Header Ads Widget

बटियागढ़ थाना परिसर में आयोजित आरक्षक स्व. मुंसी लाल राय स्मृति बैडमिंटन प्रतियोगिता.. नोहटा थाना प्रभारी सतेंद्र सिंह और उप निरीक्षक सौरभ मिश्रा की जोड़ी ने.. हिंडोरिया टीम को हराकर विजेता ट्राफी पर कब्जा किया..

बटियागढ़ में दो दिवसीय बैडमिंटन टूर्नामेंट का समापन..

दमोह। बटियागढ़ थाना परिसर में आयोजित आरक्षक स्व. मुंसी लाल राय जी की स्मृति में चल रहे 2 दिवसीय बेडमिन्टन टूर्नामेंट का समापन फाइनल मुकाबले के साथ हो गया इस दौराननोहटा थाना प्रभारी सतेंद्र सिंह राजपूत की टीम ने हिंडोरिया की टीम को मात देकर विजेता ट्राफी पर कब्जा कर लिया।


मैच के पूर्व थाना प्रभारी वीरेंद्र बहादुर सिंह समेत थाना परिवार ने दिवंगत स्व. मुंसी लाल के छाया चित्र पर फूल माला चढ़ाकर से अपने भाव भीने श्रध्या सुमन अर्पित किए पुलिस परिवार के साथ एमएच क्लब के अध्यक्ष पं. आनंद त्रिवेदी समेत क्लब के सदस्यों द्वारा स्व. राय को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

कश्मकश भरे रोमांचक मुकाबले में नोहटा थाना प्रभारी की टीम ने 2-1 से हिंडोरिया टीम को शिकस्त दी है। मैच के फाइनल राउंड तलक यह कहना मुश्किल था कि ख़िताबी भिड़ंत में जीत का सेहरा किसके सर पर सजेगा। नोहटा टीम में थाना प्रभारी सतेंद्र सिंह राजपूत के साथ कोतवाली में पदस्थ उपनिरीक्षक सौरभ मिश्रा की जोड़ी ने ख़िताब पर कब्ज़ा किया।

समापन कार्यक्रम में पथरिया से पूर्व विधायक लखन पटेल, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा पं. नरेंद्र व्यास, मंडल अध्यक्ष पं. कपिल शुक्ला ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर विजेता और उपविजेता टीमों को ट्राफी वितरित की।। यह पूरा आयोजन एमएच क्लब के तत्वधान में पुलिस परिसर में आयोजित कराया गया। रमजान खान की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments