Header Ads Widget

मई के 23 वें दिन 55 पाजेटिव रिपोर्ट.. इधर कोरोना कफ्र्यू में प्रशासन ने बाल विवाह रूकवाकर मड़ियादो के दूल्हें के अरमानों पर फेरा पानी.. बिजौरी पाठक ग्राम में भी बाल विवाह रोका गया.. नाती के जन्‍मदिवस पर हटा अस्‍पताल एवं थाना में सेनेटाईजर कैन भेंट..

  प्रशासन अमले ने मौके पर पहुच बाल विवाह रुकवाया

दमोह। कोरोना संक्रमण के एहतियातन प्रशासन द्वारा कर्फ्यू घोषित किया गया जिसमें शादियां और वैवाहिक समारोहों पर पूर्णतः प्रतिबंध है, बाबजूद इसके ग्रामीण अंचलों में बाल विवाह होने के मामले सामने आ रहे है, बाल विवाहों को रोकने महिला वाल विकास और बाल संरक्षण विभाग की टीमें ग्रामीण अंचलों में सतत निगरानी भी रख रही है। आज मड़ियादो गांव में भी महिला बाल विकास की टीम ने एक घर मे पंहुचकर बाल विवाह होने से रोका गया है।

विभाग को सूचना मिली थी कि मड़ियादो गांव के हरदौल मुहल्ले के जग्गू रजक के नाबालिग लड़के की बारात जाना है, वरिष्ठ अधिकारियों को जैसे ही इसकी जानकारी दी गई परियोजना अधिकारी हटा शिव राय के निर्देश पर सेक्टर पर्यवेक्षक मिनी अर्पिता नाथन ने तत्काल मड़ियादो में दल का गठन किया और मौके पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ को भेजा इनके साथ मड़ियादो थाना पुलिस ए एस आई विनोद करोलिया और स्टाफ ने पंहुचकर जब शादी वाले घर मे पंहुचकर परिजनों से पूछताछ की तो दस्तावेजों से पता चला कि लड़के की उम्र 20 वर्ष है। 

 जिसकी बारात हटा के विजोरी गांव रवाना हो रही है। नाबालिग की शादी रोकने गए अमले को यंहा काफी मशक्कत करनी पड़ी पहले तो यह परिवार तैयार नही हुआ,बाद में समझाइस के बाद जग्गू रजक शादी न करने को राजी हुए जिस का पंचनामा भी मौके पर तैयार किया गया।  इसी प्रकार बिजौरी पाठक ग्राम बाल विवाह रोका गया, बच्ची के माता पिता को समझाया गया। 18, वर्ष पूर्ण होने के बाद शादी करे। सेक्टर लुहारी कार्मा कर्ता रितु गौतम सहा० की सहायिता से विवाह रोका गया।

हटा अस्‍पताल एवं थाना में सेनेटाईजर भेंट किया..

 दमोह। कोरोना महामारी जो अदृश्‍य वायरस से फैल रही है, इसे पराजित करने के लिए हर व्‍यक्ति, हर परिवार की सकारात्‍मक भावना जुडी होनी चाहिए, हम टीम भावना से कार्य करके ही कोरोना को पराजित कर सकते है, इसके लिए जरूरी है कि सरकार एवं स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के द्वारा जो नियम निर्देश दिये गये है उनका पालन करें, यह बात आज प्रभारी मुख्‍य खण्‍ड चिकित्‍सा अधिकारी डा. आरपी कोरी ने हटा अस्‍पताल में अनिल सिंघई द्वारा नाती के जन्‍म दिवस पर अस्‍पताल में सेनेटाईजर भेंट करने के अवसर पर कहीं।

 डा. कोरी ने कहा कि संदिग्‍ध संक्रमित को हटा जैसे छोटे स्‍थान पर सम्‍पूर्ण इलाज प्रदान किया जा रहा है, संसाधनों का आभाव था, शासन प्रशासन व जन सहयोग से पूर्ण हो रहा है, मरीज को सारी सुविधाएं निःशुल्‍क प्रदान की जा रही है, हमारा गांव, गली, नगर, क्षेत्र पूर्ण स्‍वस्‍थ हो इस महायज्ञ में सभी का सहयोग अपेक्षित है।।पुणे में रह रहे राहुल सिंघई के पुत्र रियांश के दूसरे जन्‍मदिवस पर पुलिस थाना में भी थाना प्रभारी मनीष मिश्रा को सेनेटाइजर की वाटल प्रदान की गई, थाना प्रभारी ने कहा कि अभी कोरोना से युद्ध जारी है, जनता अपना विश्‍वास न खोये, जान है तो जहान है, फिर रोजगार चलेगा, गाडी पटरी पर आयेगी, हमारा नगर, प्रदेश, देश मजबूत होगा।

इस अवसर पर मध्‍यप्रदेश जनअभियान परिषद की ब्‍लाक समन्‍वयक पुष्‍पासिंह ने सभी से आव्‍हान किया कि अपने परिवार में आने वाले विशेष दिवस पर इस प्रकार के दान की परंपरा प्रारंभ करें ताकि दिन यादगार बने, इस अवसर पर परिषद के वालेन्टियर भी उपस्थित रहे। हटा से संजय जैन की रिपोर्ट

मई के 23 वें दिन 55 मरीज सामने आये

दमोह जिले में मई के 23 वे ंदिन 55 कोरोना मरीज सामने आये हैं, इनमें पटेरिया से 01, पथरिया से 02, बांसाकला से 01, नरसिंहगढ से 03, हटा से 02, चैपरा से 01, रोन से 01, लखनी से 01, जबेरा से 02, पटी चैपरा से 01, पटीमहराज से 01, नोहटा से 01, तेंदूखेडा से 02, पौंडी से 01, पिडरई से 02, हिगंवानी से 02, बरखेडा से 01, जटाशंकर कॉलोनी से 01, पुलिस लाईन दमोह से 02, बडापुरा दमोह से 01, फुटेरा वार्ड दमोह से 01, बांसा से 01, सूखा से 01, दमोह से 12, खजरी से 01, रामनाथ पिपरिया से 01, धरमपुरा वार्ड दमोह से 01, बजरिया वार्ड दमोह से 01, सिविल वार्ड दमोह से 01, हटा नाका से 01, बडी तिदनी से 03, हिण्डोरिया से 02, शामिल हैं। 

Post a Comment

0 Comments