आयुर्वेद और ज्योतिष के बीच गहरा संबंध- श्री भगवान वेदांताचार्य.. दमोह।
अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी की विविध शिक्षा विभागों के अंतर्गत दमोह का गौरव
बन कर पुनः श्री भगवान जी ने एक ज्योति पुंज की तरह इस बात को विश्व पटल
पर रखा जिसका आयोजन 19/20/21अगस्त, 2025 को पूर्ण हुआ, बनारस हिंदू
विश्वविद्यालय के आयुर्वेद संकाय, आईएमएस बीएचयू में किया जा रहा था। इस
संगोष्ठी का विषय रोचक था जहां अनेक विद्वानों ने अपने पक्ष को उजागर किया
वहीं वेद की कणिकाओं से खोजपूर्ण वातावरण में ज्योतिष और आयुर्वेद की
रश्मियों को समलंकृत कर दार्शनिक विवेचना की गई जिसमें ज्योतिषीय
सिद्धांतों की व्याख्या आयुर्वेदिक अनुप्रयोगों के लाभ को दर्शाती है यदि
व्यक्ति आयुर्वेद की औषधि को नक्षत्र के अनुकूलता में ग्रहण करें तो
वर्तमान संदर्भ में होने वाले चाहे शुगर हो या बी.पी जैसे रोगों पर विजय
प्राप्त कर सकता है..

चंद्रायण वटी चन्द्र से संबंधित है तो मकरध्वज मंगल से
इस प्रकार की तमाम आयुर्वेदिक रसायनों पर ज्योतिषीय नक्षत्र का विधान
प्रस्तुत कर श्री भगवान ने एक नई दिशा दी है जिन आंग्ल दवाईयों को खाकर
व्यक्ति रोग को निमंत्रण दे रहा है वही वह नक्षत्र प्रधान ग्रहों की स्थिति
में निरोग्यता को प्राप्त कर अपनी आयु को स्वस्थता के मापदंडों में चिरायु
बना सकता है। ऋषि महर्षियों में आचार्य चरक और चवन ने तो यह सार्थक कर के
दिखा दिया हमे भी इस पद्धति का पालन करना चाहिए। विशिष्ट वक्ताः के रूप में
इस संगोष्ठी में जैसे कि श्री भगवान वेदांताचार्य, पंडित श्री दिलीप
अवस्थी जी, पंडित श्री संतोष भार्गव जी और पंडित डॉ. अंजन जी ने शामिल
होकर सिद्धांतिक मापदंडों का रूपक बनाया। संगोष्ठी का स्थान और तिथि स्थान
के.एन. उद्दप्पा ऑडिटोरियम, आईएमएस, बीएचयू, वाराणसी तिथि 19 से 21अगस्त,
2025 इस संगोष्ठी का उद्देश्य आयुर्वेद और ज्योतिष के बीच संबंधों को समझने
और उनके अनुप्रयोगों को विकसित करने के लिए एक मंच प्रदान करना है।
जिम्नेशियम हाल में ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट 2025 का आयोजन आज.. दमोह।
जिम्नेशियम हाल, एक्सीलेंस ग्राउंड दमोह में ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट 2025
का आयोजन दिनांक 23 अगस्त 2025, शनिवार, सायं 4:00 बजे से प्रारंभ होगा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे श्री सिद्धार्थ मलैया, संरक्षक, मिशन ग्रीन
दमोह। विशिष्ट अतिथि सुधीर कोचर, कलेक्टर दमोह। अध्यक्षता प्रबंधक, स्टेट
बैंक ऑफ इंडिया, शाखा अभाना करेंगे। आयोजन
की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।इस टूर्नामेंट में कुल 32 सिंगल्स एवं
32 डबल्स टीमें भाग ले रही हैं। विजेता एवं उपविजेता टीमों को आकर्षक
ट्रॉफी एवं नगद पुरस्कार (Prize Money) से सम्मानित किया जाएगा। समस्त
खेलप्रेमी बंधुओ से पधारकर प्रतिभागियों एवं आयोजकों का उत्साह वर्धन करने
की अपील आशीष चौरसिया ने की है।
सेंट जांस स्कूल प्रबंधन छात्र और छात्राओं का क्रीड़ा अनुदान शुल्क की राशि अतिशीघ्र जमा करें.. दमोह।
अभिभावक संघ दमोह के जिला अध्यक्ष मनीष तिवारी ने सेंट जांस स्कूल प्रबंधन
पर आरोप लगाते हुए कहा है कि हजारों छात्र और छात्राओं ने सेंट जांस स्कूल
प्रबंधन के लिए क्रीड़ा अनुदान जमा किया गया है। लेकिन सेंट जांस स्कूल ने
शिक्षा विभाग में वार्षिक शालेय क्रीड़ा शुल्क जिला शिक्षा क्रीड़ा
अधिकारी के खाते में राशि जमा नहीं गई है। जिस कारण सेंट जांस स्कूल के
अध्ययनरत छात्र और छात्राओं को क्रीड़ा शिक्षा विभाग की खेल प्रतियोगिता
में भाग लेने से वंचित रह गये है। यदि सेंट जांस स्कूल क्रीड़ा अनुदान
शुल्क क्रीड़ा विभाग में शालेय क्रीड़ा शुल्क कर देंगे तो छात्र और
छात्राओं को खेल प्रतियोगिता में खेलने का अवसर मिलेगा। अभिभावक संघ के
जिला महामंत्री मोंटी रैकवार ने सेंट जांस स्कूल प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए
कहा है कि सेंट जांस स्कूल प्रबंधन की हिटलरशाही से अभिभावक और छात्र और
छात्राएं परेशान हैं। जिस तरह क्रीड़ा अनुदान शुल्क जमा नहीं किया गया उससे
हजारों छात्र खेल प्रतियोगिता में खेलने से वंचित किए गए हैं। जिला
प्रशासन से मांग है कि तत्काल ही मामले में हस्तक्षेप कर शुल्क जमा करवाया
जाएं साथ ही सेंट जांस स्कूल के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएं। मांग करने वालों में प्रमुख रूप से मनोज देवलिया, रीतेश सोनी, संजय
गौतम, नीलेश सिंघई, महेश पटेल, विशाल शिवहरे से सैकड़ों युवाओं ने की है।
अग्रवाल महिला मिलन की बैठक
आयोजित.. दमोह। अग्रसेन जयंती 22 सितम्बर के
उपलक्ष्य में अग्रवाल धर्मशाला, अग्रसेन चौक दमोह में महिला मिलन की बैठक
आयोजित की गई। जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताएं व शोभायात्रा संबंधी अपने
-अपने विचार सभी ने रखे। इस बैठक में अध्यक्ष संगीता अग्रवाल, उपाध्यक्ष
सीमा , सचिव बीणा , सहसचिव रचना, मीडिया प्रभारी सपना, सांस्कृतिक सचिव
रश्मि, कोषाध्यक्ष सपना के साथ पूर्व अध्यक्ष अनीता अग्रवाल, कुसुम दीदी,
प्रमिला दीदी व सुमित्रा दीदी का विशेष सहयोग रहा। महिला मिलन समिति की सभी
बहनों की सक्रिय उपस्थिति रही। पंक्चुअलिटी तंवोला गेम सभी को खिलाया गया
जिसमें बबिता प्रथम स्थान व अनीता द्वितीय स्थान पर रही। समाज चुनाव पहली
वार वोटिंग के आधार पर किया गया। मतदाताओं को मोटिवेट करने समीति के द्वारा
लकी ड्रा रक्खा गया लकी ड्रा के भाग्यशाली विजेता अमित पिता महेंद्र
कुमार, बलराम प्रसाद पिता शिवनारायण, बृजेश पिता रामनाथ, चंदू पिता राम
शंकर, डा. डी.पी. अग्रवाल पिता वासुदेव अग्रवाल, हरि प्रसाद, पिता मूलचंद,
जयकुमार पिता कृष्ण कुमार, कन्हैया लाल पिता मानक अग्रवाल, लक्ष्मी प्रसाद
पिता नंदलाल महेश प्रसाद पिता बालमुकुंद, मृदुल कुमार पिता मुकेश कुमार,
नितिन कुमार पिता राम नारायण, पंकज पिता ऋषि कुमार, प्रेम प्रकाश पिता
डालचंद, राजेश कुमार पिता लखनलाल, श्रीकांत पिता कुंदन लाल, श्रीमती शशि
गर्ग पत्नी स्वर्गीय सुशील गर्ग, सौरभ पिता डी.पी., सुभाष पिता (एस.पी.एम.
नगर दमोह) नितिन पिता कौशल किशोर सभी विजेता भाइयों एवं बहन शशि गर्ग को
सभी ने हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी महिला मिलन परिवार की ओर से आगामी
कार्यक्रम में स्नेह भेंट प्रदान की जायेगी.
0 Comments