Header Ads Widget

समस्या ग्रस्त ग्रामीणों ने ज्ञापन सौपकर विपदा सुनाई.. इधर 21 अगस्त से प्रारंभ होगी एमपीपीएससी निःशुल्क कोचिंग, द्वितीय चरण की परीक्षा आज.. हटा जैन मंदिर के शताब्दी महोत्सव में उमड़े भक्तजन..

समस्या ग्रस्त ग्रामीणों ने ज्ञापन सौपकर विपदा सुनाई
दमोह।
जिला दमोह के ग्राम पंचायत लरगंवार्ड, शालापटी, पीपरखिरिया निवासी गांव के लोग जिसमें बूढ़े बच्चे महिलाए एवं बीएसपी पार्टी के जिला प्रभारी श्री कोमल अहिरवाल शामिल रहे कलेक्ट्रेट में विकास कार्यों को लेकर सौंपा ज्ञापन के माध्यम निवेदन एवं नारेवाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां ग्राम वासियों ने होने वाली समस्याओं से दुखी होकर आप बीती बताई कि जो हमारे क्षेत्र के विकास, सुरक्षा, शिक्षा, से जुड़ा है। हमारे क्षेत्र में एक प्रमुख रास्ते की आवश्यकता है जो हमारे गांव क्षेत्र को प्रमुख सड़क से जोड़ता हैं।

बहुजन समाज पार्टी के ज़िला प्रभारी कोमल अहिरवार ने बताया आज आजादी के 78 साल बाद भी हमारे दमोह जिले के क्षेत्र के ग्राम लरगवां शालापटी के निवासियों को कई कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है जैसे कि आवागमन की समस्या, आपातकालीन सेवा, की पहुंच में, आर्थिक विकास, इस रास्ते के निर्माण से न केवल उस क्षेत्र के निवासियों को लाभ होगा बल्कि पूरे क्षेत्र के विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा। वही गांव के लोगों ने बताया कि हमारा गांव का मुख्य मार्ग बनवार मार्ग है, यही पर सभी व्यवस्थायें चिकित्सा, शिक्षा, बाजार हाट जुड़ा हुआ है। बनवार से पीपरखिरिया शालापटी की दूरी लगभग 3 कि.मी. है जिसमें 2 कि. मी. का रास्ता बना हुआ है और 1 कि.मी. का रास्ता कुछ स्थानीय लोगो ने नहीं बनने दिया। बरसात के 4 माह के लिए कोई आवागमन नहीं हो पाता। सैकड़ों बच्चे स्कूल नहीं जाते, गांव में आटो, 100 डायल, 108 जैसी कोई साधन नहीं पहुंच पाते, जिस कारण हमारे गांव के बच्च्चों की शिक्षा प्रभावित है, जिससे शिक्षा का स्तर भी बहुत गिरा हुआ है।

बेटा, बेटियों की शादी में समस्या जाती है। बीमार होने पर चारपाई पर लेकर जाना पड़ता है। उक्त मार्ग से सालापटी, पीपरखिरिया, खोड़ार, पटीनंदलाल, भरवाई, जमनेरा, लरगुवांपटी जुड़ा हुआ है। इस प्रकार लगभग 6000 आबादी प्रभावित हो रही है। जिससे करीब 25 सालों से यह रास्ता अधूरा पड़ा है। सरकार का कई लाख रूपये लगने के बाद भी कोई उपयोग नहीं है। मजबूरी वश अगर कोई जाता है तो खेतो की मेड़, नालाओं से होकर गुजरना पड़ता है। जिस कारण साप बिच्छू जैसे जहरीले कीड़ों का जोखिम रहता है। पिछली जन सुनवाई में भी हम ग्रामवासियों ने सड़क के लिए गुहार लगाई थी लेकिन आज दिनांक तक तहसीलदार, पटवारी, आर. आई. न तो फोन उठाते हैं न ही सर्वे करने क्षेत्र में आते हैं। जिस कारण आज तक न्याय नहीं मिला अगर इस बार सड़क का निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ तो 7 दिवस बाद दमोह कलेक्ट्रेट का घेराव करेंगे जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।

21 अगस्त से प्रारंभ होगी एमपीपीएससी निःशुल्क कोचिंग.. दमोह जिले के विद्यार्थियों और युवाओं के लिए एमपी पीएससी की प्रारंभिक परीक्षा की निःशुल्क तैयारी हेतु विशेष कोचिंग कक्षाएं 21 अगस्त से आदर्श महाविद्यालय में प्रारंभ की जा रही हैं। प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस के प्रोफेसर डॉ रश्मि जेता ने बताया चयनित विद्यार्थियों के लिए यह कक्षाएं प्रतिदिन दोपहर 03 से 05 बजे तक आयोजित की जाएंगी।  विद्यार्थियों की सुविधा के लिए आदर्श महाविद्यालय तक आने.जाने हेतु वाहन की व्यवस्था की गई है जो दोपहर 2 45 बजे प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस से प्रस्थान करेगा तथा शाम 5 15 बजे आदर्श महाविद्यालय से वापस लौटेगा। प्रोफेसर डॉ जेता ने बताया प्रत्येक सप्ताह गुरुवार शुक्रवार एवं शनिवार को विषय.विशेषज्ञों द्वारा कक्षाएं ली जाएंगी। एक दिन में निर्धारित तीन कक्षाएं ली जाएंगी। इसके लिए अब तक 13 अनुभवी शिक्षकों का चयन किया जा चुका है जो निर्धारित समय.सारणी के अनुसार विद्यार्थियों को मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। 

द्वितीय चरण की परीक्षा आज अपरान्ह 3 बजे से.. दमोह  जिले के विद्यार्थियों और युवाओं के लिए पिछले वर्ष नीट जेईई और सीएलएटी की निःशुल्क कोचिंग शुरू की थी और इस साल पीएटी यानी प्री.एग्रीकल्चर टेस्ट की कोचिंग निःशुल्क शुरू की है। इसी श्रृंखला में अब तीसरी निःशुल्क कोचिंग शुरू करने जा रहे हैं जो कि एमपीपीएससी की तैयारी की है। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की प्रतियोगिता परीक्षा की निःशुल्क तैयारी की कोचिंग दमोह जिले के युवाओं के लिए प्रारंभ करने जा रहे हैं। जिसकी निर्धारित सीट 60 होगी इसके लिए सोशल मीडिया के माध्यम से गूगल फार्म शेयर हुएए जिसकी निर्धारित योग्यता पोस्ट ग्रेजुएट ग्रेजुएट या  ग्रेजुएशन के अंतिम वर्ष में हो ऐसे युवा फॉर्म भर सकते थे जो तैयारी कर विभिन्न पदों तक पहुंच सकते हैं।

हटा जैन मंदिर के शताब्दी महोत्सव में उमड़े भक्तजन.. दमोह। जब हम कण कण, जन जन के मंगल की भावना रखेगें तभी स्वयं का और जगत का मंगल होगा। मंगल की भावना केवल घर में ही नहीं आते जाते, अपने कार्यक्षेत्र में भी होनी चाहिए मंगल भावना की चार लाइन यदि अपनी दुकान पर भी लिखकर रखे जिस पर तुम्हारी और ग्राहक की नजर पडे, इससे सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा।
यह बात मुरैना से पधारे ब्रम्हचारी संजय भैया ने आज श्री पार्श्व नाथ दिगम्बर त्रिमूर्ति मंदिर हटा में शताब्दी वर्ष महोत्सव पर चल रहे श्री सिद्धचक्र महा मण्डल विधान पूजन के दौरान कही। विधान के पांचवे दिन मंदिर जी में भक्तों के द्वारा संगीतमय पूजन के साथ सिद्धों को अर्घ्घ समर्पित किये।
नन्ही नन्ही अष्टकुमारियों के द्वारा किया जा रहा विधान, पूजन एवं आरती भी विधान को गरिमा प्रदान कर रहा है। सायंकाल श्रेष्ठीजनों के निवास से महाआरती आयोजन स्थल पहंचती है। जहां सकल समाज के द्वारा सामूहिक संगीतमय आरती की जा रही है। श्रद्धालुओं की भीड़ निरंतर उमड़ रही है। आयोजन 23 अगस्त तक चलेगा।

Post a Comment

0 Comments