Header Ads Widget

नेता प्रशासन उपचुनाव में उलझे इधर अप्रैल के 13 वें दिन कोरोना ब्लास्ट, 74 रिपोर्ट पाजेटिव.. कम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केंद्र पर EVM और VVPATका प्रदर्शन.. 16 अप्रैल को EVM एवं सामग्री का वितरण..SST टीमों द्वारा सघन वाहन चेकिंग जारी..

 अप्रैल के 13 वें दिन 74 मरीजों की रिपोर्ट आई पाजेटिव

दमोह। जिले में विभिन्न दलों के नेता व प्रशासन उपचुनाव की तैयारियों में उलझे हुए है इधर अप्रैल के तेरहवें दिन कोरोना ब्लास्ट हुआ है। आज 74 मरीजों की रिपोर्ट आई पाजेटिव है जिनमें 25 फीमेल एवं 49 मेल मरीज हैं। नए मरीजों में गौरीशकंर वार्ड हटा से 01, नबोदय वार्ड हटा से 03, सकौर से 01, आजाद वार्ड हटा से 02, रसीलपुर हटा से 02, हारट हटा से 01, जबाहर वार्ड हटा से 01, चैनपुरा हटा से 01, पंजी हटा से 01, बरौदा हटा से 01, सुभाष वार्ड हटा से 01, नायक तिगड्डा हटा से 02, खमरिया हटा से 01, मुरली मनोहर वार्ड हटा से 01, रोडा पटना से 01, हिण्डोरिया से 01, पथरिया से 03, सिंगपुर दमोह से 01, इमलिया नायक से 01, जोरतला से 01, दसौनदा से 01, दतला से 01, तेंदूखेडा से 03, मगदुपुरा तेदूखेड़ा से 01, तेदूखेडा वार्ड नं 01 से 01, पंजी तेदूखेडा से 01,झोरिली छोटी से 02,

 सिंग्रामपुर जबेरा से 03, पटना जबेरा से 01, कोरटा से 01, जबेरा से 02, मुलयाम खा बछिया से 01, बटियागढ से 06, सेदरा से 01, लुकायन से 01, दमोह से 01, असाटी वार्ड नं 01 से 02, बोतराई से 01, पुराना हॉसिंग बोर्ड दमोह से 01, पथरिया से 01, वार्ड नं 03 पथरिया से 01, रजवास से 01, वार्ड नं 14 पथरिया से 01, वार्ड नं 10 हिण्डोरिया से 01, वार्ड नं 12 हिण्डोरिया से 02, हटा से 01, वार्ड नं 13 हिण्डोरिया से 01, विवेकानंद नगर से 01, सिंधी कैम्प दमोह से 01, बांदकपुर से 01, वार्ड नं 10 पथरिया से 01, नया बाजार जबेरा से 01, सुरतालाई से 01, भाटखमरिया से 01, मरीज शामिल हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉं संगीता त्रिवेदी ने जिले के निवासियों से आग्रह किया हैं कि अभी कोरोना गया नही हैं आने वाले 6 माह और परस्पर सामाजिक दूरी और हाथ धोते रहें।

फीवर क्लीनिक में 22 मरीजों को दवा वितरित..दमोह कलेक्टर तरुण राठी द्वारा दिये गए निर्देशों के तहत एवं जिला आयुष अधिकारी डॉक्टर आई के कुर्मी के मार्गदर्शन में जिला आयुर्वेद चिकित्सालय फीवर क्लीनिक में 22 मरीजों को परीक्षण कर दवा वितरित की गई। साथ ही कोरोना वायरस से बचाव हेतु सुझाव दिए गए। यह फीवर क्लीनिक प्रातरू 09 से शाम 04 बजे तक संचालित हैं।

कम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केंद्र पर प्रदर्शन.. दमोह विधानसभा उपनिर्वाचन में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत आज कम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केंद्रों पर ईवीएम एवं वीवीपेट का व्यवहारिक पदर्शन किया गया। मतदान केंद्र क्रमांक 146 शासकीय केंद्रीय विद्यालय भाग 1 के मतदाताओं को मअउ और अअचंज का व्यवहारिक प्रदर्शन कर मतदाताओं को जागरूक किया गया। साथ ही कोरोना के कारण बरती जाने वाली सावधानियों की जानकारी भी प्रदान की गई। मअउ और अअचंज के प्रदर्शन के साथ उदघोषणा, जिंगल्स, मतदान गीत के माध्यम से मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया। मतदान केंद्र क्रमांक 153 शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय दमोह में भी मतदाताओं को मतदान करने का संकल्प दिलाया गया।

 एसएसटी टीमों द्वारा सघन वाहन चेकिंग कार्य जारी..

दमोह। विधानसभा उप निर्वाचन 2021 विधानसभा क्षेत्र 55-दमोह अंतर्गत होने वाले निर्वाचन हेतु बनाई गई एसएसटी टीम द्वारा निर्धारित स्थलों पर सतत निगरानी की जा रही है। इसी के तहत अभाना और अन्य स्थानों  में टीम प्रभारी द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। 

16 अप्रैल को ईव्ही.एम.एवं सामग्री का वितरण..

दमोह। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देशानुसार विधानसभा उपनिर्वाचन 2021 हेतु जिले के विधानसभा क्षेत्र 55-दमोह के मतदान दल में नियोजित अधिकारी कर्मचारी 16 अप्रैल 2021 को मतदान केन्द्र पर मतदान कराने हेतु पॉलीटेकनिक कॉलेज परिसर दमोह से रवाना होगें। इस दौरान मतदान दल में नियोजित पीठासीन अधिकारियों को सील्ड ईव्ही.एम. एवं निर्देशित सामग्री का वितरण किया जायेगा। कलेक्टर एवं जिला ‍निर्वाचन अधिकारी तरूण राठी ने मतदान समाप्ति उपरांत 17 अप्रैल 2021 को सील्ड ईव्हीएम, मॉकपोल बाक्स, व्ही.व्ही. पेट बैटरी, बैटरी प्रपत्र स्ट्रांग रूम में जमा करने हेतु स्ट्रांग रूम कक्ष एवं उद्घोषणा स्थल पर अधिकारीध्कर्मचारियों को पदाविहीत  किया हैं।

इस कार्य हेतु प्रभारी अधिकारी जिला कोषालय अधिकारी दमोह आर.के.मिश्रा, सहायक अधिकारी लेखाधिकारी प्रधानमंत्री सड़क परियोजना दमोह अभिषेक हजारी होगें। साथ ही  स्ट्रांग कक्ष व्यवस्था में 55-दमोह कक्ष क्रमांक - 01 कोष लेखा लिपिक कोषालय दमोह शुभम जैन, भृत्य पेशन कार्यालय दमोह अशोक, उच्च श्रेणी लिपिक कोषालय दमोह सुरेश साहू, भृत्य कोषालय दमोह राजू सिंह होगें। इसी प्रकार 55-दमोह कक्ष क्रमांक - 02 में उच्च श्रेणी लिपिक कोषालय दमोह सत्यनारायण सेन, भृत्य कोषालय दमोह पुरूषोत्तम, कोष लेखा लिपिक कोषालय दमोह मुकेश शर्मा, भृत्य कोषालय दमोह मदनगोपाल चैबे होगें। विधानसभा -55 दमोह के सहायक रिटर्निंग आफिसर द्वारा विधानसभा हेतु प्रभारी अधिकारी एवं उनकी सहायता हेतु अमला की पृथक से नियुक्ति कर कोषालय को जानकारी प्रेषित की जायेगी।

  ई.वी.एम. वितरणध्वापिसी व्यवस्था 55-दमोह में विधानसभा प्रभारी अधिकारी में सहायक कोषालय अधिकारी राम कुमार एवं सहायक कोषालय अधिकारी ज्ञानेश्वर मडावी होगें। काऊन्टर नबंर-1 में मत.के. क्रमांक 1 से 15(क) तक एवं सेक्टर क्रमांक 01 से 02 में उच्च श्रेणी लिपिक कोयालय दमोह धनंजय, भृत्य शाकाउमामा हिण्डोरिया विनय कुमार रोहित, भृत्य शा.उत्कृ विद्या. दमोह दामोदर प्रसाद रैकवार होगें। इसी प्रकार काऊन्टर नबंर-2 मत.के.क्रमांक 17 से 31(क) तक एवं सेक्टर क्रमांक 03 से 04 में कोष लेखा लि., कोषा.दमोह श्रीराम पटैल, भृत्य शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय दमोह कन्हेयालाल आदिवासी, भृत्य शास क.ने.म.महा. दमोह सिद्धार्थ चैधरी होगें। इसी प्रकार काऊन्टर नबंर-3 मत के क्रमांक 32 से 47 तक एवं सेक्टर क्रमांक 05 से 06 में कोष लेखा लि. कोषालय दमोह मनीष सेन, भूत्य शास बालक शा. अमाना प्रहलाद अठ्या, भृत्य कृषि विभाग दमोह श्री बाबूलाल बैश होगें। काऊन्टर नबर-4 मतदान केन्द्र क्रमांक 48 से 65 तक एवं सेक्टर क्रमांक 07 से 08 लेखापाल प्रधानमंत्री सड़क योजना दमोह पूरन बरदिया, भृत्य शा.उ.मा.सर.पटैल दमोह लक्ष्मण सिंह ठाकुर, भृत्य प्र.म. सडक यो.दमोह राजकुमार पटैल इसी प्रकार काऊन्टर नबर-5 मत.के.क्रमांक 65 (क) से 81 तक एवं सेक्टर क्रमांक 09 से 10 में सहायक ग्रेड-3 महारानी लक्ष्मीबाई कन्या शाला दमोह आशुतोष श्रीवास्तव, भृत्य प्र.मं. सडक योजना दमोह अश्विनी कुमार दुबे, भृत्य जनपद पंचायत पथरिया माधव रैकवार होगें।

इसी प्रकार काऊन्टर नवर-6 मतदान केन्द्र क्रमांक 82 से 98 तक एवं सेक्टर क्रमांक 11 से 12 में लेखापाल जन पंचायत दमोह असलम खान, भृत्य जनपद पंचायत पथरिया मुकेश पचैरी, भृत्य जनपद पंचायत पथरिया राहुल कोरी, काऊन्टर नबंर-7 मत.के.क्रमांक 99 से 115 तक एवं सेक्टर क्रमांक 13 से 14 में सहा.ग्रेड-3, कृषि उपज मंडी पथरिया सूर्यभान राजपूत, भृत्य जनपद पंचायत तेन्दूखेड़ा राजेन्द्र विश्वकर्मा, भृत्य जन. पंचायत तेन्दूखेड़ा मनोज सिंह गौड, काऊन्टर नबंर-8 मत.के.क्रमांक 115 (क) से 129 तक एवं सेक्टर क्रमांक 15 से 16 में सहायक ग्रेड-3 जिला अंतव्यवसायी दमोह राकेश सोनी, भृत्य शा.मा.शाला बजरिया दमोह दिलीप यादव, भृत्य शास. रानी दुर्गावती शाला दमोह प्रमोद अहिरवार होगें। 

Post a Comment

0 Comments