मंत्रीजी ने सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया.. दमोह। विधानसभा जबेरा अंतर्गत जनपद जबेरा की ग्राम पंचायत सगरा में 20 लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित सामुदायिक भवन का मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी ने लोकार्पण किया एवं सांदीपनी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जबेरा में छात्र-छात्राओं को निशुल्क साइकिल व स्कूली बैग प्रदान किए हैं।
मंत्री
श्री लोधी ने कहा कि जबेरा विधानसभा की प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर
बड़ा और मजबूत सामुदायिक भवन बनाने का मेंने संकल्प लिया है पहले के समय मे
सामाजिक कार्यों के लिए स्कूल मिल जाते थे लेकिन अब नहीं मिलते इसलिए मैं
निरंतर भवन बनवाने का कार्य कर रहा हूं। विधान सभा में अभी तक तीस से अधिक
भवन बन चुके। और यह क्रम निरंतर जारी है हमारी सरकार हर गरीब परिवार की
चिंता कर रही है ग्राम सगरा के एक साहू परिवार में पांच लोगों किसान सम्मन
निधि, चार बहनों को लाडली बहन योजना एवं तीन लोगों को वृद्धा पेंशन का लाभ
मिल है 1 वर्ष में इस परिवार को 142000 लाख रुपये का लाभ मिल रहा है।
पहले
के समय में माता-पिता अपने बच्चों को स्कूल भेजना बंद कर देते थे क्योंकि
स्कूल दूर होने के कारण आने जाने में आंसुविधा होती थी लेकिन हमारी सरकार
ने दूरदराज के ग्रामों शिक्षा ग्रहण करने पहुंच रहे छात्र-छात्राओं को
साइकिल देने का कार्य किया है जिससे कि अब माता-पिता को भी आने-जाने की
चिंता नहीं रहती और बच्चे समय पर स्कूल पहुंच रहे हैं। लोग बोला करते थे कि
प्राइवेट स्कूलों में अच्छी पढ़ाई होती है लेकिन हमारी सरकार ने सांदीपनी
स्कूल की स्थापना कर प्राइवेट स्कूलों से भी अच्छी शिक्षा देने का कार्य
किया जबेरा में 37 करोड रुपए की लागत से सांदीपनी स्कूल की बिल्डिंग का
निर्माण कार्य किया जा रहा है आने वाले समय बिल्डिंग बनकर तैयार हो जाएगी
जिससे छात्र-छात्राओं को विभिन्न सुविधाएं प्राप्त होगी।
गणेश मूर्ति कला प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन.. दमोह।
नवांकुर संस्था दमोह केयर फाउंडेशन एवं ज्ञान गंगा पब्लिक स्कूल तत्वाधान
जन अभियान परिषद एवं नर्मदा समग्र के मार्गदर्शन में माटी गणेश, सिद्ध
गणेश, घर घर गणेश, हर घर गणेश, विराजे माटी गणेश के अंतर्गत पर्यावरण
शुद्धता का संदेश पर्यावरण संवर्धन संवाहक के रूप बच्चों में पर्यावरण
संरक्षण के प्रति जन जागृति, पर्यावरण प्रेम एवं कलात्मक गतिविधियों का
सृजन हो। बच्चों के अंदर पर्यावरण शुद्धता के प्रति जागरूकता आये इसलिए
गणेश मूर्ति कला सृजन करने का प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जन अभियान परिषद के जिला संयोजक सुशील नामदेव, विशिष्ट अतिथि जनपद दमोह जबेरा की संयोजक वंदना जैन रही। दमोह केयर फाउंडेशन
की अध्यक्ष श्रीमती नर्मदा सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थिति रही।
मूर्ति कलाकार एवं डैॅ की छात्रा सुश्री डाली कटहरे ने बच्चों को गणेश
मूर्ति बनाने की कला से अवगत कराया एवं प्रशिक्षण दिया, ज्ञान गंगा पब्लिक
स्कूल की प्राचार्य सुश्री प्रतिभा सिंह राजपूत मुख्य रूप से उपस्थित रही,
इस दौरान स्कूल परिवार की शिक्षिकाओं पूनम विश्वकर्मा, शिवानी राजपूत,
स्नेहा पटेल, एकता मिश्रा, विद्यार्थी एवं उनके अभिभावक मुख्य रूप से
उपस्थित रहे। इस अवसर पर जन अभियान परिषद के संयोजक सुशील नामदेव ने कहा कि इस बार हमें प्लास्टिक पेरिस एवं कलरों से बने भगवान गणेश की
मूर्ति को नहीं लाना है हमारे स्वयं के द्वारा बनाए गए मूर्ति को हमें घर
में स्थापित करना है जिससे हम पर्यावरण संवर्धन में सहयोग कर पायेगे।
श्रीमती नर्मदा सिंह एकता ने कहा की छोटे-छोटे नोनीहालों में कल का सृजन हो
रहा है और आज उनके अभी भागवत कितने प्रसन्न और आनंदित होंगे कि उनके
बच्चों ने स्वयं भगवान गणेश की बनाई मूर्ति को घर में विराजित करेंगें।
आदरणीय वंदना जैन जी ने कहा निरंतर पर्यावरण प्रदूषण बढ़ रहा है और आज
बच्चों में पर्यावरण संस्कार अंतर भाव ले जाने का छोटा सा प्रयास किया जा
रहा है। द्वितीय चरण की शुरुआत ज्ञान गंगा पब्लिक स्कूल के प्रांगण में
वृक्षारोपण कार्यक्रम के माध्यम से की गई एक पेड़ मां के नाम अभियान के
अंतर्गत वृक्षारोपण किया गया। लीनेस मैत्री क्लब की अध्यक्ष श्रीमती स्मृति
खरे, एरिया ऑफिसर श्रीमती रोजी बग्गा के निर्देशन पर ज्ञान गंगा पब्लिक
स्कूल में प्रशिक्षित बच्चों द्वारा बनाई गई गणेश मूर्ति एवं अभिभावकों
द्वारा बनाई गई गणेश भगवान की मूर्ति प्रतियोगिता आयोजित की गई। लीनेस
मैत्री क्लब से कोषाध्यक्ष श्रीमती आदरणीय नर्मदा सिंह एकता पूर्व लीमेस
मैत्री क्लब अध्यक्ष आदरणीय रितु अग्रवाल जी उपस्थिति रही। अभिभावकों को
गणेश भगवान मूर्ति निर्माण प्रथम पुरस्कार श्रीमती रचना राय, द्वितीय
पुरस्कार श्रीमती नेहा पटेल, तृतीय पुरस्कार श्रीमती मीना विश्वकर्मा,
सात्वना पुरस्कार श्रीमती सुमन पटेल विद्यार्थियों में से प्रथम पुरस्कार
सृष्टि राय, द्वितीय पुरस्कार ग्रंथ पटेल, तृतीय पुरस्कार वेदिका पटेल,
सात्वना पुरस्कार लक्ष्य पटेल, रूप सिंह, लखन सिंह को पुरस्कार देकर
सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का आभार सुश्री प्रतिभा सिंह ने किया।स्वदेशी जागरण मंच की अनोखी पहल दमोह। स्वदेशी जागरण मंच जिला कार्यालय दमोह में स्वावलंबी भारत अभियान के अंतर्गत एक सराहनीय पहल की गई है। इस अभियान के तहत आमजन को इको-फ्रेंडली गणेश प्रतिमा बनाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इन प्रतिमाओं को देसी मिट्टी से तैयार कराया जा रहा है, जिससे न केवल हमारी संस्कृति और परंपरा जीवित रहेगी बल्कि पर्यावरण भी सुरक्षित रहेगा। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में दमोह के चर्चित राजेश पेंटर द्वारा महिलाओं, पुरुषों और बच्चों को बेहद सरल तरीके से गणेश प्रतिमा बनाने की विधि सिखाई जा रही है।
प्रशिक्षण की शुरुआत आज से हुई है और यह कार्यक्रम अनंत
चतुर्दशी तक लगातार जारी रहेगा। मिट्टी की प्रतिमा का महत्व हर
साल गणेश उत्सव के दौरान बड़ी संख्या में प्लास्टर ऑफ पेरिस (POP) और
रासायनिक रंगों से बनी प्रतिमाएँ नदी-तालाबों में विसर्जित की जाती हैं। ये
प्रतिमाएँ जल्दी नहीं घुलतीं और जल को प्रदूषित कर देती हैं। इसके कारण
नदियों और तालाबों का पानी दूषित होता है तथा जलचर जीवों पर भी बुरा प्रभाव
पड़ता है। लेकिन मिट्टी
से बनी प्रतिमाएँ पूरी तरह प्राकृतिक होती हैं। विसर्जन के बाद यह मिट्टी
दोबारा मिट्टी में मिल जाती है और पर्यावरण को कोई नुकसान नहीं पहुंचाती।
इससे जलस्रोत भी स्वच्छ रहते हैं और धरती का संतुलन भी बना रहता है। पर्यावरण संरक्षण की ओर कदम.. स्वदेशी
जागरण मंच की यह पहल न केवल सांस्कृतिक परंपरा को जीवित रखने का प्रयास
है, बल्कि यह आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ और सुरक्षित पर्यावरण देने
की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम है। इस अभियान से लोग स्वदेशी उत्पादों की ओर आकर्षित होंगे। बच्चों को बचपन से ही पर्यावरण संरक्षण का संदेश मिलेगा। महिलाएँ और पुरुष घर पर ही मिट्टी की प्रतिमा बनाकर उत्सव मना सकेंगे। इस
अवसर पर आयोजकों ने कहा कि यदि हम सब मिलकर इको-फ्रेंडली प्रतिमाओं का
उपयोग करें, तो गणेश उत्सव सचमुच पर्यावरण और समाज दोनों के लिए मंगलमय बन
सकता है।इस अवसर पर मनोहर पथरौल डॉ मोनिका पालीवाल, कंचन असाटी हनि सरदार नीलू नामदेव की उपस्थिति रही।
0 Comments