Header Ads Widget

जून के 26 दिन 0 पाजेटिव रिपोर्ट इधर 11 हजार 67 लोगो ने लगवाया टीका.. अब सोमवार को होगा वैक्सीनेसन.. विधिक सेवा प्राधिकरण के आव्हान पर हुआ रक्तदान शिविरों का आयोजन.. दमोह, हटा, पथरिया एवं तेंदूखेड़ा में 61 लोगों ने किया रक्तदान..

 जून के 26 दिन 11 हजार 67 ने लगवाया टीका.. 

दमोह। जून के 26 दिन जिले में किसी भी मरीज की कोविड रिपोर्ट पाजेटिव नहीं आई इधर आज 11 हजार 67 लोगो ने कोरोना से बचाव हेतु उत्साह के साथ टीका लगावाया। इसमें दमोह में 2049, हटा में 1224, बटियागढ़ में 1319, पटेरा में 1317, हिंडोरिया में 1320, जबेरा में 1284, तेंदूखेड़ा में 1250, पथरिया में 1304 इस प्रकार आज जिले में 11067 लोगों को टीका लगाया गया। 27 जून को रविवार होने से वैक्सीनेशन कार्य बंद रहेगा लेकिन सोमवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार विभिन्न केंद्रों पर टीकाकरण सुबह 9 बजे से प्रारंभ हो जाएगा। 

दमोह, हटा, पथरिया तेंदूखेड़ा में 61 ने किया रक्तदान 

दमोह। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं म.प्र.राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार प्रिसिपल जिला न्यायाधीश व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती रेनुका कंचन के मार्गदर्शन में आज ए.डी.आर. सेंटर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दमोह एवं तहसील विधिक सेवा समिति हटा, पथरिया व तेंदूखेड़ा में रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया।



सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण संदीप श्रीवास्तव, विशेष न्यायाधीश आर.एस.शर्मा, प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय  बी.डी. पांडे  एवं अन्य समस्त न्यायाधीशगण, जिला विधिक  सहायता अधिकारी, शासकीय चिकित्सालय दमोह की टीम, पीएलव्ही, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दमोह के कर्मचारीगण, न्यायालयीन कर्मचारी, अध्यक्ष, न्यायिक कर्मचारी संघ दमोह उपस्थिति रहे तथा रक्त दान कर शिविर का सफल बनाने में विशेष सहयोग प्रदान किया गया। साथ ही  फाउंडेशन, रोटरी क्लब एवं लाॅयंस क्लब के पदाधिकारीगणों का रक्तदान शिविर का सफल बनाने में विशेष सहयोग रहा है।

उक्त शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दमोह में 34 व्यक्ति, तहसील विधिक सेवा समिति हटा से 06 व्यक्ति, तहसील विधिक सेवा समिति पथरिया से 03 व्यक्ति एवं तहसील विधिक सेवा समिति तेंदूखेड़ा से 18 व्यक्तियों ने रक्तदान किया। इस प्रकार दमोह जिले से कुल 61 व्यक्तियों द्वारा रक्तदान कर शिविर को सफल बनाया गया।       

Post a Comment

0 Comments