Header Ads Widget

जन्माष्टमी पर श्री शिव सांई मंदिर में भजन संध्या, जुझार ग्राम में मटकी फोड़ प्रतियोगिता.. स्व. रौतेला की स्मृति में मेधावी छात्र छात्राए सम्मानित.. राष्ट्रीय कवि सम्मेलन व मुशायरा का आयोजन.. तारण तरण युवा परिषद ने किया पौधारोपण

जन्माष्टमी पर श्री शिव सांई मंदिर में भजन संध्या
दमोह बेलाताल स्थित श्री शिव सांई मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व के अवसर पर भजन संध्या का आयोजन किया गया साथ ही भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया। मंदिर के पुजारी कमलेशानंद मिश्रा ने बताया कि कृष्ण जन्माष्टमी, जिसे जन्माष्टमी वा गोकुलाष्टमी के रूप में भी जाना जाता है, एक वार्षिक सनातन पर्व है जो विष्णुजी के दशावतारों में से आठवें और चौबीस अवतारों में से बाईसवें अवतार श्रीकृष्ण के जन्म के आनन्दोत्सव के लिये मनाया जाता है।यह सनातन चंद्रमण वर्षपद के अनुसार, कृष्ण पक्ष (अंधेरे पखवाड़े) के आठवें दिन (अष्टमी) को भाद्रपद में मनाया जाता है
इस अवसर पर आलोक गोस्वामी पं. चंद्र गोपाल पौराणिक, मंदिर के पुजारी पं. कमलेश्वरानंद जी महाराज, डॉ कपिल दुबे, कपिल सोनी, श्रीमती पूजा मलैया, श्री मती कविता राय, राहुल ताम्रकार, मिक्की चंदेल, डब्बू ताम्रकार, यश ताम्रकार, सुरेश भैया, राजू नामदेव, संदीप नामदेव, भोले चौरसिया, वीरेंद्र पाठक, दीपक चौरसिया, अखिलेश घोषी, रतन यादव, प्रयास सेन, ऋषि सोनी, केशव नामदेव, राजा असाटी, राजू रैकवार भोले मुकेश सोनी, अभिषेक साहू अमित पांडे विवेक चौबेसहित श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही। 
जुझार ग्राम में मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन.. दमोह। बुंदेलखंड के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल बांदकपुर के निकट ग्राम जुझार के राधा कृष्ण मंदिर प्रांगण में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर असाटी परिवार द्वारा मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें लोगों द्वारा बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया गया एवं एक-एक कर के मटकी फोड़ी गई। मटकी फोड़ प्रतियोगिता विजेता गोकुल अठया रहे, जिन्हें असाटी परिवार द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। साथ ही राधा कृष्ण मंदिर फूल गुब्बारों से सजाया गया, जहां भगवान का दूध, दही, घी, शक्कर,इत्र,गंगाजल आदि से भगवान का स्रान कराकर यमुना जल,नर्मदा जल,चंदन फूलों से भगवान का अभिषेक किया गया।
साथ ही पंडित तेजेंद्र तिवारी द्वारा मंत्र उच्चारण करते समस्त पूजन कराया गया, श्री लक्ष्मी प्रसाद असाटी द्वारा पूजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे एवं बड़ी धूमधाम के साथ श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया। नंद के घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की जय करो के साथ मंदिर प्रांगण गूंज उठा, साथ ही भजन कीर्तन का आयोजन हुआ, यह आयोजन रात्रिभर चलता रहा। झूमते नाचते रहे, इस दौरान हेमेंद्र असाटी राजन ने बताया कि प्रेम भक्ति और उत्सव के साथ भगवान की भक्ति में लीन रहे श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व मनाया गया।
इस मौके पर श्रीमति जमुना बाई असाटी, लक्ष्मी प्रसाद असाटी,अनिल असाटी, अंशु असाटी,पन्नालाल असाटी, वंदना असाटी, हेमेंद्र असाटी राजन, शुभम असाटी, घनश्याम प्रसाद असाटी, राधा असाटी, कुमकुम असाटी,मयूर असाटी,अशोक असाटी, संध्या असाटी, साजन असाटी,नेहा असाटी बंशु असाटी,रेवा असाटी, तेजेंद्र तिवारी कड़ोरी सेन,रज्जू सिंह ठाकुर, परम विश्वकर्मा, मुन्ना सेन,झाम सिंह, दशरथ सिंह, कलू सिंह, दरबारी पटेल, रेवाराम अठया, रामकुमार सेन, मुन्ना अठया,भगवानदास सेन,देवेंद्र विश्वकर्मा, सुरेंद्र सेन, नीरज महोबिया, हल्ले सेन,विजय अठया, सोनू सेन आदि उपस्थित रहे।
 स्व. रौतेला की स्मृति में मेधावी छात्र छात्राए सम्मानित..
दमोहस्वतंत्रता दिवस राष्ट्रीय पर्व पर जनसेवी ठाकुर देवी सिंह परिवार के द्वारा स्व. श्री जे.एस. रौतेला की स्मृति में उत्कृष्ट छात्र / छात्राओं का सम्मान पं. मनु मिश्रा के मुख्य आतिथ्य में जनसेवी परिवार द्वारा  हरसिद्धि मंदिर चौराहे पर सम्मानित किया गया.. कार्यक्रम में कक्षा दसवीं से कु. नीतू चौरसिया, कामाक्षी प्रजापति कु. कृतिका चौरसिया कु. तसनीम नाज कु. आरती चौरसिया कु. भावना चौरसिया कु. प्रिया सोनी अर्शिफा बानो ,  कक्षा  बारहवीं,  लकी कुसुमाकर, शुभ चक्रवर्ती सार्थक चौरसिया, आराध्या खटीक आठवीं को सम्मानित किया गया।

इस गरिमय कार्यक्रम में वार्ड के सामानीय नागरिक नारायण चक्रवर्ती ,सुनील राय, महेश चौकसे, थोमन  आठया,  अफजल खान, रशीद खान, शिबू खान, नंदन चक्रवर्ती, रूप सिंह राजपूत, प्रेम सिंह ठाकुर, लक्ष्मण सिंह, चौहान राजदीप, कुलदीप, धर्मराज वीर सिंह बबलू , वासु रैकवार राजेश चौरसिया, गोपाल सोनी, राम चौरसिया, देवेंद्र प्रजापति एहसान खान, महेश रजक, विजय यादव, समीम खान, आबिद खान, अरविंद खटीक, अंकित आजाद, अरविंद राय, साबिर खान, मोहन रैकवार, बंटू चक्रवर्ती, पप्पू, कल्लू यादव, राजकुमार कोरी ,कृष्ण खटीक, भारत बगवार, रंज्जन साहू, एवं वार्ड पार्षद संगीता राजा रौतेला के साथ वार्ड वासी उपस्थित रहे।

राष्ट्रीय कवि सम्मेलन व मुशायरा का आयोजन.. दमोह। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय कवि सम्मेलन एवं मुशायरा कार्यक्रम स्थानीय बस स्टैण्ड स्थित रुक्मिणी एजुकेशन वेलफेयर सोसायटी शर्मा क्लासेज में आयोजित हुआ जिसमें नगर के प्रसिद्ध शायरों कवियों ने देश भक्ति से ओतप्रोत गीतों एवं रचनाओं  की प्रस्तुतियां दी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ ऐडवोकेट भगवती दादा श्रीवास्तव जी रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज सेवी विनोद चौरसिया ने की । इसके अलावा कार्यक्रम में शायर एवं स्थानीय रचनाकारों गीतकारों ने उपस्थित देकर राष्ट्रीय मुशायरा व कवि सम्मेलन को कामयाब बनाया । कार्यक्रम में सभी साहित्यकारों शायरों का स्वागत व सम्मान आयोजक संस्था द्वारा किया गया कार्यक्रम का आभार कोचिंग संचालक प्रकाश शर्मा जी ने किया।  

इस अवसर पर बड़ी संख्या में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं के अलावा स्थानीय लोगों की उपस्थिति रही इस राष्ट्रीय मुशायरा कार्यक्रम में प्रसिद्ध शायर मंज़र दमोही राष्ट्रीय स्तर पर ख्यातिप्राप्त शायर ताबिश नैयर, शायर डॉ ताबिश अहसन,  शायर सरफराज दमोही के अलावा गीतकारों में फयानाथ तिवारी,विपुल जैन, संतोष जैन सहित सभी रचनाकारों ने काव्यपाठ किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भगवती श्रीवास्तव ने कहा कि यहाँ इस साहित्यिक कार्यक्रम में आकर  बहुत ख़ुशी हुई और हमारे दमोह की साहित्य कला विधा से जुड़े लोगों के बीच अपने आपको पाकर बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूँ । साथ ही कहा कि संस्कारी बच्चों को देखकर लगता है कि दमोह में कोई प्राइवेट शैक्षणिक संस्था है जहाँ हमारे बच्चों को अच्छी शिक्षा के साथ साथ अच्छे संस्कार और संस्कृति से परिचित किया जा रहा हैं ।

कार्यक्रम के अध्यक्ष समाज सेवी विनोद चौरसिया ने सभी रचनाकारों के साथ साथ राष्ट्रीय कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा बड़ा अच्छा लगा जब शायरों कवियों गीतकारों ने देश प्रेम से ओतप्रोत कविताओं और कलामों का वाचन किया।वहीं कार्यक्रम के आयोजक शिक्षक प्रकाश शर्मा ने मंच से कहा कि आज हमारे दमोह के बच्चों को भी दमोह नगर के नामचीन शायरों को सुनने का अवसर मिला जिसमें उनके ज्ञान में भी वृध्दि हुई। कार्यक्रम के आखिर में रुक्मिणी एजुकेशन वेलफेयर सोसायटी द्वारा सभी अतिथियों एवं साहित्यकारों का स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के नितेश दुबे, सुमित सेन, आनंद दुबे, मोनू राज, हनी सहित समस्त स्टाफ का सरानीय योगदान रहा।

तारण तरण युवा परिषद ने किया पौधारोपण..

दमोह। अखिल भारतीय तारण तरण दिगंबर जैन युवा परिषद इकाई दमोह द्वारा पंडित, प्रदीप शास्त्री के नेतृत्व में, सौरभ जैन, विनोद जैन, संदीप जैन, चौधरी अभिसार जैन, दीपक जैन देहदानी शुभम जैन छोटू, चेतन जैन, कुशाग्र प्रधान, प्रिंस जैन, कृष्ण जैन, सोनल जैन, मोनू महामंत्री, हर्ष प्रधान गौरव प्रधान ने 15 फलदार (पांच आम पांच आवला पांच अमरूद) पौधों का डायमंड पार्क, में पौधारोपण किया गया।

Post a Comment

0 Comments