मप्र संविदा आउट स्वा. कर्म. संघ कार्यकारणी गठित.. स्थाई कर्मी कल्याण संघ द्वारा वृक्षारोपण.. हटा त्रिमूर्ति मंदिर के शताब्दी महोत्सव पर धार्मिक अनुष्ठान..असाटी महिला समिति द्वारा जन्माष्टमी महोत्सव.. रतनचंद जैन को पितृ शोक..
म.प्र.संविदा आउट स्वास्थ्य कर्मचारी संघ जिला इकाई दमोह की कार्यकारणी गठित.. दंमोह। म.प्र.सविंदा आउटसोर्स स्वास्थ्य कर्म. संघ की जिले की कार्यकारणी गंठन
कार्यक्रम सम्पन्न हुआ कार्यक्रम की शुरूवात जिलाअध्यक्ष श्री गजेंद्र
कुमार अहिरवार ने अतिथीयों के सम्मान के साथ श्री शेख हनीफ खान जिला
संरक्षक म.प्र.लघुवेतन कर्म.संघ के संचालन से हुआ अतिथियों में संयुक्त
मोर्चा संरक्षक सम्मानीय श्री राकेश सिंह हजारी संयुक्त मोर्चा के
जिलाअध्यक्ष श्री सत्यनारायण तिवारी स्वास्थ्य विभाग के जिलाअध्यक्ष
श्री के.आर पाण्डेय लिपिक वर्ग के जिलाअध्यक्ष श्री राजीव कुमार बडकुल पूर्व जिलाअध्यक्ष अजाक्स डॉ.श्री मोहन सिंह आदर्श म.प्र.लघुवेतन
कर्म.संघ के जिलाअध्यक्ष प्रमोद अहिरवार की अनुपस्थिति मे प्रतिनिधी
बनकर आए म.प्र.लघुवेतन कर्म.संघ के जिला सचिव श्री अभिषेक राजपूत पूर्व
नगर मडल अध्यक्ष श्री संतोष रोहित कृष्णा पटेल श्री जंयत गांगरा श्री सदन कटारया का स्वागत समस्त पदाधिकारी ने फूल
मालाये पहनाकर किया..
उपस्तिथ सभी जिलाअध्यक्षों ने संयुक्त मोर्चा के
साथ संघ के संचालन की अनुमति प्रदान की साथ ही सभी अतिथियों द्वारा समस्त
पदाधिकारयों को नियुक्ती पत्र सौंपकर सभी का सम्मान किया गया जिसमें
कार्यकारणी में नवनियुक्त पदाधिकारीयों में जिला उपाध्यक्ष श्री देवी
प्रसाद रजक जिला उपाध्यक्ष श्री राघवेन्द्र सिंह लोधी जिला सचिव श्री
जितेन्द्र अहिरवार सयुंक्त सचिव श्री योगेश कुमार अहिरवार जिला कोषाध्यक्ष
श्री कृष्णा आंनद संयुक्त कोषाध्यक्ष श्री राजकुमार रैकवार महिला प्रकोष्ठ
अध्यक्ष श्रीमति कल्पना अहिरवार महिला प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष श्रीमति शारदा
बालमिंकी जिला मिडिया प्रभारी श्री अकिंत ठाकुर जिला प्रवक्ता श्री
प्रेमशंकर अहिरवार कार्यकारी सदस्य श्री दानिश रजा कार्यकारी सदस्य श्री
भारत अहिरवार कार्यलय सचिव श्री रावत कुमार अहिरवार को संघ में कार्य करने
के लिए विभिन्न पदों पर पदाकिंत करते हुए कार्य करने की अनुमति प्रदान की
साथ ही कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए म.प्र.लघुवेतन कर्म.संघ के जिला
कोषाध्यक्ष एंव सम्भागीय उपाध्यक्ष श्री शैलेन्द्र कुमार अहिरवाल ने सभी
अतिथियों एंव समस्त पदाधिकारी कर्मचारीयों का धन्यवाद प्रेषित कर आभार व्यक्त किया।
स्थाई कर्मी कल्याण संघ द्वारा वृक्षारोपण एवं श्रद्धांजलि..दमोह।मध्य प्रदेश स्थाई कर्मी कल्याण संघ,
जिला शाखा दमोह द्वारा जबलपुर नाका स्थित संघ जिला कार्यालय में एक गरिमामय
कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महापुरुषों के चित्रों पर
माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। साथ ही “एक पेड़ मां के
नाम“ अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश जन-जन तक
पहुंचाने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश
अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के संरक्षक श्री राकेश हजारी थे, जबकि
विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला ट्रेजरी ऑफिसर श्री अभिषेक हजारी एवं मध्य
प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष श्री के.आर. पांडेय उपस्थित
रहे। मंचासीन अतिथियों का स्वागत संघ के जिला अध्यक्ष श्री बबलू ठाकुर
द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन बी.एम. दुबे ने किया तथा आभार
प्रदर्शन भी श्री बबलू ठाकुर द्वारा किया गया।
इस अवसर पर विभिन्न कर्मचारी
संघों के पदाधिकारी एवं सभी विभागो के कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित
रहे। कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित गणमान्यजन सत्यनारायण मिश्रा,
प्रेम सिंह ठाकुर, चौबे जी,राजेंद्र बर्दिया जी, गोपाल अग्रवाल, राम सिंह
ठाकुर, भागवत पाठक, मुकेश तिवारी (जिलाउपाध्यक्ष), कीरत ठाकुर, सुरेश चौबे,
रामस्वरूप आठिया, रानू यादव (कोषाध्यक्ष), वीरेंद्र जाटव, मुन्नी पटेल,
रज्जू अहीरवाल, असगर खान, जवाहर रैकवार, वाहिद खान, जागेश्वर तिवारी,
बैजनाथ साहू, शारदा रैकवार, मुलायम रैकवार, अनंतराम, सुनील रैकवार सहित कई
अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। यह कार्यक्रम न केवल स्वतंत्रता संग्राम
सेनानियों को श्रद्धांजलि देने का अवसर बना, बल्कि पर्यावरण संरक्षण एवं
सामाजिक चेतना के संदेश को भी जनमानस तक पहुंचाने का एक महत्वपूर्ण प्रयास
साबित हुआ।
मंदिर कुछ बन कर नहीं बल्कि कुछ बनने के लिए जाना चाहिए-संजय भैया.. दमोह।
हटा नगर के श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन त्रिमूर्ति मंदिर के सौ वर्ष
पूर्ण होने पर एक सप्ताह का श्री सिद्धचक्र महामण्डल विधान का आयोजन चल रहा
है। शताब्दी महोत्सव के इस आयोजन में नगर के साथ साथ आसपास समाज के लोग भी
अपनी सहभागिता दर्ज करा रहे है। मंदिर जी में सूर्याेदय के साथ ही धार्मिक
क्रियाएं प्रारंभ हो जाती है। संगीतमय अभिषेक, शांतिधारा पूजन विधान हो
रहा है। वही छोटे छोटे बच्चों के साथ हर आयु वर्ग के लोग भी पूर्ण श्रद्धा
के साथ सिद्धों को अघ्र्घ समर्पित कर रहे।
मुरैना
से पधारे ब्रम्हचारी संजय भैया के द्वारा बच्चों के संस्कार की पाठषाला व
विधान का महत्व बताते हुए कहा कि अपने अच्छे-खराब वक्त मंे भी भगवान को
नहीं भूलना चाहिए, भगवान के सामने कभी भी अपने धन-वैभव, पद आदि लेकर नहीं
जाना चाहिए बल्कि कुछ पाने के लिए मंदिर जाना चाहिए। भैया जी ने कहा कि
हमें विरासत में एक से बढकर एक तीर्थ क्षेत्र मिले है, लेकिन वर्तमान में
ये धार्मिक स्थल केवल पिकनिक स्थल बनते जा रहे है। धार्मिक स्थलों की
स्वच्छता, सुरक्षा का जिम्मा हर व्यक्ति का है।
भैया जी ने विधान के दौरान
कहा कि अधिकांष व्यक्ति मोबाईल रील्स में अपना समय बर्वाद कर रहा है। समय
के इस चक्र से बाहर निकल कर भगवान और मंदिर जी में ध्यान देने की आवष्यकता
है। सायंकाल
मंदिर जी में सामूहिक आरती हो रही जिसमें महापात्रों के साथ साथ सभी
श्रीजी की महाआरती कर रहे है। कोटा राजस्थान से पधारें संगीत दल के द्वारा
भी मनमोहक प्रस्तुती दी जा रही है।
असाटी महिला समिति द्वारा जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन.. दमोह। असाटी महिला समिति द्वारा संस्कार भवन
में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें समिति
पदाधिकारी संरक्षण मंडल मार्गदर्शक मंडल एवं महासभा के समस्त पदाधिकारी
सहित समाज की उपस्थित रहीं एवं सभी बहनों के लिए पंक्चुअलिटी गेम का आयोजन
किया गया समस्त बहनों ने झूले पर विराजमान श्री कृष्ण के समक्ष पूजा अर्चना
एवं बाल स्वरूप बने कान्हा जी का फूलों से स्वागत कर कार्यक्रम का शुभारंभ
किया समिति पदाधिकारी के नृत्य द्वारा श्री कृष्ण आरती प्रस्तुत की गई
कार्यक्रम की श्रृंखला में कृष्ण यशोदा की जोड़ी नव्या / श्रीमती आकांक्षा
अरनव असाटी, लक्ष्य /श्रीमती रश्मि असाटी, सनाया/ श्रीमती साक्षी नायक,
नक्षत्र/ श्रीमती राखी असाटी, आराध्य/ श्रीमती सोनिया श्रीमती नंदा असाटी
एवं लता असाटी के द्वारा बहुत ही सुंदर नृत्य की प्रस्तुति दी गई
वही समाज की बेटियों ने भी कार्यक्रम
में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया बेटियों द्वारा श्री कृष्णा राधा बने स्वरूप के
समक्ष गोपी स्वरूप धारण कर बहुत ही सुंदर रास की प्रस्तुति दी प्रीति
/संतोष असाटी द्वारा बेटियों को प्रशिक्षण एवं बेटियों का रास में साथ दिया
जो की देखने में मानो ऐसा प्रतीत हो रहा था कि आज गोपिया श्री कृष्ण के
समक्ष अपने मन के भाव को रास के माध्यम से व्यक्त कर रही हैं तत्पश्चात सभी
कृष्ण स्वरूप में बाल गोपाल द्वारा मटकी फोड़ी गई. कार्यक्रम प्रांगण में
भगवान श्री कृष्ण एवं राधा स्वरूप में कंचन रोनिका असाटी, के हस्त कमल से
उपस्थित सभी को प्रसादी वितरण किया गया. कार्यक्रम के अगले चरण में सभी
बहनों ने मिलकर महारास एवं भजनों का आनंद लेते हुए. अंत में प्रसाद वितरण
के साथ कार्यक्रम का सफल समापन किया गया।
रतनचंद जैन को पितृ शोक.. दमोह।पूर्व जिले कांग्रेस कमेटी के
अध्यक्ष रतनचंद जैन के पिता दादा परम लाल जैन का निधन हो गया वह 94 वर्ष के
थे। उनका अन्तिम संस्कार सुरेखा कालोनी स्थित मुक्तिधाम में किया गया।
उनकी अंतिम यात्रा में समाज के सभी वर्गो के व्यक्तियों ने सम्मलित होकर
उन्हें श्रद्धांजली अर्पित की।
0 Comments