राज्यरानी एक्सप्रेस ट्रेन पुनः प्रारंभ करने के ज्ञापन
दमोह। दमोह रेल संघर्ष समिति के सदस्यों द्वारा दमोह रेलवे स्टेशन मास्टर जे.एस. मीणा को दमोह भोपाल राज्यरानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन पुनः प्रारंभ करने हेतु महाप्रबंधक (जीएम)जबलपुर के नाम संबोधित ज्ञापन सौपा गया। ज्ञापन में बताया गया कि पिछले कोरोना काल से बुंदेलखंड की लाइफ लाइन केही जाने वाली यह ट्रेन बन्द है। जिसे जल्द शुरू किया जाए।
ज्ञापन सौपने वालो में प्रांजल चौहान, सुरेंद्र छोटू दवे, एड. प्रशांत हजारी, लखन राय, अतुल जैन, संतोष रैकवार, राजेन्द्र पटेल (रज्जन भैया)बकी उपस्थिति रही। विशेष उपस्थित सागर जिले पधारे सागर रेल सुधार समिति के अध्यक्ष रवि सोनी की रही। उपरोक्त जानकारी प्रांजल चौहान द्वारा दी गई।
पूर्व सांसद डाॅ. कुसमरिया ने रेल मंत्री को पत्र लिख कर राज्यरानी एक्सप्रेस प्रारंभ करने किया आग्रह..
दमोह। दमोह-पन्ना लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद डाॅ. रामकृष्ण कुसमरिया ने राज्यरानी पुनः प्रारंभ करने हेतु एक पत्र केन्द्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल को भेजा है। उन्होंने पत्र में लेख किया कि दमोह लोकसभा सहित सागर, विदिशा, भोपाल लोकसभा क्षेत्रों को जोड़ने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस (22161/22162) ट्रेन विगत 15 माह से बंद है। रेल्वे विभाग द्वारा इस ट्रेन को 25 मार्च 2020 को कोरोना महामारी की पहली लहर में लगाये गये लाॅकडाउन में ही बंद कर दिया गया था। अब कई ट्रेनें प्रारंभ कर दी गई हैं परंतु राज्यरानी एक्सप्रेस को पुनः पटरियों पर वापसनहीं उतारा गया है । प्रतिदिन अप-डाउन करने वाले कर्मचारी, विद्यार्थी,व्यापारी एवं अन्य लोगों को यह ट्रेन अत्यंत सुविधाजनक है। लोग आसानी से अपने कार्य पूर्ण कर उसी दिन अपने घर पहुँच जाते थे । साथ ही ट्रेन का किराया भी सामान्य है इस कारण मध्यमवर्गीय एवं कमजोर आय वर्ग के लोगों को इस ट्रेन के चलने से राहत मिलेगी।
डाॅ. कुसमरिया ने कहा कि जब मैं प्रदेष सरकार में कृषि मंत्री था और तत्कालीन सांसद षिवराज सिंह लोधी हुआ करते थे हम सभी के प्रयासों से आम जनमानस की जरूरतों को दृष्टिगत रखते हुये इस ट्रेन को प्रारंभ कराने का कार्य किया गया था और मैंने अपने विधानसभा क्षेत्र पथरिया रेल्वे स्टेशन पर भी इसका स्टापेज कराया था। मैंने अपने संसदीय कार्यकाल में दमोह रेल्वे स्टेषन पर सभी टेªनें रूकें इस हेतु प्रयास किये थे परंतु वर्तमान समय में कुछ ट्रेनें बंद हो चुकी हैं जिससे आम जनमानस में असुविधा बड़ी है। मेरा केन्द्रीय रेल मंत्री त्री से आग्रह है कि राज्यरानी एक्सप्रेस को पुनः प्रारंभ करने हेतु यथाषीघ्र आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये जावें।
0 Comments