Header Ads Widget

आर्यिका रत्न पूर्णमति माताजी की दमोह में मंगल आगवानी.. विरागोदय तीर्थ पथरिया में निशुल्क आयुर्वेदिक औषधालय का शुभारंभ कल.. अतिशय तीर्थ क्षेत्र निशई सूखा में आयोजित कार्यक्रम में भूपेंद्र जैन सम्मानित..

 आर्यिका रत्न पूर्णमति माताजी की दमोह में मंगल आगवानी..

दमोह। कुंडलपुर में चातुर्मास के बाद ढाना सागर की ओर विहार कर रही संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज की परम प्रभाव शिष्या आर्यिका रत्न पूर्णमति माताजी का संघ सहित दमोह आगमन हुआ। इस अवसर पर सकल जैन समाज के प्रतिनिधियों ने धर्मपुरा नाका पहुंचकर माता जी की मंगल आगवानी की। बाद में माता जी को गाजे बाजे के साथ श्री पारसनाथ दिगंबर जैन नन्हे मंदिर जी लाया गया। 

इस अवसर पर कुंडलपुर क्षेत्र कमेटी अध्यक्ष संतोष सिंघई सहित उनकी टीम तथा दिगंबर जैन पंचायत एवं जैन समाज के अनुसार किसानों के पदाधिकारियों की मौजूदगी रही।जैन धर्मशाला से से माताजी आहार चर्या को भी निकली। 

 पूर्णमति माता जी का पड़गाहन करके  माताजी को आहार कराने का सौभाग्य शैलेंद्र मयूर, नरेंद जैन सबलू परिवार को प्राप्त हुआ। माता जी के कुछ दिन रुकने की संभावना जताई जा रही है। बुधवार को सुबह 8 बजे जैन धर्मशाला में आचार्यश्री के पूजन के उपरांत पूर्णमति माता जी के मंगल प्रवचन होगे।

पथरिया में निशुल्क आयुर्वेदिक औषधालय का शुभारंभ कल..

पथरिया। पथरिया में नगर गौरब परम् पूज्य राष्ट्रसंत 108 विराग सागर जी महाराज की कृपा से बन रहे तीर्थ स्थल विरागोदय तीर्थ धर्म धाम में जनकल्याण हेतु निशुल्क आयुर्वेदिक औषद्यालय का शुभारंभ 18 फरवरी होने जा रहा  है।

 समिति से जुड़े रोहित जैन मैं ने सभी सजातीय बंधुओं को इस अवसर पर आमंत्रित करते हुए निशुल्क आयुर्वेदिक औषधालय के प्रारंभ होने की जानकारी सभी तक पहुंचाने की अपील की है। जिससे लोग इस निशुल्क स्वास्थ्य सुविधा का लाभ ले सके।

श्रेष्ठ मंच संचालन के लिए भूपेंद्र जैन सम्माननित

दमोह। तारण तरण दिगंबर जैन अतिशय तीर्थ क्षेत्र निशई सूखा में विगत दिनों आयोजित त्रि दिवसीय जिनवाणी आस्थाप कलसा रोहन पालकी चल समारोह एवं तिलक महा महोत्सव कार्यक्रम में 3 दिन तक लगातार अपने संचालन से कार्यक्रम में चार चांद लगाने वाले समाज के भूपेंद्र जैन को उनके श्रेष्ठ संचालन हेतु आयोजक परिवार सेठ संजय एवं तीर्थ कमेटी सूखा ने उनको सम्मानित किया। 

 उनकी इस उपलब्धि पर सभी समाज जनों युवा परिषद महिला मंडल बालिका मंडल ने हर्ष व्यक्त किया इस अवसर पर तीर्थ कमेटी के मंत्री कैलाश चंद अध्यक्ष समाज रत्न विकास समैया मन्त संजीव तारण युवा अध्यक्ष दया चंद कैलाश जैन कैलू नितिन टोनू राजेश जैन रमेश जैन शरद जैन अखिल जैन राहुल जैन महेंद्र जैन करोड़ी लाल जैन हिमांशु जैन कमल जैन, अशोक जैन, चैतन जैन, आंनद जैन आदि जनों की उपस्थिति रही।

Post a Comment

0 Comments