Header Ads Widget

मप्र पंचायत एवं ग्रामीण विकास संयुक्त मोर्चा की हड़ताल आठवें दिन जारी रही, अनेक संगठनों का मिला समर्थन.. विधायक अजय टंडन द्वारा बिजली विभाग से ट्रांसफार्मर बदलवाए गए.. कुंडलपुर में आज होगी चातुर्मास कलशो की स्थापना.. एड. प्रशांत पाठक संभागीय मीडिया प्रभारी नियुक्त.

संयुक्त मोर्चा की कलम बंद हड़ताल आठवें दिन जारी 

 दमोह। मप्र पंचायत एवं ग्रामीण विकास संयुक्त मोर्चा के तत्वाधान में लगातार आठवें दिन कलम बंद हड़ताल जारी रही आज संयुक्त मोर्चा पंडाल पर विभिन्न संगठनों व अधिकारी कर्मचारियों ने हड़ताल पंडाल पर उपस्थित होकर मांगों का समर्थन करते हुए हौसला बढ़ाया उपर्युक्त मांगों को लेकर कहा गया कि समस्त मांगे पूर्णता सही है तथा शासन को यह मांगे माननी पड़ेगी

गुरूवार को तहसीलदार श्रीमति बबीता राठौर, अवधेश सिंह मुख्य कार्य अधिकारी जबेरा, तहसीलदार अरविंद यादव जबेरा, प्रकाश जैन तहसीलदार तेंदूखेड़ा तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं महिला मोर्चा मातृशक्ति जिला अध्यक्ष ज्योति चौबे ,सुनीता दुबे मैं भी पंडाल में आकर संयुक्त मोर्चा की मांगों को जायज ठहराया। मातृशक्ति द्वारा कहा गया है अगर शासन आपकी मांगे नहीं मानती है तो 15 अगस्त को पंडाल पर आकर ध्वजारोहण जिले की समस्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका मिलकर आपके साथ करेंगी अगर इसके बाद भी सरकार नहीं मानती है रक्षाबंधन के दिन भी समस्त भाइयों को महिला शक्ति द्वारा रक्षाबंधन हड़ताल पंडाल पर ही मनाया जाएगा

डिप्लोमा इंजीनियर संघ के जिला अध्यक्ष एनके मिश्रा द्वारा संयुक्त मोर्चा की मांगों का समर्थन किया गया तथा पंडाल पर उपस्थित होकर मांगों को सरकार तक पहुंचाने की बात कही गई। भगवान सिंह द्वारा रंगारंग कार्यक्रम कर कर सरकार का ध्यान आकर्षण करने की कोशिश की गई पंडाल उपस्थित संयुक्त मोर्चा अध्यक्ष पुष्पेंद्र पटेल, अशोक मालवीय, कंप्यूटर ऑपरेटर महासंघ, अशोक उपाध्याय अध्यक्ष सचिव संघ, गणेश पटेल अध्यक्ष रोजगार सहायक संघ, अब्दुल कदीर खान, मीडिया प्रभारी भगवान सिंह, द्वारका पटेल एपीओ अनीता पटेल, हर्ष पटेल, प्रमोद महेश अहिरवाल, कमलेश पटेल, मनोज अहिरवाल, मनोज तिवारी, पुष्पेंद्र साहू, राम अवतार राजपूत, कमल सिंह, महेश प्रताप, राजेश कुर्मी, रामराज द्विवेदी, संजय सिंह, चंद्रभान तिवारी, आशीष ठाकुर, शैलेंद्र श्रीवास्तव, सतीश शर्मा,  तिनेंद्र अहिरवार, राजेंद्र उपाध्याय, भगवत पटेल, भगवान दास, विनोद कुर्मी, नारायण सिंह, वीर सिंह आदि उपस्थित रहे

विधायक अजय टंडन द्वारा रखवाये गये ट्रांसफार्मर
दमोह। 
स्थानीय विधायक अजय टंडन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के भ्रमण के दरम्यान ग्रामवासियों ने पंचायत की मूलभूत समस्याये बताई थी और जिन पंचायतो के वार्डाे में ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण उन्हें बिजली नहीं मिल रही थी जिसके लिये उन्होंने संबंधित बिजली अधिकारी को पत्र लिखकर अवगत कराया था
 उस पर कार्यवाही करते हुए बिजली अधिकारियों ने ग्राम पंचायत देवरी जमादार में आदिवासी दलित वार्डो में सुहेला, मैली करैया, ढ़िगसर उमरी में प्राथमिकता के आधार पर ट्रांसफार्मर रखें गये एवं ग्राम पंचायत इमलाई में विद्युत सप्लाई दुरूस्त की गई।


 बिजली विभाग द्वारा ट्रांसफार्मर रखे जाने पर विधायक अजय टंडन ने कहा कि बिजली विभाग द्वारा ग्रामवासियों की समस्या समय हल पर की गई और वह आशा करते है कि अन्य जो समस्या बिजली से संबंधित है उन्हें भी सुलझाने का प्रयास करेगा और पर्याप्त मात्रा में बिजली मुहैया करवायेगा ग्रामीण क्षेत्रों के भ्रमण के दौरान उनके साथ मनु मिश्रा, सतीश जैन, अनिल जैन, बृजेश पटेल ने उक्त कार्यवाही का स्वागत किया है।

एड. प्रशांत पाठक संभागीय मीडिया प्रभारी नियुक्त
दमोह
। अखिल भारतीय संयुक्त मंच ने एडवोकेट प्रशांत पाठक को इनकी सामाजिक सक्रियता तथा अधिवक्ता हित के प्रति समर्पण भावना, निष्ठा, लगन को देखते हुए अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्र कुमार बलेजा, एडवोकेट मनोज सनपाल राष्ट्रीय संगठन मंत्री, प्रदेश महामंत्री तरूण पटैल की अनुशंसा पर प्रशांत पाठक अधिवक्ता को सागर संभाग का मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया है। 


प्रशांत पाठक अधिवक्ता इसके पूर्व जिला मीडिया दमोह के पद पर नियुक्त थे। उनकी कार्यप्रणाली को देखते हुए उन्हें सागर संभाग का मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया है। सागर संभाग मीडिया प्रभारी बनायें जाने पर सुरेश खत्री, महेश गिरी गोस्वामी, कमल कुशवाहा, किशोरी लाल ताम्रकार, कौशलेन्द्र पाण्डे, अमित पाण्डे, विकल्प जैन, कमलेश वडगैया, धर्मेन्द्र अवस्थी, मनोज सेन, मीनू चैरसिया, बंसत खरे, हेमन्त पाठक, युनिश मकरानी, अखलेश सेन, अनबर खान, मंजूषा चैबे, दीपा मिश्रा, परबीन बेगम एवं अन्य अधिवक्ताओं ने इनकी उज्जवल भविष्य की कामना के साथ उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की।

कुंडलपुर में आज होगी चातुर्मास कलशो की स्थापना

दमोह। कुंडलपुर में आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य निर्यापक मुनि श्री योग सागर जी महाराज का संघ सहित चातुर्मास मंगल कलश स्थापना समारोह आज 30 जुलाई को दोपहर 1ः30 बजे से विद्या वाटिका के विशाल सभागार में प्रारंभ होगा। प्रचार मंत्री सुनील वेजिटेरियन ने बताया कि जैन संत वर्षा काल में अहिंसा धर्म के पालन हेतु एक स्थान पर 4 माह तक रुक कर विशेष धर्म ध्यान करते है चातुर्मास की यह परंपरा अनादि काल से चलती आ रही है जिसका जैन संत आज भी निर्बाध रूप से पालन करते हैं कुंडलपुर में लगभग हर वर्ष साधुओं का चातुर्मास होता रहता है।


 पूज्य मुनि श्री योग सागर जी महाराज का पूर्व में आचार्य श्री के साथ चातुर्मास हो चुका है किंतु निर्यापक के रूप में प्रथम बार चातुर्मास हो रहा है चातुर्मास हेतु सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है देशभर से आने वाले भक्तों की संख्या को देखते हुए आयोजन समिति के द्वारा भोजन एवं आवास की उचित व्यवस्था की गई। भक्तजनों को दमोह से कुंडलपुर पहुंचने हेतु निशुल्क बसों की भी व्यवस्था की गई। चातुर्मास आयोजन समिति के संयोजक शैलेंद्र मयूर एवं क्षेत्र कमेटी के अध्यक्ष संतोष सिंघई ने सभी श्रद्धालु गणों से कुंडलपुर पहुंचकर धर्म लाभ लेने की अपील की है।

Post a Comment

0 Comments