भाजपा के प्रत्याशी राहुल सिंह के समर्थन में रोड शो आज
दमोह। दमोह विधानसभा उपचुनाव हेतु भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राहुल सिंह के समर्थन में आज बुधवार 14 अप्रैल को विशाल रोड शो का आयोजन किया गया है। जिसमे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सांसद विष्णु दत्त शर्मा, राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, मंत्री गोपाल भार्गव, भूपेंद्र सिंह सहित वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व मंत्री जयंत मलैया होंगे शामिल।
भाजपा जिलाध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधी ने बताया है कि रोड शो तीन गुल्ली चौराहा से सायंकाल 5:00 बजे से प्रारंभ होकर स्टेशन चौराहा, राय चौराहा, घंटाघर चौराहा, टॉकीज चौराहा, पुराना थाना, सिटी नल ,महाकाली चौराहा , उमा मिस्त्री की तलैया, घंटाघर होते हुए अंबेडकर चौक पर समाप्त होगा। समस्त भाजपा कार्यकर्ताओं से रोड शो में अधिक से अधिक संख्या में पधारने की अपील की है।
कांग्रेस का रोड शो कॉपरेटिव बैंक चौराहा से धरमपुरा तक
दमोह विधानसभा उपचुनाव प्रचार के अंतिम चरण में 14 अप्रैल को कांग्रेस द्वारा भी रोड शो का आयोजन पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व में किया गया है। सुबह 11 बजे बुधवार को कांग्रेश प्रत्याशी अजय भैया टंडन के पक्ष में कोऑपरेटिव बैंक चौराहा से रोड शो प्रारंभ होगा। बस स्टैंड, स्टेशन चौराहा, राय चौराहा, घंटाघर, बकौली चौराहा, टॉकीज तिगड्डा, पुराना थाना गढ़ी मोहल्ला,अबार माता होते हुए धर्मपुरा में रोड शो का समापन होगा।
कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन, जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनु मिश्रा शहर कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल ठाकुर, नेता प्रतिपक्ष रासू चौहान, प्रवक्ता आशुतोष शर्मा आदि ने कांग्रेस के सभी बिन्गो के अध्यक्ष, पदाधिकारी कार्यकर्ताओ सभी पार्षद साथी एवं 39 वार्ड में जिन लोगों ने पार्षद पद की दावेदारी की है उन सभी से सुबह 11 बजे कोऑपरेटिव बैंक चौराहे पर एकत्रित होकर रोड शो को सफल बनाने इसमें शामिल होने की अपील की है।
0 Comments