Header Ads Widget

जबलपुर नाका पंचकल्याणक हेतु महापात्रों का हुआ चयन.. संदीप जैन को सौधर्म इंद्र बनने का सौभाग्य.. आचार्य श्री निर्भय सागर महाराज का मुनि दीक्षा समारोह गणेश पुरम में आज..

 जबलपुर नाका पर पंचकल्याणक हेतु पात्रों का चयन..

दमोह। परम पूज्य वैज्ञानिक संत आचार्य श्री निर्भय सागर जी महाराज के ससंघ के सानिध्य में 10 फरवरी से 18 फरवरी तक जबलपुर नाका  पर होने वाले पंचकल्याणक महोत्सव के प्रारंभ में आचार्य श्री अभिनंदन सागर जी महाराज का समाधि दिवस मनाया जाएगा। 11 फरवरी को घट यात्रा नन्हे जैन मंदिर से शुरू होगी। 12 एवं 13 फरवरी को गर्भ कल्याणक होगा। 14 फरवरी को होगी दिगंबरी मुनि दीक्षा 15 फरवरी को जन्म कल्याणक, 16 फरवरी को दीक्षा कल्याण 17 फरवरी को ज्ञान कल्याणक एवं 18 फरवरी को मोक्ष कल्याणक के उपरांत रथ महोत्सव दोपहर में होगा। 
आचार्य श्री के ससंघ सानिध्य में जबलपुर नाका मन्दिर परिसर में पंच कल्याणक महोत्सव के महापात्रों का चयन बोलियो के द्वारा किया गया। जिसमे सौधर्म इंद्र बनने का सौभाग्य श्री संदीप जैन अंजलि स्टोर जबलपुर नाका दमोह को प्राप्त हुआ।  तीर्थंकर बालक के माता पिता डॉ आरके जैन परिवार, कुबेर इंद्र बनने का सौभाग्य संदीप कुमार विनय कुमार मलैया परिवार पथरिया, महायज्ञ नायक बनने का सौभाग्य चक्रेश जैन बनवार परिवार, ईशान इंद्र मुकेश जैन तहसीलदार परिवार, सनत कुमार इंद्र अरुण कुमार ओशो, भरत चक्रवर्ती संजय कुमार नीलम, बाहुबली रानू जैन बड़े राय, राजा श्रेयांश दिनेश कुमार शिक्षक चंडी चोपड़ा वाले, राजा सोम नीलम कुमार जैन एव ध्वजारोहण का सौभाग्य श्री शिवांजय कन्हैया पेट्रोल पंप दमोह बालों को प्राप्त हुआ।
पात्र चयन अवसर पर बड़ी संख्याा में सकल दिगंबर जैन समाज श्री लोगोंं की जबलपुर नाका मंदिर परिसर में मौजूदगी रही। इसकेे पूर्व सोमवार को आचार्य श्री की संघ सहित स्टेशन रोड स्थित कांच मंदिर मैं भव्य भव्य अगवानी की गई। आचार्य श्री केे प्रवचन कांच मंदिर धर्मशाला में एवं आहार चर्या को कांच मंदिर से निकले। सोमवार दोपहर आचार्य श्री ने संघ सहित टण्डन बगीचा क्षेत्र मेंं बनने वाले जैन मंदिर स्थल का निरीक्षण किया और श्रावक जनों को अपना मंगल आशीष प्रदान किया। 
टंडन बगीचा में श्री पार्श्वनाथ जिनालय का  शिलान्यास कार्यक्रम गली नंबर 4 में 28 जनवरी को सुबह 8:00 बजे से आयोजित किया गया है इस मौके पर ब्रह्मचारी संजीव भैया कटंगी के निर्देशन में 64 रिद्धि विधान का आयोजन भी किया गया है।
गणेश पुरम में आचार्य श्री मुनि दीक्षा दिवस समारोह आज
आचार्य श्री निर्भय सागर जी महाराज अपने शिष्यों के साथ 27 जनवरी को शाम 4 बजे गणेश पुरम पहुंचे। जहा रात्रि विश्राम किया एवं 28 जनवरी को प्रातः आहार चर्या गणेश पुरम में ही संपन्न होगी। दोपहर एक बजे से यहा जैन मंदिर का शिलान्यास एवं आचार्य श्री का मुनि दीक्षा दिवस समारोह विशाल स्तर पर मनाया जाएगा। 
आचार्य श्री के मंगल प्रवचन दोपहर 1:30 बजे से शुरू होंगे। गणेश पुरम जैन मंदिर के अध्यक्ष महेश जैन, कोषाध्यक्ष भरत कुमार जैन एवं महामंत्री राकेश जैन एडवोकेट, प्रवीण कुमार अभय वकील, नेमचंद बजाज, मनोज मीणा राजेश जैन आदि ने आज आचार्य श्री जबलपुर नाके से गणेश पुरम तक बिहार कराया। शिलान्यास करने का सौभाग्य विजय आयरन वाले परिवार को प्राप्त हुआ है।

Post a Comment

0 Comments