6 नए मरीज मिले इधर एक और मरीज की मौत की पुष्टि..
दमोह। कोरोनावायरस के संक्रमण का असर कम होने के बावजूद नए मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है फरवरी के 19 वे दिन 6 नए कोरोना केस सामने आए है। जिन को मिलाकर जिले में पॉजिटिव केसों की संख्या बढ़कर 2878 हो गई है। हालांकि इनमें से 2692 मारी ठीक हो चुके हैं। लेकिन दुखद बात यह है कि 93 मरीजों की कोरोना से मौत की अभी तक पुष्टि की जा चुकी है।
आज जो 6 नए मरीज मिले हैं उनमें तीन मेल और तीन फीमेल है नए मरीज एलोरा कॉलोनी सिविल वार्ड 8 एवं आठ एवं नो, सिंधी कैंप, नूरी नगर तथा बांसा तारखेडा के निवासी बताए जा रहे हैं। आज के मेडिकल बुलेटिन के अनुसार अभी तक 67805 जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जिनमें 2878 पाजेटिव, 2692 ठीक हुए तथा 93 की मौत हुई।
0 Comments