संवर्धन अभियान। इस अभियान के अंतर्गत ये वाटर शेड के काम
विभिन्न पंचायतों में होंगे। श्री सिंह ने कहा वाटरशेड से संबंधित
कार्यक्रम यहाँ पर रखा गया है और आपको बताना चाहता हूँ, की ब्लॉक की 10
पंचायतों तेजगढ़, हर्रई, सिंगौरगढ़, जामुनखेड़ा, रामखेड़ा, अजीतपुर, सैलवाड़ा,
बम्होरी, पांजी, झरौली, खमरिया कलॉ पंचायत का चयन किया गया है, जिसमें
पिंडरई पांजी भी शामिल है, जो बड़ी पंचायत है। इसमें 25 लाख तक के काम सरकार
के द्वारा कराए जाएगें छोटी पंचायत है, उनमें 10 लाख से शुरू होकर 15 लाख
रुपए, कहीं 20 लाख रुपए के वाटर शेड के माध्यम से शुरू करेंगे। उन्होंने
कहा अब क्षेत्र के हर खेतो में सिचाई का पानी पहॅुचाने की दिशा में कार्य
करने का संकल्प है, केन-बेतवा परियोजना 40 लाख करोड़ की है। मुख्यमंत्री डॉ.
मोहन यादव जी से केन-बेतवा परियोजना को ब्यारमा नदी से जोड़ने की बात रखी
गई थी, वह पूरी हुई, इसके लिए अब ब्यारमा नदी पर घटेरा के समीप डेम बनेगा
वहॉ से पाइप लाइन के माध्यम से क्षेत्र के खेतों मे पानी पहॅुचेगा। इस अवसर
पर राज्यमंत्री श्री लोधी ने वाटर शेड जागरूकता रथ को हरी झडी दिखा कर
रवाना किया। राज्य मंत्री ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी साथ ही निराकरण
करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए।
असाटी महिला मंडल समिति द्वारा सुंदरकांड पाठ का आयोजन.. दमोह।
वैशाख माह के पवन पर्व पर शहर के असाटी वार्ड नंबर एक संस्कार भवन में
असाटी महिला मंडल समिति द्वारा सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया जिसमें
कार्यक्रम का शुभारंभ राम दरबार की पूजा करके किया गया समस्त पदाधिकारी गण
संरक्षक मंडल मार्गदर्शक मंडल के सभी सदस्यों के साथ-साथ समाज की अधिक
संख्या में बहनों की भरपूर उपस्थित रही सभी बहनों ने मिलकर पूरे उत्साह के
साथ कार्यक्रम को भव्यता प्रदान की इसके बाद सामूहिक आरती के साथ सभी ने
मधुर भजनों का आनंद लिया वही आयोजक महिला मंडल समिति द्वारा समाज के सभी
बहनों को स्वल्पाहार प्रसाद वितरित कर जलपान कर कार्यक्रम का सफल समापन
किया।
0 Comments