Header Ads Widget

विधायक अजय टंडन ने उड़द, मूंग की फसलो की खरीद को लेकर सीएम को लिखा पत्र.. इधर आजाद चोक को क्षतिग्रस्त करने वालों के खिलाफ.. रिपोर्ट दर्ज कराने छात्र क्रांति दल ने एसपी को सौंपा ज्ञापन.. कोरोना कर्फ्यू में तैनात पुलिसकर्मियों को.. रोटरी क्लब प्रदाय कर रहा है पानी बाटल एवं फल..

 विधायक अजय टंडन ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

दमोह। कोरोना महामारी के कारण देश एवं प्रदेश में लाकडाउन लगा हुआ है जिससे दमोह जिले में पूर्व में ग्रीष्म कालीन फसले उड़द, मूंग की खरीदी में किसानों को अव्यवस्थाओं एवं परेशानियों का सामना करना पड़ा था अतः इस वर्ष भी कोरोना गाइडलाइन के चलते किसानो को परेशानियो का सामना न करना पड़े उसके लिये विधायक अजय टंडन ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि कोरोना संक्रमण का प्रभाव अभी खत्म नहीं हुआ है इसी को ध्यान में रखते हुए आगे भी इस महामारी का संक्रमण न फैले इस हेतु मप्र शासन सहकारिता के माध्यम से धान, गेंहू की तरह सेवा सहकारी समितियों के द्वारा ही ग्रीष्म कालीन फसले मूंग, उड़द की खरीदी करें इससे किसानों को अपना उर्पाजन बेचने में सहुलियत होगा तथा कृषि उपज मंडियों में भीड़ भी एकत्रित नहीं होगी जिससे जिले के साथ साथ प्रदेश के कृषको को कोरोना संक्रमित होने से बचाया जा सकता है श्री टंडन ने उक्त विषय पर शीघ्र अतिशीघ्र संज्ञान में लेने का अनुरोध किया गया है।

छोटे बड़े व्यवसाइयों को शीघ्र दी जायें आर्थिक मदद- संपूर्ण विश्व में फैली कोरोना महामारी इसके साथ ही ब्लेक व्हाइट फंगस जैसे घातक महामारी से मध्यप्रदेश में भी इस भयंकर महामारी का व्यापक असर हुआ है जिससे समस्त वर्गो के साथ लाकडाउन के चलते लद्यु व्यापारी, किसान, मजदूर, ट्रक एवं बस आनर्स बड़े व्यापारियों प्रतिदिन काम करके रोजी रोटी कमाने वाले वर्तमान समय में आर्थिक मंदी के दौर से गुजर रहे है। विधायक अजय टंडन ने प्रदेश एवं केन्द्र सरकार से मांग की है कि उक्त छोटे एवं बड़े व्यापारियों की वर्तमान की परिस्थितियों को देखते हुए उक्त व्यावसाइयों के लाकडाउन की अवधि तक प्रतिष्ठान बंद होने से बिजली के बिल दुकान का किराया माफ करने के साथ साथ शीघ्र ही उन्हें आर्थिक मदद दी जायें एवं कमजोर तबके के लोगों के लिये तीन माह का और खाद्यान्न निशुल्क वितरण किया जायें जिससे समस्त व्यवसाइयी लाकडाउन खुलने के बाद अपने प्रतिष्ठान पूर्व की तरह सुचारू रूप से चला सकें।

आजाद चोक को क्षतिग्रस्त करने वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने छात्र क्रांति दल ने एसपी को ज्ञापन सौंपा..


दमोह। देश की आजादी में अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले मां भारती के वीर सपूत वीर क्रांतिकारी शहीद चंद्रशेखर आजाद के नाम से दमोह नगर के जिला सहकारी बैंक चैराहे पर छात्र क्रांति दल छात्र सर्व कल्याण समिति दमोह द्वारा आजाद चैक का निर्माण कराया गया था परंतु बीती रात किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा पुनः उसे जान बूझकर क्षतिग्रस्त करने का कार्य किया गया है पूर्व में भी किसी व्यक्ति द्वारा इस प्रकार की घटना घटित की गई थी जिसकी लिखित शिकायत संगठन द्वारा सिटी कोतवाली दमोह को दी गई थी यदि उसी शिकायत के आधार पर कार्यवाही की गई होती तो दूसरी बार उसी घटना की पुनरावृत्ति ना होती आज संगठन द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर पुलिस अधीक्षक डी आर तेनीवार को ज्ञापन सौंपा कि जिस भी व्यक्ति द्वारा इस प्रकार का कृत्य बार बार काया जा रहा है उसके खिलाफ देशद्रोह का मामला पंजीबद्ध किया जाय



घटना के संबंध में जिला कार्यकारी अध्यक्ष लोकेश रोहिताय ने बताया कि जहां हमारा देश एक और कोरोना वायरस महामारी से जूझ रहा है वहीं दूसरी ओर इस लॉकडाउन के समय में भी असामाजिक तत्वों द्वारा इस प्रकार के दुष्कृत्य किए जा रहे हैं जिसकी जितनी निंदा की जाए वह कम ही होगी शहीद चंद्रशेखर आजाद का अपमान कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा जिन्होंने अल्पायु में ही देश को आजाद कराने में अपना लहू बहा दिया ऐसे क्रांतिकारियों का अपमान बार-बार दमोह नगर में होता रहा है जिस व्यक्ति के द्वारा यह कृत्य किया गया है उसके खिलाफ प्रशासन शीघ्र अति शीघ्र खोजबीन कर देशद्रोह का मामला पंजीबद्ध करें अन्यथा संगठन द्वारा अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन किया जायेगा जिसकी संपूर्ण जबाबदारी जिला प्रशासन की होगी। आवेदन सौंपते समय प्रमुख रूप से जिला कार्यकारी अध्यक्ष लोकेश रोहितास, नगर अध्यक्ष प्रशांत विश्वकर्मा, युवा समाजसेवी छात्र नेता कृष्णा पटैल, सौरभ सोनी, त्रिलोक पटैल, शुभम् पटैल सहित बड़ी संख्या में युवाओं की उपस्थिति रही..

सामाजिक सरोकार के कार्य में जुटा रोटरी क्लब..         


   
दमोह। कोरोना कर्फ्यू के दौरान दमोह शहर में रोटरी क्लब द्वारा दमोह में तैनात पुलिस कर्मियों के लिए प्रतिदिन दोपहर में पानी की बोतलों एवं फलों को वितरित किया जा रहा है। दमोह जिले में कोरोना कफ्यू की अवधि बढ़ा दिए जाने के बाद जून माह के पहले दिन भी रोटरी क्लब की सेवाभावी टीम ने नगर के विभिन्न स्थानों पर पहुचकर तैनात पुलिसकर्मियों को पानी वाटल एवं फल भेंट किए।



 दमोह शहर के विभिन्न चैराहों, पलंदी चैराहा,हटा नाका, घंटाघर, स्टेशन चैराहा, तीन गुल्ली, किल्लाई नाका, अस्पताल चैक, बस स्टैंड, जबलपुर नाका, सागर नाका, राय चैराहा, धगट चैराहा एवं अन्य स्थानों पर तैनात पुलिस कर्मियों के लिए उनके डयूटी स्थल पर जाकर रोटरी क्लब दमोह के सदस्यों द्वारा प्रतिदिन पानी की बोतलों एवं फल उपलब्ध कराने का कार्य किया जा रहा है। रोटरी क्लब के अध्यक्ष राकेश अहिरवाल, सचिव संजय जैन अरिहंत, शुभम अग्रवाल, पवन गुप्ता, विशाल जैन नियमित रूप से पुलिस बल को बोतलबंद पानी की बोतलों एवं फल उपलब्ध कराने के इस कार्य में लगे हुए हैं। 

Post a Comment

0 Comments