सतधरू संगम में हुआ मां नर्मदा प्रतिमा का विसर्जन
दमोह। सिनेमा रोड पर असाटी वार्ड ण्क में श्री राम मंदिर के सामने मां नर्मदा की मूर्ति बसंत पंचमी को स्थापना नर्मदा भक्त परिवार के द्वारा की गई जिसमें पांच दिन नर्मदा महोत्सव के अनेक कार्यक्रमों के साथ शनिवार को हवज पूजन एवं भंडारे के बाद मां नर्मदा की मूर्ति गाजे-बाजे के साथ चार पहिया वाहन पर रैली निकाल कर ग्राम हटरी चैसठ माता सतधरु संगम पहुंचे।
संयोजक अर्जुन पंडित ने बताया की नर्मदा महोत्सव 2021 संत महात्माओं के मार्गदर्शन में किया गया। जिसमें आवाहन अखाड़े के महंत श्री रामानंद पुरी महाराज, उमेश पुरी जी महाराज, अमृतानंद जी महाराज, निरंजन बाबा कल्याणपुरी पुरी जी महाराज, लप-लप पुरी जी महाराज एवं संजय भट्ट, आनंद भट्ट, रिंकू भट्ट, हर्ष भट्ट, नितिन शर्मा, रविराज पाठक, विपिन असाटी, चंदन असाटी, राजकुमार तिवारी, पिंकी शर्मा, मोंटी शर्मा, तरुण राजपूत, पुजारी रामेश्वर प्रसाद गोस्वामी जी ने विधिवत पूजन अर्चन कर मां की मूर्ति विसर्जन कराया। संयोजक अर्जुन पंडित ने सभी का आभार व्यक्त किया।
राहुल सिंह ने किया विभिन्न ग्रामीणों क्षेत्रों में जनसंपर्क
दमोह। मध्यप्रदेश वेयरहाउसिंग एवं लॉजिस्टिक्स कॉरपोरेशन अध्यक्ष (कैबिनेट मंत्री दर्जा) राहुल सिंह इन दिनों विधान सभा क्षेत्र के ग्रामीणा अंचल के सघन भ्रमण पर है। शनिवार को उन्होंने ग्राम पंचायत सुहेला, लंमती, मुड़ेरी, पौड़ी, हिनोती, देवडोंगरा, हरदुआ, डबा, खागर, माजा, मनका का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीण जनों से मेल मुलाकात करके जनसंपर्क करते हुए उनकी समस्याओं को समझा तथा जल्द इनके निराकरण कराने का आश्वासन दिया।
जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन 22 को
दमोह। कलेक्टर श्री तरूण राठी के दिये गये निर्देशों पर कौशल एवं रोजगार विभाग द्वारा जिले के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को उनकी शैक्षणिक योग्यता एवं कुशलता के आधार पर उपलब्ध रोजगार अवसरों से जोडने के लिये 22 फरवरी प्रातरू 11 बजे से शासकीय पॉलीटेक्निक महाविघालय में जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया है, जिसमें सी.आई.आई. एवं प्रदेश स्तर की अन्य कम्पनियों द्वारा 10वीं से 12वींध् आईटीआईध्डिप्लोमा स्तर के पांस आउट बेरोजगार आवेदकों का वैतनिक रोजगार के लिये चयन किया जायेगा। जिला रोजगार अधिकारी ने कहा है इच्छुक आवेदक अपने समस्त प्रमाण पत्रो एवं उनकी छाया प्रतियों के साथ उपस्थित होकर मेले में भाग ले सकते है।
0 Comments