सरस्वती शिशु मंदिर में बच्चों में संस्कारों का बीजारोपण..
दमोह। ‘विद्याभारती की योजनानुसार प्रति वर्ष मातुश्री सरस्वती जी के प्रकाट््योत्सव वसंत पंचमी पर सरस्वती शिशु मंदिरों में नव प्रवेषी बच्चों को उनकी माताओं के साथ विद्यालय में बुलाया जाता है फिर माॅ सरस्वती के पूजन, अर्चन, हवन के उपरांत बच्चों का पाटी पूजन कार्यक्रम संपन्न होता है। जिसमें नन्हे-मुन्ने बच्चे स्लेट पर चाॅक से बुद्धि के देवता भगवान श्रीगणेष जी के नाम के प्रथम अक्षर ‘‘ग’’ मातुश्री सरस्वती जी के नाम केे प्रथम अक्षर ‘‘स’’ का का लेेखन करते हैं। षहद से बच्चों की जीभ पर बुद्धि, विद्या के इन देवों का लेखन भी किया जाता है। इन सारी प्रक्रियाओं से जब गुजरते हैं तब उनकी मनः आत्मा में जो संस्कारों का बीजारोपण होता है वह जीवन भर उनके साथ चलता है।
इस वर्ष संपूर्ण महाकोषल प्रांत में वसंत पंचमी का पर्व विषेष उत्सव के रूप में मनाया गया है। सुखद संयोग यह भी रहा कि वर्तमान में माघ मास की गुप्त नवरात्रि भी चल रहीं हैं ऐसे में पर्व की महत्ता द्वियगुणित हो गई है।विद्यालय में 11 वेदियों पर नन्हे-मुन्ने बच्चों के साथ उनकी माताओं, अभिभावकों, अतिथियों, आचार्य परिवार को मातुश्री सरस्वती जी का पूजन-अर्चन एवं हवन पं. चरणदास तिवारी ने संपन्न कराया। लगभग 50 बच्चों ने पाटी पूजन किया। षिक्षा और सुसंस्कारो से आच्छादित इन नौनिहालों को आगे चलकर भविष्य में षिक्षित समाज और उन्नत राष्ट्र का नव निर्माण करना है। उक्त आषय के उद्गार विद्याभारती महाकोषल प्रांत की सरस्वती षिक्षा परिषद के जिला सचिव डाॅ. सुरेन्द्र चैरसिया ने सरस्वती षिषु मंदिर केषवनगर में आयोजित ‘‘माॅ सरस्वती प्राकट्योत्व एवं विद्यारंभ संस्कार’’ अवसर पर कार्यक्रम अध्यक्ष की आसंदी से बच्चों एवं उनकी माताओं को संबोधित करते हुए व्यक्त किए।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथि सुरेश ललवानी चाटर्ड एकाउन्टेंट, विद्यालय व्यवस्थापक राजीव बिरथरे, वनांचल के पूर्व प्रांत प्रमुख विजय जैन, शिशु वाटिका की पूर्व प्रंात प्रमुख मुन्नी असाटी, डाॅ. सुरेन्द्र चैरसिया द्वारा माॅं वीणापाणि के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण से हुआ। अतिथियों का स्वागत आचार्य नाथूराम विष्वकर्मा ने किया, परिचय विद्यालय व्यवस्थापक राजीव बिरथरे द्वारा प्रस्तुत किया गया। संचालन आचार्य नरेन्द्र षर्मा ने किया एवं आभार विद्यालय प्राचार्य सुंदर सिंह ठाकुर ने माना। इस अवसर पर मधुकर ज. जा. छात्रावास के अधीक्षक नन्हे भाई प्रजापति, सौ. मंजूप्रभा पाटकार, संगीता श्रीवास्तव, ब्रजेष उपाध्याय, मोहन पटेल, पुष्पलता बाजपेयी, नवनीत खरे, ओमप्रकाष खरे सहित माताओं-बहनों, अभिभावकों की उपस्थिति रही।
डाॅ.अग्रवाल स्कूल में हुई सरस्वती पूजन..
दमोह। डाॅ. अग्रवाल उ.मा.विद्यालय में बसंत पंचती पर्व के अवसर पर ज्ञान की देवी सरस्वती जी की पूजन बहुत उत्साह एवं उमंग के साथ सम्पन्न की गई। इसमें बहुत उत्साह के साथ विधार्थीगणों के अलावा शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं स्कूल समिति के पदाधिकारीगण उपस्थित रहें।
पं.पंकज पांडे के निर्देशन में इस मौके पर सरस्वती पूजन के अलावा हवन क्रिया संपंन की गई। इसमें प्रमुख रूप से संस्था के अध्यक्ष शिव अग्रवाल एवं उपाध्यक्ष अनंत अग्रवाल, जयंत अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, अभिनव अग्रवाल, डाॅ.अनुराग अग्रवाल, प्राचार्य मनीष चैरसिया, पीके पांडे, जोसफ एंटोनी, सुनील जैन, प्रवीण श्रीवास्तव, संुदर विश्वकर्मा, प्रभा खरे, अमृता गर्ग, रानू सोनी, प्रतिमा कोष्ठी, केएस राठौर, अभिषेक के अलावा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रहीं। सरस्वती पूजन के अंत में सभी छात्र-छात्राओं को प्रसाद वितरण किया गया।
विधि-विधान से हुई माँ नर्मदा की प्रतिमा की स्थापना
दमोह। सिनेमा रोड पर असाटी वार्ड नम्बर एक में श्री राम मंदिर के सामने माँ नर्मदा की प्रतिमा स्थापना माँ नर्मदा भक्त परिवार के द्वारा की गई। इस अवसर पर संयोजक अर्जुन पंडित ने बताया कि 17 फरवरी 2021 को कन्या पूजन सुबह 10 बजे, 18 फरवरी 2021 को अखंड कीर्तन हे माता अम्बे जय जगदम्बे, 19 फरवरी 2021 को भव्य कलश यात्रा, शोभायात्रा दोपहर 3 बजे टाकीज चैराहा से शिवाजी स्कूल, कीर्ति स्तंभ, घंटाघर, बकौली होते हुए माँ नर्मदा की महाआरती कर प्रसाद वितरण होगा। उन्होंने समस्त धर्मप्रेमी बंधुओं से कार्यक्रमों एवं शोभायात्रा में शमिल होकर कार्य क्रम को भव्य बनाने की अपील की है।
0 Comments