Header Ads Widget

महीनों पहले गुम चोरी हुए मोबाइल साइबर सेल की मदद से बापिस मिलने से.. मोबाइल धारकों के चेहरे खिले.. SP ऑफिस से 2 दिन में 21 मोबाइल बांटे गए, आगामी 2 दिन में 19 मोबाइल और बांटे जाएंगे.. विभिन्न थाना क्षेत्र में पुलिस ने पकड़ी अवैध शराब..

 साइबर सेल ने 40 गुम मोबाईल बरामद किए..

दमोह। एसपी डी आर तेनीवार के निर्देशन एवं 
एएसपी शिवकुमार सिंह के मार्गदर्शन में विगत् माहो में गुम चोरी हुए मोबाईल के आवेदनो पर सायवर सेल टीम द्वारा मोबाईलो की पतारसी हेतु अथक प्रयासो से 40 गुम मोबाईलो को प्राप्त करने में सफलता प्राप्त की गई।  उक्त मोबाईलो की कीमत लगभग 06 लाख रूपये है। कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुये कल 10 आवेदको को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में उनके मोबाईल वितरित किये गये।

 आज पुलिस अधीक्षक डीआर तेनीवार एवं अति पुलिस अधीक्षक शिवकुमार सिंह द्वारा 11 आवेदकों के मोबाईल वितरित किये गये। जिनकी कीमत लगभग 01 लाख 60 हजार रू है। शेष 19 मोबाईल धारको को पृथक पृथक दिनांको में कार्यालय बुलाया जाकर उनके गुम हुये मोबाईल वितरित किये जावेगें। उक्त कार्य में साइबर सेल टीम की सराहनीय भूमिका रही। 

गुम मोबाईल के आवेदक राहुल पारासर शिवम उपाध्याय तरून कुमार रामेश्वर यादव हरीश तिवारी ब्रजेश चैरसिया अंकित साहू ब्रजमोहन रैकवार ऋषभ गुप्ता सुशीला जैन द्वारा दमोह पुलिस एवं सायबर सेल टीम की प्रशंसा की गई है।

दमोह पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्रों में पकड़ी गई अवैध शराब, की गई 188 के तहत कार्यवाही..
 दमोह। पुलिस अधीक्षक जिला दमोह द्वारा जहरीली कच्ची शराब तस्करी करने वालो एवं जुआ के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु अभियान चलाये जा रहे है। इसी तारतम्य में थाना प्रभारी गैसाबाद द्वारा मय स्टाफ के सूचना मिलने पर आरोपी घनश्याम पिता बल्देव कुर्मी उम्र-55 साल निवासी बिलाखुर्द के पास से 25 पाव मसाला शराब कीमती 2300 रू0 जप्त कर अप0क्र0 90/21 धारा 34(1) आबकारी एक्ट एवं आरोपी पिल्लू पिता मथुआ आदिवासी उम्र 30 साल निवासी पाली थाना मडियादो के पास से 18 क्वाटर शील बंद काक देशी मदिरा मसाला कीमती 3240 रू0 जप्त कर अप0क्र0 82/21 धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
  थाना प्रभारी कुम्हारी द्वारा मय स्टाफ को सूचना मिलने पर पटेरा रोड कुम्हारी आरोपी लट्टू पिता मोहन वर्मन उम्र 25 साल निवासी फतेहपुर थाना पटेरा के पास से 136 पाव लाल मसाला देशी शराब कीमती 14000 एंव एक मोटर साइकिल एमपी 34 एमएच 0574 कीमती 35000 रू0 जप्त कर अप0क्र0 105/21 धारा 34(1) आबकारी एक्ट क्ट 188,269 ताहि 51 आपदा प्रबंधन अधि0  3/181 130/177(3) एमव्ही एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
थाना प्रभारी पथरिया को मुखबिर की सूचना मिलने पर मय स्टाफ के ग्राम बांवाकलां के आरोपी क्रांति पति गोपाल उम्र 25 साल निवासी बांसाकला के पास से 05 लीटर कच्ची महुआ की शराब कीमती 1000 रू0 जप्त कर अप0क्र0 288/21 धारा 34(1) आबकारी एक्ट 188,269 ताहि 51 आपदा प्रबंधन अधि0  के तहत कार्यवाही की गई।
थाना प्रभारी हिण्डोरिया को सूचना मिलने पर मय स्टाफ के ग्राम उमरिया में आरोपी महेश पिता रधुनाथ उम्र 31 निवासी उमरिया थाना हिण्डोरिया के पास से लाॅकडाउन का उल्लंधन कर 05 लीटर कच्ची देशी शराब कीमती 750 रू0 लिये मिला जो जप्त कर अप0क्र0 290/21 धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
थाना प्रभारी तेन्दूखेड़ा को मुखबिर की सूचना मिलने पर मय स्टाफ के पिडरई में आरोपी   संतोष पिता मनीराम उम्र 21 के पास से लाॅकडाउन का उल्लंधन कर 07 लीटर कच्ची देशी शराब कीमती 1400 रू0 लिये मिला जो जप्त कर अप0क्र0 227/21 धारा 34(1) आबकारी एक्ट  के तहत कार्यवाही की गई।
थाना प्रभारी जबेरा को सूचना मिलने पर मय स्टाफ के रवाना होकर ग्राम चंडी चैपरा में काले रंग की हुनडाई कार क्र0 डीएल 7 सीएल 9703 का चालक एवं कार में रखी 278 पाव शराब कीमती 34750 रू0 जप्त कर अप0क्र0 203/21 धारा 34(2) आबकारी एक्ट  के तहत कार्यवाही की गई।
थाना प्रभारी तेजगढ़ को सूचना मिलने पर ग्राम महुआघाट में आरोपी बटन सींग पिता मेघराज उम्र 32 साल निवासी महुआघाट थाना तेजगढ़ के पास से48 पाव देशी लाल मसाला शराब कीमती 4800 रू0  जप्त कर अप0क्र0 193/21 धारा 34(2) आबकारी एक्ट  के तहत कार्यवाही की गई।
थाना प्रभारी दमोह देहात को मुखबिर द्वारा सूचना दिये जाने पर मय स्टाफ के पावर ग्रीड के पास सागर नाका में आरोपी ब्रजेश पिता कन्नू यादव उम्र 30 साल निवासी वासनी दमोह के पास से 07 लीटर कच्ची देशी शराब कीमती 1400 रू0 लिये मिला जो जप्त कर अप0क्र0 427/21 धारा 34(1) आबकारी एक्ट  188 ताहि  के तहत कार्यवाही की गई।

Post a Comment

0 Comments