Header Ads Widget

नगर पालिका से स्थानांनतरित कर्मचारियों को विदाई.. श्री दिगम्बर जैन विमान कमेटी की नवीन कार्यकारिणी गठित.. संगठन कार्यकर्ताओं ने पथरिया में ज्ञापन सौंपा.. सीताराम समिति ने तहसीलदार को किया सम्मानित.. अजाक्स ने संविदा अवधि बढ़ाने CMO से मांग.. कुमेरिया में स्वतंत्रता दौड़ 2.0 का आयोजन..

 नगर पालिका में विदाई समारोह का आयोजन

दमोह। नगर पालिका परिषद दमोह से स्थानांनतरित हुए कर्मचारी दिलीप वर्मा प्रभारी राजस्व अधिकारी एवं  जावेद खान प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी का विदाई समारोह कार्यक्रम नगर पालिका कर्मचारी संघ द्वारा आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य नगर पालिका अधिकारी निशीकांत शुक्ला सहित समस्त नगर पालिका कर्मचारी अधिकारी उपस्थित रहें।

विदाई समारोह में कर्मचारी संघ अध्यक्ष भागीरथ शर्मा, महामंत्री कर्मचारी संघ विकास शर्मा, कोषाध्यक्ष लक्ष्मण कसौटिया, राजकुमार विश्वकर्मा, राजेश अवस्थी, विजय नामदेव संघ के सभी पदाधिकारियों ने स्थानांनतरित हुए कर्मचारियों को भावभीनी विदाई दी। कार्यक्रम में मुख्य नगर पालिका अधिकारी निशीकांत शुक्ला सहित समस्त नगर पालिका कर्मचारी अधिकारी उपस्थित रहें। 

इधर ओ एस अरविन्द राजपूत, सहायक लेखा अधिकारी अजेंद्र सिंह, एस ई अशोक पाठक सहित नगरपालिका के अन्य अधिकारी कर्मचरियों के द्वारा भी फूलमाल पहना कर स्वागत करते हुए विदाई दी गई। 
 जैन विमान कमेटी की नवीन कार्यकारिणी गठित
दमोह।
 पंचायत भवन में श्री दिनम्बर जैन विमान कमेटी की एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें चुनाव अधिकारी श्री सुबोध जैन के निर्देशन, पूर्व अध्यक्ष श्री नरेन्द्र जैन की अध्यक्षता एवं पूर्व महामंत्री दीपक जैन सदगुवां की उपस्थिति में वर्ष 2021 से 2024 तक नवीन कार्यकारिणी का गठन कर नये पदाधिकारियों को दायित्व सौंपा गया। जिसमें अध्यक्ष पद में दिनेश जैन (पटेरा), उपाध्यक्ष चैधरी मनोज कुमार मीनू, अरूण प्रधान महामंत्री विक्रांत सराफ कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र जैन (लिबास) कार्यकारिणी सदस्य सेठ संजय जैन, ललित कुमार जैन, आशीष जैन, सुभाष बमोरिया, राजीव जैन, मनोज जैन, निशांत सहेले एवं प्रदीप जैन को चुना गया। इस अवसर पर उपस्थित अन्य सभी सदस्यो ने बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।
संगठन कार्यकर्ताओं ने पथरिया में ज्ञापन सौंपा..
दमोह।
 भगवती मानव कल्याण संगठन एवं भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के पदाधिकारियों ने महामहिम राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन तहसीलदार पथरिया को सौंपा जिसमें बताया गया कि मध्यप्रदेश में महंगाई दिनों दिन बढ़ती जा रही है जिससे आमजन महंगाई से बहुत अधिक परेशान है ग्रामीण जन परेशानियों में अपना जीवन जीने के लिए मजबूर है गांव गांव में अवैध शराब बेची जा रही है जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में अपराध जैसे बलात्कार हत्या आदि की घटनाएं बढ़ती जा रही है। ज्ञापन में मांग की गई कि बिजली विभाग द्वारा बिजली कटौती बंद की जाए एवं तीन फेस बिजली उपलब्ध कराई जाएं, पथरिया क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाई जाएं, ग्रामीण क्षेत्र के ट्रांसफार्मर जो खराब हो चुके हैं उन्हें तत्काल बदला जाएं, पथरिया क्षेत्र में खुली देशी-विदेशी शराब दुकानों को शासन के नियमानुसार ग्राम क्षेत्र से बाहर खोला जाएं
 पथरिया एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क के किनारे लगने वाली अवैध मांस की दुकानों को बंद किया जाएं क्योंकि आने जाने वाले महिलाओं एवं अन्य लोगों को इससे अत्याधिक परेशानी होती है, रोजगार गारंटी योजना में हो रहे भ्रष्टाचार पर रोक लगाई जाए तथा होने वाले कार्यों में जहां जहां मशीनों की योग हो रहा है उसकी जगह मजदूरों से काम लिया जाए जिससे गांव से पलायन को रोका जा सके। भारतीय शक्ति चेतना पार्टी एवं भगवती मानव कल्याण संगठन पथरिया के सदस्यों ने प्रशासन को आगाह करते हुए बताया कि यदि शीघ्र अति शीघ्र मांगों पर निराकरण नहीं किया जाता तो जन आंदोलन करने के लिए विवश होंगे।
 जगदीश सिंह को धमकी, थाना प्रभारी को आवेदन..
दमोह।
 भारतीय शक्ति चेतना पार्टी और संगठन द्वारा निरंतर जनकल्याण की भावना को लेकर कार्य किए जा रहे हैं वहीं दूसरी ओर नशा विरोधी जन आंदोलन के तहत अवैध शराब, गोवंश की हत्या को रोकने का कार्य किया जा रहा हैं। विगत 3 दिन पहले संगठन के कार्यकर्ताओं ने एसबीआई बैंक में बट्टू नाम के व्यक्ति द्वारा वृद्ध महिला से पैसा निकालने के लिए 11000 रुपये में 1000 कमीशन लिया गया था जो कि संगठन द्वारा वृद्ध महिला को 1000 रुपये गार्ड द्वारा वापस कराया गया था। 

वहीं दूसरे दिन संगठन के कार्यकर्ता जगदीश सिंह को करीब 9 बजे रात फोन पर धमकी दी जाती है कि आप हमारे बीच ना पड़े नहीं तो किसी भी महिला से छेड़छाड़ के मामले में फसवा देंगे। संगठन ने थाने पहुंचकर थाना प्रभारी को आवेदन दिया और उक्त व्यक्ति के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की। आवेदन देने वालों में धीरज सींग, राजेश सींग, धर्मेन्द्र पाल, विजय गौतम सहित आदि कार्यकर्ता मौजूद रहें।
सीताराम समिति ने तहसीलदार को किया सम्मानित

दमोह। 
श्रीमती बबीता राठौर तहसीलदास दमोह द्वारा ग्रामीण महिलाओं को जागरूक करना समाज में फैली कुरीतियों को दूर करना एवं आत्म निर्भर बनने के लिये प्रेरित करना और आपके द्वारा किये गये समिति के लिये उत्कृष्ण कार्य हेतु सीताराम समिति की सभी महिलाओं श्रीमती पारवती विश्वकर्मा, गंगाबाई रजक, सविता यादव, राधा सेन, नीलम विश्वकर्मा, निधि नामदेव, सोमवती रजक, चन्द्ररानी पटैल सभी के द्वारा श्रीमती बबीता राठौर तहसीलदार को सम्मानित करते हुए गौरवान्वित किया गया। समिति की सभी महिलाओं द्वारा उनके उज्जवल भविष्य एवं उत्तम स्वास्थ्य की कामना की गई।
सफाई-ड्राइवर कर्मचारियों की संविदा अवधि बढ़ाने मांग 
दमोह। नगर पालिका दमोह के संविदा सफाई एवं ड्राइवर कर्मचारियों की संविदा अवधि अगस्त 2021 में समाप्त होने पर पुनः अनुबन्ध कर जून 2021 के राजपत्र मध्यप्रदेश शासन के निर्देश अनुसार किये जाने के संबंध में डॉ.मोहन सिंह आदर्श जिला अध्यक्ष अजाक्स दमोह द्वारा मुख्य नगर पालिका अधिकारी से कार्यालय में मिलकर समस्त कर्मचारियों के पक्ष बात रखी गई। जिसमें 13 जुलाई 2021 को दिये गए ज्ञापन के संबंध में विंदुवार चर्चा की गई जिसमें रोस्टर शीघ्र तैयार करने की बात रखी गई
 जिस पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने पुनः एक वर्ष की संविदा अवधि पर रखने का आश्वासन दिया साथ ही यह भी कहा गया कि कर्मचारियों को काम बंद नही करना चाहिए क्योंकि अभी सभी को एक माह का एक्सटेंशन दिया गया है इसके बाद कलेक्टर महोदय के आदेशानुसार एक वर्ष की अवधि का निर्णय लिया जावेगा। इस अवसर पर प्रेम पारोचे संतोष अहिरवार, विनीत रोहित, शैलेन्द्र अहिरवार, आशिक बेग, संतोष अहिरवार,महेंद्र अहिरवार, इमरान खान, सतीष चढ़ार, पुष्पेंद्र, बृजेश रोहित,आकाश आदर्श, सहित संविदा कर्मियों की उपस्थिति रही।
नीमच के सिंगोली में हत्या के विरोध में ज्ञापन सौंपा
दमोह।
 मप्र अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी एवं कर्मचारी संघ अजाक्स द्वारा मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन दमोह कलेक्टर को सौंपा गया। जिलाध्यक्ष डाॅ.मोहन सिंह आदर्श ने बताया कि नीमच जिले के सिंगोली थाना क्षेत्र के बाणदा निवासी कन्हैयालाल भील के साथ आरोपियों द्वारा निर्दयतापूर्वक मारपीट की गई एवं उसे क्रूरतापूर्ण तरीके से पिकअप मंे रस्सी बांधकर सड़क पर घसीटा गया, जिसके परिणामस्वरूप कन्हैयालाल भील की अस्पताल पहुंचने पर मृत्यु हो गई जो कि अत्यंत दुःख एवं क्षोभ का विषय है। आरोपियों द्वारा बाणदा निवासी कन्हैयालाल भील की क्रूरतापूर्ण एवं निमर्म हत्या किये जाने की घटना को लेकर अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति समाज में भारी आक्रोश व्याप्त है। 
संघ ने ज्ञापन सौंपते हुए मांग की है कि प्रकरण के शेष आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की जावे तथा प्रकरण को फास्ट ट्रेक कोर्ट में चलाकर आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का कष्ट करें ताकि इस प्रकार की विकृत मानसिकता वाले व्यक्तियों को सबक मिले साथ ही मांग की है कि पीड़ित परिवार को 1 करोड़ का मुआवजा एवं परिवार के एक सदस्य का शासकीय नौकरी देने हेतु आदेशित करने का कष्ट करें। ज्ञापन सौंपने वालांे में इंजी.अमित अहिरवार, जेएल भारती, आशाराम अहिरवार, मनोज चैधरी, तुलाराम अहिरवार, डॉ.रमेश अहिरवार, आरबी सिंह, विमलेश सिंह, महेन्द्र कुमार अहिरवार, प्रीतम अहिरवार, डॉ.सुभाष अहिरवार, प्रमोद अहिरवार, संतोष अठ्या, राकेश अहिरवार, ऋषि अहिरवार, ओपी राज, राकेश सूर्यवंसी आदि की उपस्थिति रही।

 कुमेरिया में स्वतंत्रता दौड़ 2.0 का आयोजन..

दमोह। नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा अधिकारी सौरभ श्रीवास्तव के निर्देशन में आजादी के अमृत महोत्सव तहत संपूर्ण जिले में "Fit India freedom Run" स्वतंत्रता दौड़ का आयोजन कराया जा रहा है इसी क्रम में दिनाँक 03/09/2021 को ग्राम पंचायत कुमेरिया में भी स्वतंत्रता दौड़ का आयोजन किया गया जहा सैकड़ों युवाओं ने आजादी का अमृत महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया और ग्राम वासियों को फिट इंडिया का संदेश दिया गया।

स्वतंत्रता दौड़ का शुभारंभ राष्ट्रगान कर एवं युवाओं को फिट इंडिया की शपथ दिलाकर किया गया तदुपरांत शासकीय उच्चतर माध्यम विधालय प्राचार्य राजेन्द्र कुमार राठौर,सहायक सचिव रवि पटैल ,राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक पथरिया कृष्णा पटैल, छात्र क्रांति दल पथरिया ब्लॉक महामंत्री केशव कुर्मी,दमोह ब्लॉक सचिव प्रदीप शर्मा द्वारा हरी झंडी दिखाकर स्वतंत्रता दौड़ को रवाना किया गया।

Post a Comment

0 Comments