चंद्रनगर के पास भीषण सड़क हादसे में 8 की मौत !
छतरपुर। पन्ना रोड पर चंद्र नगर के पास सोमवार दोपहर हुए भीषण सड़क हादसे में 8 लोगों की जान चले जाने का दुखद घटनाक्रम सामने आया है। मृतकों में तीन पुरुष, 3 बच्चे एवं दो महिलाएं शामिल बताई जा रही है। बमीठा थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। स्पीड अधिक होने से स्कॉर्पियो गाड़ी तीनो बाइकों को टक्कर मारते हुए सड़क किनारे खाई में जाकर पलट गई।बताया जा रहा है कि सोमवार दोपहर करीब 1 बजे पन्ना तरफ से आ रही स्कॉर्पियो गाड़ी के सामने अचानक सड़क पर तीन बाइको पर सवार लोग आ गए। जिससे स्कॉर्पियो गाड़ी के चालक को गाड़ी पर नियंत्रण करने तथा ब्रेक लगाने का भी मौका नहीं मिला अचानक पलक झपकते ही घटनाक्रम में स्कॉर्पियो गाड़ी बाइक सवारों को टक्कर मारते हुए अनियंत्रित हो गई।
छतरपुर जिले के बमीठा थाना अंतर्गत चंद्रनगर के पास पन्ना रोड पर जखीरा टेक मंदिर के पास भीषण सड़क दुर्घटना की खबर लगते ही हड़कंप के हालात बनते देर नही लगी और मौके पर राहगीर वाहन चालकों की भीड़ लग गई। बाद में 100 डायल और 108 मौके पर पहुची तथा सड़क पर लहूलुहान पड़े बाइक सवारों को उठाकर अस्पताल ले जाया गया। लेकिन तब तक 8 घायलों की मौत हो चुकी थी।
बमीठा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचे जांच कार्रवाई करते हुए सड़क पर दुर्घटनाग्रस्त पड़ी बाईको तथा स्कॉर्पियो को कब्जे में ले लिया है। बताया जा रहा है कि बाइक चालक यदि हेलमेट लगाए होते तो शायद उनके सिर फटने की वजह से इतनी बड़ी है दुर्घटना नहीं होती। वही घटना के संदर्भ में विस्तृत से जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।
0 Comments