दमोह जिले को सीएम हेल्पलाइन में A ग्रेड
दमोह। जिले ने सीएम हेल्प लाइन में जुलाई माह की ग्रेडिंग में 80.24 अंक प्राप्त करते हुए ष्।ष् ग्रेड प्राप्त किया है। कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने बताया जुलाई माह में जिले में 12050 शिकायतें प्राप्त हुई थीं इनमें से 9532 शिकायतों का निराकरण किया गया। 8130 शिकायतों का निराकरण किया गया। जिले के श्रम विभाग ने पहली बार A ग्रेड को प्राप्त किया है। जुलाई माह की ग्रेडिंग में जिले का कोई भी विभाग ग्रेड में नहीं रहा है। इस सबंध में जिला लोक सेवा प्रबंधक चक्रेश पटेल ने बताया जिले के खेल एवं युवा कल्याण विभाग तकनिकी शिक्षा कौशल विकास एवं रोजगार विभाग नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा विभाग मछुआ कल्याण एवं मत्स्य विकास विभाग राज्य स्तर पर प्रथम स्थान पर रहे एवं शत.प्रतिशत अंक प्राप्त किये।
राजीव जी संचार क्रांति के जनक थे- मानक पटेल दमोह। जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में जिला कांग्रेस कार्यालय में पूर्व प्रधान मंत्री भारत रत्न राजीव गांधी के चित्र पर मार्ल्यापण कर उनके जीवन पर प्रकाश डाला। जिला कांग्रेस कमेटी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मानक पटेल ने कहा कि उनका सौम्य एवं सादगी युक्त चेहरा आज भी हमें जीवंत लगता है उन्होंने संचार क्रांति को लेकर युवाओं को आगे बढने का सुगम रास्ता प्रशस्त किया। पूर्व विधायक अजय टंडन, पूर्व नपाध्यक्ष मनु मिश्रा ने कहा कि 18 वर्ष के युवाओं को मताधिकार है अथवा पंचायती राज उन्ही के देन है भाजपा तो धार्मिक उत्पाद फैलाकर अथवा राजनैतिक द्वेष फैलाकर ही राज कर रही है।
संजय चौरसिया, प्रदीप पटेल, तिलक सींग, परम यादव, रजनी ठाकुर, वीरेन्द्र राजपूत, आशीष पटेल, नितिन मिश्रा, प्रफुल्ल श्रीवास्वत, शमीम कुरैशी, उवेद गौरी, विजय बहादुर, मदन सुमन, डी.पी. पटैल, राव लाखन सिंह, निधि श्रीवास्तव, अरविन्द अवस्थी बबलु भटट, शुभम तिवारी, वीरेन्द्र चाब्, संजय सेठ, पंकज खत्री, राशु चौहान, गीता लोधी, कमला निषाद, खिल्लू ठाकुर, बसंत कुशवाहा, अभिषेक यादव, ने भी राजीव जी के चित्र पर पुष्पांजली अर्पित करते हुए कहा कि आज हम उनके जन्मदिवस को सदभावना दिवस के रूप में भी मना रहे है। इस दिवस का अर्थ ही यही है हम आपस में सदभाव बनाकर रखे। केन्द्र की या राज्य की सरकारे हो वह विपक्ष का भी सम्मान रखे। तत्पश्चात् वृक्षारोपण प्रभारी शमीम कुरैशी, मिक्की चंदेल की अगुवाई में नेहरू पार्क में वृक्षारोपण किया गया।जिसमे शानु जुनेजा, राजा रौतेला, पप्पू कसोटया, अमर सिह, हेमराज, शैलेन्द्र सिंह, अजय पारोचे, अमित नामदेव, डिम्पल सेन, मुकेश रोहिताश, विजय रैकवार, गोपाल रैकवार, अमित बुधौल्या, चंद्रपताप सिंह, अलीम खान, के.के.अग्रवाल, योगेश पटेल, बिन्दू पटेल, विनोद पटेल, पप्पू कुशवाहा, गोलू चौरसिया, ए.के.चिश्ती, सहित अनेको कांग्रेसजनों की उपस्थिति रही। उनके बाद जिला कांग्रेस अध्यक्ष मानक पटेल के नेतृत्व में जिला चिकित्सालय में मरीजो को फल वितरित कर प्रभारी दिनेश रैकवार अजय जाटव, द्वारा महिला वार्ड पहुंचकर फल वितरित कर मरीजो का हाल चाल जाना इस अवसर पर विन्दू पटोटया, बबलू राज लक्ष्मण चौरसिया, रामकुमार सीरौठिया, जावेद रोजान, अशोक ठाकुर, संतोष अहिरवार, इनायत अली सहित अनेको कांग्रेसजनों की उपस्थिति रहीं।
नगर पुरोहित व नगर आचार्य का सर्व समाज के लोगों ने किया सम्मान.. दमोह। श्री कंकाली माता मंदिर मे समाज के सभी वर्ग के लोगो ने नगर आचार्य पं.मुरलीधर शस्त्री व नगर पुरोहित पं.श्री राजेश पाठक जी का तिलक लगाकर पुष्प माला पहना के स्वागत सम्मान किया जिसमे श्री कंकाली माता मंदिर के महंत श्री भरत चौरसिया ने कहा कि कर्मकांडी ब्राह्मण हमारे सिर मौर है वे हमेशा समाज को शिक्षा व संस्कार देने का काम करते है
राजेश पाठक ने कहा कि हम और हमारा परिवार तीन पीड़ि से समाज को धार्मिक ज्ञान देने का कार्य कर रहा है। पंडित हरिशंकर पांडे ने कहा कि मानव समाज ही हमारे लिए पुरोहित आचार्य व पंडित बनती है। कार्यक्रम का संचालन पं.राहुल शास्त्री ने किया व आभार खिलान यादव ने माना प्रमुख रुप से विशेष तिवारी, पंकज पांडेय, भूपेंद्र मिश्रा, अभिनव दुबे, चुन्नू चौरसिया, राजेन्द्र यादव आदि की उपस्थिति रही।
0 Comments