Header Ads Widget

विद्या भारती सरस्वती शिशु मंदिर में संस्कृति महोत्सव प्रतियोगिता.. एक्सीलेंस स्कूल में राष्ट्रीय कला उत्सव प्रतियोगिता.. जेपीबी स्कूल में सिद्ध गणेश, माटी के गणेश.. ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दिन क्वालीफाई मुकाबले..

 जिला स्तरीय संस्कृति महोत्सव प्रतियोगिता सम्पन्न

दमोह विद्या भारती सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डॉ कानेटकर भवन दमोह में दो दिवसीय जिला स्तरीय संस्कृति महोत्सव प्रतियोगिता आयोजित हुई। यह प्रतियोगिता दिनांक 23.8.2025 एवं 24.8.2025 को आयोजित की गई। संस्कृति महोत्सव में उद्घाटन में मुख्य अतिथि आशुतोष गुप्ता नायब तहसीलदार दमोह, अध्यक्षता रमेश व्यास हिन्नाई उमरी प्राचार्य, विशिष्ट अतिथि जिला सचिव लालजीराम पटेल, विद्यालय के व्यवस्थापक डॉ गौरीशंकर सोनी, संस्कृति महोत्सव जिला संयोजक भगवती प्रसाद दुबे मंचासीन रहें।
इस प्रतियोगिता में जिला से बांदकपुर, तेजगढ़, तेंदूखेड़ा, जबेरा, पथरिया, हटा, बटियागढ़, विद्या विहार केशव नगर, मुख्य विद्यालय दमोह, कानेटकर भवन दमोह लगभग 330 भैया बहिनों ने प्रतियोगिता में सम्मिलित हुए। संस्कृति महोत्सव में एकल भजन एवं व्यक्ति गीत - डॉ प्रेमलता नीलम एवं सुश्री कीर्ति बर्मन, कथा कथन, भाषण, पत्र वाचन, निबंध लेखन - संजय पाठक एवं अखिलेश ठाकुर, रंगोली - श्रीमती भावना दुबे एवं श्रीमती मनोरमा रतले, मूर्तिकला एवं चित्रकला  विजय सोनी,  देव कृष्ण एवं राजेश सेन, गीता पाठ - चरणदास तिवारी, पंकज पांडेय, प्रश्न मंच- विवेक मोदी, प्रथमाक्षरी - संदीप तिवारी, बृजेश व्यास, श्रवण उपाध्याय, स्वरचित कविता श्रीमती कुसुम खरे, वंदे मातरम- चंद्रकांत, कु. श्रद्धा दीदी, सरस्वती वंदना- श्रीमती विभा पलनीटकर, श्रीमती कल्याणी अठया निर्णायक के रूप में अहम भूमिका रहीं।
 संस्कृति और कला ही है, समाज का वास्तविक विकास करता है। समापन सत्र में मुख्य अतिथि  विवेक शैण्डेय मध्य क्षेत्र के मंत्री, गौरव पटेल, समिति सदस्य नरोत्तम चौरसिया मंचासीन रहें। संचालन श्रीमती सुमन सोनी ने, अतिथि स्वागत केशव दुबे ने किया। विद्यालय के प्राचार्य ऋषभ कुमार जैन, मुख्य विद्यालय प्राचार्य राजीव तिवारी, विद्या विहार प्राचार्या डॉ स्वप्ना तिवारी, राकेश गौतम, विजय जैन, सुधीर सप्रे, भैया बहिन, अभिभावक बंधु , एवं गणमान्य नागरिकों की गरिमामय उपस्थिति रहीं।
एक्सीलेंस स्कूल में राष्ट्रीय कला उत्सव प्रतियोगिता का आयोजन.. दमोह। शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय दमोह में राष्ट्रीय कला उत्सव प्रतियोगिता का जिला  लेबल आयोजन  किया गया। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी जीपी पटेल ने बताया कि दमोह जिले के 6  विकासखंडों के 73  छात्र-छात्राओं ने भाग लिया राष्ट्रीय कला उत्सव प्रतियोगिता का आयोजन केंद्र सरकार के द्वार छत्रों में कला के संवर्धन और विकास के लिए किया जाता है. इस की 12 विधाओं में चुने हुए  प्रतिभागियों को  संभागीय  प्रतियोगिता में सम्मिलित होने का अवसर मिलता है..
दमोह जिले  के चयनित प्रतिभागी.. 1 शास्त्रीय  गायन - पल्लवी सिंह शासकी उत्कृष्ट विद्यालय दमोह 2. समूह गायन -गरिमा उपाध्याय ,राजसी पटेरिया, जानवी साहू, आराध्या राजपूत सांदीपनि विद्यालय हटा 3 वादन  स्वर .आराध्या कांत बर्मन सांदीपनि विद्यालय दमोह 4. तबला वादन -लक्ष्मण अग्रवाल, सांदीपनि विद्यालय दमोह  5 समूह वादन - संजय गौंड, अरेन्द्र सिंह लोधी शासकीय उत्कृष्टता तेंदूखेड़ा 6 .शास्त्रीय नृत्य  अंजलि अहिरवार स सरदार पटेल विद्यालय दमोह 7.ग्रुप डांस- सोनिया महक, क्रांति, भूमिका संदीपनी विद्यालय दमोह 8 कहानी- हिमांशु तिवारी गोपाल सिंह ठाकुर सरदार पटेल उमावि दमोह9 नाटिका -राधिका देवी ,पटेल दीक्षा पटेल, सुहानी पटेल , शा.कन्या यू मा वि पथरिया 10 चित्र कला  - मनोज पटेल शासकी उत्कृष्ट विद्यालय दमोह11 मूर्ति कला  कशिक शासकी हाई स्कूल कुंडलपुर 12  खेल खिलोने - सत्यम चौबे राजकीय उत्कृष्ट विद्यालय दमोह 
निर्नायक  श्री धीरेंद्र पाराशर ,श्री नंदराम तिवारी ,श्री राजाराम श्रीवास्तव, श्री  चित्तर सिंह ठाकुर ,श्री प्रशांत खरे ,श्री एम के खरे ,श्रीमती रश्मी वर्मा श्री रामस्वरूप चौरसिया  रहे विविध विकासखण्डों के मार्गदर्शी शिक्षक श्री मुकेश श्रीवास्तव श्री कमलेश सेन श्री संजय कुमार दुबे श्री मनीष नेमा श्री नन्हे  भाई अहिरवार, श्री एस एल  अहिरवार , श्री लखन लाल अहिरवार श्री बहादुर सिंह ठाकुर श्री ओंकार तिवारी, श्री अविनाश जॉन, श्रीमती रूपा तिवारी, निधि मिश्रा, सिंधु राजपूत श्रीमती  शैली सिंघई ,श्रीमती ,सविता वस्त्रा, निशु नागोत्रा, सोनिया खरे की उपस्थिति रही. विद्यार्थियों को श्री आर.पी पटेल,  श्री आलोक सोनवलकर प्रचार्य संगीतकर श्री  धीरेन्द्र पाराशर द्वारा सम्बोधित किया गया और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना दी श्री शैलेन्द्र असाती मोहन राय श्री रमेश आठ्या, श्री एसके नेमा जिला शिक्षा कार्यालय के अधिकारियो द्वारा बधाईयां दी गई। 
मप्र जन अभियान परिषद की अनोखी पहल – “सिद्ध गणेश, माटी के गणेश”.. दमोह। मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के तत्वावधान में “घर-घर गणेश, हर घर गणेश विराजे माटी गणेश” थीम पर आज एक विशेष कार्यशाला का आयोजन दमोह केयर फाउन्डेशन समीति के सहयोग से शासकीय जेपीबी कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दमोह किया गया।इस कार्यशाला में बच्चों को मिट्टी से गणेश प्रतिमा बनाने की प्रशिक्षण एवं तकनीक सिखाई गई। प्रशिक्षण का मार्गदर्शन कुमारी डॉली कटहरे  जो मास्टर ट्रेनर हैं, ने दिया। उन्होंने बच्चों को भगवान श्री गणेश जी की प्रतिमा बनाने की सरल और सहज विधि बताई।
कार्यक्रम में जन अभियान परिषद से आदरणीय श्रीमती वंदना जैन, श्रीमती नर्मदा सिंह सहयोगी सदस्य के रूप प्रतिमा सिंह की गरिमामयी उपस्थिति रही। विद्यालय परिवार की ओर से प्राचार्य आदरणीय श्री डी. के. मिश्रा सहित एवं विद्यालय से बिशेष सहयोग शिक्षक शरद मिश्रा एवं संपूर्ण स्टाफ और विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। बच्चों ने अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन कर पर्यावरण-संरक्षण और परंपरा से जुड़ाव का संदेश दिया।
ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दिन क्वालीफाई मुकाबले.. दमोह।जिमनेजियम हॉल मे चल रहे ओपन बैडमिंटन टूनामेंट मे आज के मुख्य अतिथि सुधीर कोचर, कलेक्टर दमोह  ने पधारकर कार्यक्रम की गरिमा बड़ाई एवं खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
आज सिंगल्स एवं डबल्स के क़्वालिफाई मैच चल रहे, इस के बाद कल से दूसरे राउंड के मैच होंगे, दूसरे राउंड मे विजयी टीम क़्वाटर फाईनल मे जायेगी। आयोजन टीम ने कलेक्टर सर का पौधा देकर स्वागत व सम्मान किया वही कलेक्टर सर ने आयोजन टीम को, सफल आयोजन के लिये बधाई प्रेषित की।

Post a Comment

0 Comments