Header Ads Widget

नर्मदा जयंती पर मां नर्मदा यात्रा में उमड़ा जनसैलाब.. मां नर्मदा जी प्रतिमा का विर्सजन सतधारू संगम हटरी बरखेड़ा में किया गया.. शिवाजी जयंती पर धूमधाम के साथ निकली.. छत्रपति महाराज की भव्य शोभायात्रा..

 

छत्रपति शिवाजी की शोभयात्रा धूमधाम से निकली


दमोह के शिवाजी चोक सिविल वार्ड दो से छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती के अवसर पर शुक्रवार शाम विशाल एवं भव्य शोभायात्रा धूमधाम के साथ निकाली गई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में राष्ट भक्त युवाओं की मौजूदगी रही। आयोजक श्रवण पाठक के निर्देशन में शिवाजी स्कूल से कीर्ती स्तंभ, अंबेडकर चोक, घंटाघर होते हुए नगर के प्रमुख मार्गो से होकर शोभायात्रा कार्यक्रम स्थल पर पहुचकर संपंन हुई।


शोभायात्रा में पूर्व मंत्री रामकृष्ण कुसमरिया, सांसद प्रतिनिधि आलोक गोस्वामी, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मालती असाटी, कविता राय, अनुपम सोनी, कृष्णा पटेल, श्रवण पाठक, मोंटी रैकवार सहित बड़ी संख्या में लोगो की मौजूदगी रही। इस दौरान सीएसपी अभिषेक तिवारी, टीआई कोतवाली एचआर पांडे सहित पुलिस बल भी मौजूद रहा।

मां नर्मदा जयंती पर भव्य शोभायात्रा में उमड़ा जनसैलाब..

दमोह। नगर के सिनेमा रोड असाटी वार्ड नंबर एक श्री राम मंदिर के सामने मां नर्मदा जी का पूजन कर संतों के मार्गदर्शन में भव्य कलश यात्रा शोभा यात्रा नगर के विभिन्न मार्गो से निकाली गई जो कि कार्ति स्तंभ, अंबेडकर चैक, घंटाघर, बकौली चैक होते हुए असाटी वार्ड पहुंची। कार्यक्रम में अनेक जिलों के युवा सम्मिलित हुए। शोभायात्रा में 21 घोड़ों पर कन्या विराजमान हुई, 51 महिलाओं ने कलश रखें। साथ ही महाआरती, भजन र्कीतन एवं भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। वहीं आज दोपहर 4 बजे मां नर्मदा जी प्रतिमा का विर्सजन सतधारू संगम हटरी बरखेड़ा में किया गया।

 कार्यक्रम में शामिल हुए सभी संतो भक्तों मात्र शक्तियों का कार्यक्रम के संयोजक अर्जुन पंडित ने आभार व्यक्त किया एवं आज विर्सजन के मौके पर अधिक से अधिक संख्या में भक्तजनों से शामिल होने की अपील की है। इस अवसर पर संयोजक अर्जुन पंडित, संजय भट्ट, मोनू पाठक, नरेन्द्र केशरवानी, परशु चैबे, अतिन शुक्ला, जमना चैबे, आनंद भट्ट, राहुल शर्मा, हर्ष देव भट्ट, नितिन शर्मा, शानू जुनेजा, जितेन्द्र अवस्थी, शैलेन्द्र अवस्थी, मनीष चैरसिया, मुकुल रावत आदि की बड़ी संख्या में उपस्थिति रहीं।

Post a Comment

0 Comments