Header Ads Widget

बोर्ड टॉपर स्टूडेंट को पढ़ाई के लिए मोबाइल भेंट.. मूक अभिनय चित्रकला प्रशिक्षण कार्यशाला.. बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन, PG कालेज में विधिक जागरूकता कार्यक्रम.. अग्रसेन जयंती तैयारी बैठक.. कुण्डलपुर में श्री सिद्ध चक्र विधान, हटा में विधान समापन पर हवन..

पूर्व जनपद सदस्य सचिन मोदी ने बोर्ड टॉपर स्टूडेंट को पढ़ाई के लिए मोबाइल भेंट किया.. दमोह। जबेरा जनपद क्षेत्र की ग्राम चंडी चोपरा निवासी पूर्व जनपद सदस्य समाजसेवी सचिन मोदी को सोशल मीडिया के माध्यम से इनको जानकारी मिली कि जबेरा जनपद क्षेत्र के ग्राम हरदुआ सुमेर सिंह मैं आदिवासी समाज का एक हॉनर बच्चा है जो दसवीं में टॉपर है अभी वर्तमान में 12वीं की पढ़ाई कर रहा है मोबाइल की वजह से उसकी पढ़ाई में दिक्कत हो रही है रूपेश आदिवासी पिता मर्दन सिंग जिनकी अपने बच्चों को पढ़ने के लिए हार्दिक स्थिति ठीक नहीं है रूपेश एवं उनके पिता का जीवन यापन जंगल की सूखी लकड़ी चुनकर गांव में बेचकर 12 की पढ़ाई हाई स्कूल चंडी चोपरा कर रहा है सोशल मीडिया से जेसे ही जानकारी पूर्व जनपद सदस्य सचिन मोदी को मिली तुरंत उन्होंने बाहर होने के बाद भी फोन पर संपर्क किया..

और उसके लिए सचिन मोदी के पिताजी डॉ कोमलचंद जैन ने मोबाइल रूपेश आदिवासी को भेंट किया एवं उसके उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा बेटा कभी भी कोई भी जरूरत हो अवश्य बताना जाएगा उनके कार्य की सराहना पूरे क्षेत्र में की जा रही है इसमें मुख्य रूप से राजकुमार जैन बांदकपुर जयकुमार जैन गुड्डा घटेरा मनोहर शर्मा वरिष्ठ पत्रकार विनोद राय रोहित जैन रिंकू बनवार  राघवेंद्र सिंह ऋषि भैया प्रदीप जैन निराला सगरा पुष्पेंद्र सिंह पत्रकार नीरज सोनी घटेरा महेंद्र यादव आसाराम अहीरवाल जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि जितेंद्र सिंघई अमित सोनी अक्षय मोदी सुरेंद्र राजपूत पंकज सोनी कल्याण विश्वाससिद्धांत मोदी एवं सभी क्षेत्रवासियों में इनकी जन सेवा की सराहना की जा रही है।
मूक अभिनय एवं चित्रकला की प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन.. दमोह। सांस्कृतिक स्त्रोत एवं प्रशिक्षण केंद्र नई दिल्ली (संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार) द्वारा दमोह जिला की पटेरा तहसील में जमुनिया मॉडल स्कूल में मूक अभिनय एवं चित्रकला की प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमे 130 बच्चों नें सहभागिता की।
अंतिम दिवस में सीसीआरटी क्षेत्राधिकारी श्री देवनारायण रजक जी एवं श्रीं त्रिपाल सिंह लोधी जी ने उपस्थित होकर बच्चों का मनोबल बढ़ाया और बतलाया कि ग्रामीण क्षेत्रों बच्चों को शिक्षा कों कैसे संस्कृति से जोड़नें के लिए भारत सरकार लगातार इस प्रकार की गतिविधियां ग्रामीण अंचलों के शासकीय बिद्यालयों में कर रहे हैं जिसमें भरतनाट्यम कथक चित्रकला मिट्टी के खिलौने बनाना जिलदसाजी मूक अभिनय एवं अभिनय गतिविधियां शामिल है। प्रशिक्षक के रूप में मुक्ति कला मंच के अखिलेश गोस्वामी वैशाली ताम्रकार और कृष्णा तिवारी की उपस्थिति रही है।
शासकीय महाविद्यालय में विधिक जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न.. दमोह प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस ज्ञानचंद श्रीवास्तव शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, दमोह (म.प्र.) में आज विधिक सहायता केंद्र के तत्वावधान में विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं प्रवक्ता  के रूप में पधारे जिला न्यायाधीश श्री जितेंद्र नारायण सिंह चतुर्थ जिला न्यायाधीश ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए विभिन्न प्रकार के अपराधों, साइबर सुरक्षा, पॉक्सो एक्ट, नशीले पदार्थों के दुष्परिणाम, सड़क सुरक्षा तथा हेलमेट के अनिवार्य प्रयोग आदि विषयों पर महत्वपूर्ण जानकारी एन एस एस एवं एनसीसी सहित महाविद्यालय के 100 से भी अधिक विद्यार्थियों को प्रदान की।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक को अपने अधिकारों और कर्तव्यों की जानकारी होना आवश्यक है। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. पी. के. जैन एवं कार्यक्रम के प्रभारी डॉ. जी. पी. अहिरवार रहे तथा मंच संचालन का दायित्व डॉ. मंगल सिंह ने किया। इस अवसर पर एन. एस. एस. जिला संगठक डॉ. जितेंद्र कुमार चौधरी, एनसीसी अधिकारी डॉ. के. एस. बामनिया, तथा इको क्लब प्रभारी डॉ. मीरा माधुरी महंत विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापकों डॉ. एन. आर. सुमन, डॉ. आर. के. व्यास, डॉ संध्या पिंपलपुरे, डॉ. एन. पदमा कुमार, श्रीमती नाज़नीन बेगम, श्रीमती दुर्गा अहिरवार तथा डॉ ऋषिभा दीक्षित की उल्लेखनीय उपस्थिति रही।
अग्रसेन जयंती की तैयारी को लेकर महिला महासभा की बैठक.. दमोह। मध्य प्रदेश अग्रवाल महिला महासभा दमोह की मासिक बैठक का आयोजन किया गया इस आयोजन का प्रयोजन अग्रसेन जयंती पर होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करना था बैठक अग्रवाल धर्मशाला दमोह में आयोजित की गई इसमें सभी सदस्यों ने अपने-अपने विचार रखें यह निर्णय लिया गया कि की विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता आयोजित करना है शोभायात्रा में अग्रवाल समाज का भव्य जुलूस निकालना है यह बैठक हर माह होती है..
प्रति वर्ष होने वाले गरबा कार्यक्रम इस वर्ष नवरात्रि की तृतीय तिथि पर होना गरबा की प्रैक्टिस पितृपक्ष से चालू हो रही है सभी अग्र वाल समाज की महिलाओं से निवेदन है अधिक संख्या में शामिल हो मध्य प्रदेश महिला महासभा की उपाध्यक्ष श्रीमती रमा अग्रवाल के निर्देशन में संपन्न हुई इस बैठक में संभागीय उपाध्यक्ष रीतू अग्रवाल नगर अध्यक्ष अंजलि जिला महामंत्री सुमित्रा सचिव मंजू सहसचिव वंदना सांस्कृतिक मंत्री अर्चना मंत्री ज्योति मीडिया प्रभारी निशा रिद्धि शाशि शैली मंजू दिशा प्रतिभा राखी सोनिका खुशबू महिमा शैल प्रतिभा मेडम गरिमा अनुषा मंजूला राखी द्वारा बैठक की व्यवस्था की गई आदि की  उपस्थिति रही।
 बैडमिंटन टूर्नामेंट 2025 का भव्य आयोजन..
दमोह। जिम्नेशियम हाल, एक्सीलेंस ग्राउंड दमोह में ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट 2025 का आयोजन दिनांक 23 अगस्त 2025, शनिवार, सायं 4:00 बजे से प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री सिद्धार्थ मलैया, संरक्षक, मिशन ग्रीन
विशिष्ट अतिथि सुधीर कोचर, कलेक्टर रहे। अध्यक्षता प्रबंधक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, शाखा अभाना ने की।

इस टूर्नामेंट में कुल 32 सिंगल्स एवं 32 डबल्स टीमें भाग ले रही हैं। विजेता एवं उपविजेता टीमों को आकर्षक ट्रॉफी एवं नगद पुरस्कार (Prize Money) से सम्मानित किया जाएगा। समस्त खेलप्रेमी बंधुओं एवं मीडिया प्रतिनिधियों से विनम्र आग्रह है कि आप सादर पधारकर प्रतिभागियों एवं आयोजकों का उत्साहवर्धन करें।

कुण्डलपुर में श्री सिद्ध चक्र महामंडल विधान का भव्य आयोजन.. डमोह ।पूज्य बड़े बाबा की अतिशय नगरी कुण्डलपुर में बड़े बाबा मंदिर प्रांगण में श्री सिद्ध चक्र महामंडल विधान एवं विश्वशांति महायज्ञ का भव्य आयोजन 21 से 25 अगस्त 2025 तक आयोजित है ।
विधान के पुन्यार्जक परिवार समाधिस्थ परम पूज्य निर्यापक श्रमण श्री 108 प्रशांतसागर जी के गृहस्थ अवस्था के परिवारजन चौधरी शांतिलाल जी, सुरेंद्रकुमार कमल कुमार ,मुन्नालाल, विनोद कुमार, जैन चौधरी परिवार कमल स्टोर्स गोटेगांव श्रीधाम। विधानाचार्य एवं संगीतकार श्री शुभम शास्त्री जबलपुर, श्री अभिषेक भैयाजी हैदराबाद के कुशल निर्देशन में भक्तगण भक्तिभाव के साथ प्रतिदिन सिद्धो की आराधना कर पुण्य का संचय कर रहे हैं। कुण्डलपुर क्षेत्र कमेटी का निरंतर सहयोग प्राप्त हो रहा है।
 
मंदिर के शताब्दी महोत्सव पर स्वर्ण कलश से हुआ श्री जी का महामस्ताभिषेक..दमोह। हटा के श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन त्रिमूर्ति मंदिर के सौ वर्ष पूर्ण होने पर एक सप्ताह से चल रहे धार्मिक अनुष्ठान का आज पूजन हवन के साथ समापन हुआ। मंदिर जी के सौ वर्ष पूर्ण होने पर बड़ी संख्या में भक्त श्रृद्धालु मंदिर पहुंचे जहां संगीतमय अभिषेक शांतिधारा पूजन हुआ।
ब्रम्हचारी संजय भैया मुरैना के मार्गदर्शन में आचार्य श्री विद्यासागर जी एवं नवाचार्य श्री समय सागर जी महाराज की संगीतमय पूजन में श्रद्धालुओं ने हिस्सेदारी दर्ज कराई। म्ंदिर जी के सौ वर्ष पूर्ण होने पर मूल नायक श्री पार्श्वनाथ भगवान का स्वर्ण कलश से अभिषेक किया गया। शताब्दी वर्ष पूर्ण होने पर भक्तों के द्वारा बधाई नृत्य के साथ बुन्देली लोककलाओं पर आधारित नृत्य भी किये। हवन में आहूतियां दी गई।
इसी अवसर पर श्रीजी की भव्य शोभायात्रा नगर के मुख्यमार्गो से निकाली गई, जिसमें सभी पीताम्बर वस्त्र धारण करके श्रीजी के साथ गाजे बाजे नृत्य करते हुए चल रहे थे। जगह जगह रंगोली सजाई गई। 

मंगल गान हुए, श्रीजी की आरती उतारी गई। इसके उपरांत सौधर्म परिवार के द्वारा वात्सल भोज का आयोजन किया गया।

Post a Comment

0 Comments