अभाना में पंचकल्याणक गजरथ महोत्सव का शुभारंभ
दमोह। अभाना ग्राम में आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महामुनिराज के शिष्य मुनि श्री 108 प्रशांत सागर, मुनि श्री निर्वेग सागर एवं क्षुल्लक देवानंद सागर महाराज के ससंघ सानिध्य में 19 से 25 फरवरी तक पंचकल्याणक गजरथ महोत्सव का आयोजन अग्रवाल स्कूल परिसर किया जा रहा है।
अभाना में बड़े जैन मंदिर की नवीन वेदियों ओर नवीन जिनालयों का निर्माण हुआ वहाँ पर श्री जी की स्थापना की जाना है जिसके लिए यह महोत्सव आयोजित किया जा रहा है। समारोह के प्रथम दिन घट यात्रा निकाली गई वहीं मुनि संघ के सानिध्य में नवीन जिन प्रतिमाओं को सिर पर रखकर श्रावकगण कार्यक्रम स्थलपर पहुचे।
इस असवर पर पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया, मप्र वेयरहाउसिंग एवं लॉजिस्टिक्स कॉरपोरेशन के अध्यक्ष राहुल सिंह, जनपद सदस्य सचिन मोदी, भाजपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के अध्यक्ष कपिल सोनी सहित अनेक गणमान्य जनों ने अभाना पहुचकर मुनि संघ का आर्शीवाद प्राप्त किया।
मध्यप्रदेश वेयरहाउसिंग एवं लॉजिस्टिक्स कॉरपोरेशन अध्यक्ष (कैबिनेट मंत्री दर्जा) राहुल सिंह अभाना में पंचकल्याणक गजरथ महोत्सव में शामिल होने के बाद ग्राम पंचायत रंजरा में आयोजित नीरज पांडे की स्मृति में टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच में शामिल हुए।
0 Comments