Header Ads Widget

राज्यसभा सांसद श्री सिंधिया 13 व 14 को दमोह प्रवास पर.. मख्यमंत्री ने कहां दमोह-बांदकपुर के विकास में कसर नहीं रहने दूंगा.. प्रदेश भाजपाध्यक्ष ने कहां कांग्रेस ने छीना था गरीबों का हक.. इधर शिवभक्तों ने बांदकपुर के विकास का ज्ञापन सौंपा.. कांग्रेस प्रत्याशी ने किया गांव गांव में जनसंपर्क..

 मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष, केंद्रीय मंत्री की बांदकपुर में जनसभा 

दमोह। दमोह के विकास के लिए राहुल लोधी भाजपा में आये, विधायकी छोड़ी। मुख्यमंत्री के नाते मैं वचन देता हूं कि बादंकपुर और दमोह के विकास में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ूंगा। पीने के पानी की समस्या के निदान के लिए 700 करोड़ की पेयजल योजनाएं मंजूर हुई है। हर घर तक सतधारू, पंचमनगर और सीतानगर पेयजल योजना से नल के द्वारा पीने का पानी पहुंचेगा। बांधों का काम चल रहा है, पूरा होते ही हर खेत, हर किसान को सिंचाई के लिए पानी मिलेगा। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में हम लगातार विकास कर रहे हैं और आने वाले तीन वर्षों में कोई भी गरीब कच्चे मकान में नहीं रहेगा, सबको पक्का मकान मिलेगा। पार्टी प्रत्याशी राहुल लोधी जी ने विकास के जो सपने दमोह के लिए देखे हैं उन्हें पूरा करने का काम मैं करूंगा। 

 यह बात मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने सोमवार को दमोह विधानसभा के बांदकपुर में आयोजित सभा में कही। सभा को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णु दत्त शर्मा ने भी संबोधित किया। मुख्यमंत्री श्री चैहान ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में हम दमोह विधानसभा में थोड़े से वोट से हार गये थे। मध्यप्रदेश में भी 2-3 सीटों से पीछे रह गये थे। तब हमने तय किया कि हम सरकार नहीं बनायेंगे और कांग्रेस ने सरकार बनाई, लेकिन बहुमत उनके पास भी नहीं था। उन्होंने कहा कि सवा साल के लिए कांग्रेस की सरकार बनी, लेकिन सब जानते हैं कि उनकी सरकार कैसे चली। उन्होंने जनता से लगातार कर्ज माफी का झूठ बोला, जिसके कारण किसान डिफाल्टर हो गये। कांग्रेस की सरकार ने 0 प्रतिशत ब्याज पर किसानों को कर्ज देना बंद कर दिया, राहत की जो राशि हम किसानों को देते थे, वो भी बंद कर दी। कमलनाथ सरकार ने फसल बीमा योजना का पैसा भी नहीं भरा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपने वचन-पत्र का एक भी वचन पूरा नहीं किया। गरीब कल्याण की जो योजनाएं हमने प्रारंभ की थी, उन्हें भी कांग्रेस ने पूरी तरह बंद कर दिया था। संबल योजना को उन्होनें बंद कर दिया। गर्भवती महिलाओं को मिलने वाली 16000 की राशि, गरीब बच्चों की फीस जो भाजपा सरकार भरती थी, उसे भी कमलनाथ सरकार ने बंद कर दिया। बेटियों को शादी के नाम पर छला, उन्हें 51 हजार रू. देने का वादा किया वह भी पूरा नहीं किया।

श्री चैहान ने कहा कि श्री राहुल सिंह लोधी विधायक बने और मुख्यमंत्री कमलनाथ के पास दमोह में मेडिकल कॉलेज की मांग को लेकर पहुंचे तो कमलनाथ ने कहा चलो-चलो। राहुल विकास की बात करते थे, पेयजल व्यवस्था की बात करते थे,  तो कमलनाथ चलो-चलो कहते थे,  तो श्री राहुल सिंह लोधी ने उस कांग्रेस को ही चलो-चलो कह दिया। उन्होनें कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए राहुल ने अपने आप को समर्पित कर दिया और विधायकी छोड़कर भाजपा में शामिल हो गये। उन्होंने कहा कि दिग्विजयसिंह अभी चुनाव प्रचार करते हुए झूठ फैला रहे थे।  मैं जनता से यह पूछता हूं कि अगर हम गलत होते, तो 28 विधानसभा क्षेत्रों में हुए उपचुनाव में हमें जनता का समर्थन कैसे मिलता और हमें जनता कैसे जिताती। उन्होंने कहा कि कमलनाथ ने मध्यप्रदेश को लूट लिया था, बर्बाद कर दिया था, वल्लभ भवन को दलालों का अड्डा बना दिया था। उन्होंने कहा कि कांग्रेसियों के चक्कर में मत आना, ये झूठी बातें करेंगे। आपको सिर्फ कमल के फूल वाला बटन दबाना है।

कमलनाथ और दिग्विजय सिंह लूटने का काम किया-शर्मा

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि किसी भी गरीब का एक सपना होता है कि उसका खुद का पक्का मकान हो। गरीब के इस सपने को पूरा करने का काम प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से पूरा कर रहे हैं। माताओं-बहनों को उज्जवला योजना की सौगात दी है और आयुष्मान भारत योजना के तहत गरीब परिवारों को 5 लाख रू. तक के निःशुल्क इलाज की व्यवस्था भी मोदी सरकार ने की है। उन्होनें कहा कि मध्यप्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने गरीबों के लिए संबल योजना शुरू की। माता-बहनों के लिए कन्यादान योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना, तो बुजुर्गों के लिए तीर्थदर्शन योजना शुरू की। लेकिन दुर्भाग्य से प्रदेश में 15 महीने के लिए कमलनाथ सरकार आ गई, जिसने गरीबों से उनका हक छीन लिया और सारी योजनाएं बंद कर दी। उन्होंने कहा कि कमलनाथ और दिग्विजय सिंह ने 15 महीनों में मध्यप्रदेश को लूटने का काम किया।

कांग्रेस भ्रम फैलायेगी लेकिन सचेत और सजग रहे-पटेल

केन्द्रीय मंत्री एवं क्षेत्रीय सांसद श्री प्रहलाद पटेल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस चुनाव में कांग्रेस द्वारा भ्रम फैलाने की कोशिश खूब हो रही है, लेकिन यहां की शिवभक्त जनता शिव की भांति ही सरल और सहज है। उन्होंने कहा कि आपको स्मरण होगा कि भगवान श्रीकृष्ण तो बच्चे थे, लेकिन जब वहां पूतना आई तो वह मां के स्वरूप में आई थी, लेकिन वह राक्षस थी और नुकसान पहुंचानें के उद्देश्य  से आई थी। इसी तरह यहां भी भ्रमित करने वाले अलग-अलग रूपों में आएंगे। इसलिए हमें सजग और सचेत रहते हुए मतदान करना है। उन्होनें कहा कि अगर आपका वोट भाजपा को मिलेगा तो वह राष्ट्र सम्मान के लिए, धारा-370 हटाने तथा श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण जैसे ऐतिहासिक निर्णयों के लिए और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान के नेतृत्व में होने वाले प्रदेश के चहुंमुखी विकास के लिए होगा।

कमलनाथ सरकार ने काम के बजाय गप्पबाजी कीः भार्गव

सभा को संबोधित करते हुए मध्यप्रदेश शासन के मंत्री एवं विधानसभा प्रभारी श्री गोपाल भार्गव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी काम में विश्वास रखती है और जनता के दुःख-दर्द की हमेशा चिंता करती है। उन्होंने कहा कि 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने बड़े-बड़े वादे किये और सपने दिखाये। लेकिन जब उन्हें काम करने का मौका मिला तो उन्होनें सिर्फ गप्पबाजी की। न बेटियों को कन्यादान योजना का पैसा मिला और न ही किसानों का कर्ज माफ हुआ। कमलनाथ सरकार ने सिर्फ कोरी बातें ही की और इसी कारण उनकी सरकार गिरी। उन्होंने कहा कि पिछले एक साल में श्री शिवराज सिंह चैहान ने मजदूरों, किसानों के लिए योजना फिर से शुरू की और गरीबों को उनका हक दिया। उन्होंने कहा कि  हमने एक साल में जो विकास के काम किये हैं,  आने वाली 17 तारीख को भाजपा के पक्ष में मतदान करके उन पर मोहर लगाइये।

पार्टी प्रत्याशी श्री राहुल सिंह लोधी ने संबोधित करते हुए भाजपा के पक्ष में भरपूर मतदान करने की अपील की। सभा में प्रदेश शासन के मंत्री एवं चुनाव प्रभारी श्री भूपेन्द्र सिंह, किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री दर्शन सिंह चैधरी, श्री विद्यासागर पांडे, श्रीमती सोनाबाई अहिरवार, श्री सतीश नायक मंचासीन थे।

शिवभक्तों ने बांदकपुर के विकास का ज्ञापन सौंपा

  श्री जागेश्वर नाथ धाम बांदकपुर महादेव की नगरी  में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान का आगमन हुआ। जहां उन्होंने मंदिर पहुंचकर भोलेनाथ महादेव का पूजन किया वही मंदिर के बाहर द्वार पर बांदकपुर धाम के लिए संघर्ष करने वाले शिवभक्तों ने लिखित आवेदन देकर मुख्यमंत्री जी से बांदकपुर धाम में बरसों से आम श्रद्धालुओं ,भक्तों को हो रही अनेक परेशानी ,समस्या के विषय में लिखित ज्ञापन दिया। जिसमें श्रद्धालुओं को साफ पानी ,पर्याप्त सुलभ कॉमपलेक्स, व्यवस्थित धर्मशाला, सत्संग भवन, गोवर्धन पर्वत पर गायों को व्यवस्थित निर्माण,बांदकपुर धाम का सौंदर्यकरण सहित अनेक विषय पर निवेदन किया।

साथ ही पिछले अनेक वर्षों से मंदिर कमेटी के द्वारा हो रही अनियमितता गड़बड़ी की जानकारी भी मुख्यमंत्री को दी । श्रीगौतम ने मुख्यमंत्री जी को बताया की सीएम हेल्पलाइन पर भी सुनवाई नहीं हो रही है साथ ही स्थानीय राजनेता जी बांदकपुर मन्दिर कमेटी पर बोलने से बच रहे हैं वहीं राहुल सिंह जी भी बांदकपुर धाम पर बात करने के लिए समय नहीं दे पा रहे एवं अब तक उनके द्वारा बांदकपुर धाम में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कोई विशेष कार्य नहीं किया गया यह सब जानकारी राम गौतम ने मुख्यमंत्री महोदय को दी,उस समय राहुल सिंह भी साथ उपस्थित थे। मुख्यमंत्री जी से बांदकपुर धाम के लिए विशेष योजना बनाने के लिए निवेदन आग्रह किया है अब देखना है बांदकपुर के लिए मुख्यमंत्री क्या सौगात देते हैं या सिर्फ केवल घोषणा तक सीमित रहते हैं।

राज्यसभा सांसद श्री सिंधिया 13 व 14 को दमोह प्रवास पर

दमोह। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सांसद श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया 13 एवं 14 अप्रैल को उपचुनाव प्रचार हेतु दो दिवसीय दमोह प्रवास पर रहेंगे। श्री सिंधिया 13 अप्रैल को नई दिल्ली से भोपाल होते हुए दोप. 2.05 बजे दमोह के लक्ष्मण कुटी पहुंचकर जनसभा को संबोधित करेंगे। दोप. 3.20 लक्ष्मण कुटी से अभाना जायेंगे एवं 3.35 बजे अभाना में जनसभा को संबोधित करेंगे। सायं 4.50 बजे अभाना से हेलीकॉप्टर द्वारा जबलपुर एयरपोर्ट पहुंचकर 6.30 बजे विमान द्वारा नई दिल्ली रवाना होंगे। श्री सिंधिया 14 अप्रैल को प्रातः 11.25 बजे नई दिल्ली से दोपहर 01.05 बजे भोपाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे। भोपाल से श्री सिंधिया मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान के साथ दोपहर 3.30 बजे हेलीकॉप्टर से दमोह रवाना होंगे। सायं 5.00 बजे मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान के साथ रोड-शो में भाग लेकर रात्रि 9.00 बजे सड़क मार्ग द्वारा जबलपुर रवाना होंगे।

कांग्रेस प्रत्याशी ने किया गांव गांव में जनसंपर्क..

दमोह। ज्यो ज्यो चुनाव तिथि समीप आती जा रही है उतने जोर शोर से अपने लाव लश्कर के साथ कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन ने अपने साथियों के साथ प्रचार जनसंपर्क में जुटे हुए है। सोमवार को श्री टंडन ने चंदोरा, करैया, लक्ष्मण कुटी, मानपुर, छापरी ग्रामों में पहुंचकर ग्रामवासियों से मुलाकात कर कहा कि पहले भाजपा सरकार ने विधायक खरीदा अब वह जगह जगह मतदाताओं को लालच देकर वोट हथियाने का प्रयास कर रहे है उन्होनें कहा कि दमोह विधानसभा के मतदाताओ की सेवा उनके परिवार ने की है और इस बार भी उन्हें सेवा का अवसर देकर बिकाऊ व्यक्ति को मुंह तोड़ जबाव दे। 

इस अवसर पर उनके साथ कंछेदी पटेल, महादेव पटेल, बृजेश पटेल, झुन्नीलाल पटेल, मानक अहिरवार सहित अनेक कांग्रेसजनों एवं ग्रामवासियों की उपस्थिति रहीं। पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया, जयवर्धन सिंह, पीसी शर्मा, रवि जोशी, संजय शर्मा, शशांक भार्गव, पूर्व विधायक नीलेश अवस्थी, प्रताप सिंह एवं प्रदेश कांग्रेस पदाधिकारियों ने भी स्थानीय होटल में मंडलम सेक्टर की बैठक कर अनेक चुनावी टिप्स दियं।

Post a Comment

0 Comments