आचार्य श्री निर्भय सागर जी का रात्रि विश्राम पिपरिया में
दमोह। वैज्ञानिक संत आचार्य श्री निर्भय सागर जी महाराज नोहटा में सिद्ध चक्र महामंडल विधान संपन्न कराने के बाद चंडी चैपड़ा, सगरा होते हुए बनवार पहुंचे जहां आज आहार चर्या मंगल प्रवचन के बाद उनका बांदकपुर पिपरिया आगमन हुआ।
पिपरिया साहनी में रात्रि विश्राम उपरांत प्रातः आहार चर्या के बाद आचार्य श्री और मुनि संघ का दमोह की और मंगल विहार होगा और दोपहर 3 बजे जटाशंकर जैन मन्दिर में भव्य मंगल आगवाणी होगी। उसके बाद आचार्य श्री जबलपुर नाका जैन मन्दिर पहुंचेंगे जहां शीतकालीन वाचना होने की संभावना जताई जा रही है। जबलपुर नाका मंदिर समिति के अध्यक्ष जेके जैन, महामंत्री सुधीर विद्यार्थी ने सकल जैन समाज से आचार्य श्री निर्भय सागर जी महाराज की मंगल अगवानी करने मंगलवार दोपहर 3रू00 बजे जटाशंकर जैन मंदिर पहुंचने और वहां से जबलपुर नाका चलने की अपील की है।
0 Comments