Header Ads Widget

मातृशक्ति सम्मान एवं होली मिलन कार्यक्रम आज 51 कर्मशील महिला हस्तियों का होगा सम्मान.. पथरिया कालेज में सात दिवसीय फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का शुभारंभ.. अग्रवाल महिला महासभा द्वारा होली मिलन, भजन संध्या व 21वीं महा आरती आयोजन..

मातृशक्ति सम्मान एवं होली मिलन कार्यक्रम आज 51 कर्मशील महिला हस्तियों का होगा सम्मान

दमोह। विजयाराजे महिला मंडल दमोह द्वारा स्थानीय कविता कुंज परिसर बजरिया वार्ड नं 7 दमोह में दिनांक 11 मार्च शनिवार को विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाली कर्मशील मातृशक्तियों का सम्मान एवं होली मिलन का कार्यक्रम दोपहर 1 बजें आयोजित किया गया हैं। 
कार्यक्रम की आयोजक पार्षद श्रीमती कविता राय, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मालती असाटी, समाजसेवी व्यवसायी लता केशरवानी ने जानकारी देते हुए बताया है कि महिला दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित मातृशक्ति सम्मान से 51 कर्मशील महिलाओं को उनके योगदान के लिए सम्मानीत किया जायेगा। साथ ही सौहार्द एवं प्रेम के प्रतीक होली पर्व के उपलक्ष्य में महिलाओं का होली मिलन कार्यक्रम भी होगा। उपरोक्त कार्यक्रम दलगत राजनीति से हटकर केवल मातृशक्तियों के लिए समर्पित होगा। नगर की माताओं बहनों से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील आयोजन समिति ने ही है।
सात दिवसीय फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का शुभारंभ
दमोह। शासकीय महाविद्यालय पथरिया में उच्च शिक्षा विभाग के शैक्षणिक गुणवत्ता उन्नयन योजना एवं वर्ल्ड बैंक योजना द्वारा प्रायोजित सात दिवसीय फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत महा विद्यालय प्राचार्य डॉ. संध्या पिंपलापुरे, आईक्यूएसी समन्वयक एवं कार्यक्रम समन्वयक द्वारा सरस्वती मां के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर की गई। इसके पश्चात कार्यक्रम संयोजक श्री शेख ताजा संधारा कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला गया तत्पश्चात महाविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी डॉ विनय वर्मा द्वारा स्वागत उद्बोधन दिया गया। 

प्रथम दिवस का प्रथम व्याख्यान डॉ हरिसिंह गौर विश्व विद्यालय में इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर पीके श्रीवास्तव द्वारा पावर ऑफ सबकॉन्शियस माइंड एवं पर्सनालिटी डेवलपमेंट पर दिया गया डॉ श्रीवास्तव ने अपने व्याख्यान में मानव मस्तिष्क की सोच एवं उसके व्यक्तित्व के मध्य संबंध को स्पष्ट करते हुए कहा कि “शिक्षक का व्यक्तित्व के अध्यापन एवं शोध कार्य की दिशा निर्धारित करता है। 
“द्वितीय वक्ता के तौर पर इंदिरा गांधी ट्रायबल यूनिवर्सिटी में एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. मोहनलाल चढ़ार द्वारा प्राचीन कालीन शिक्षा व्यवस्था एवं वर्तमान में उसकी उपयोगिता पर प्रकाश डाला। साथ ही उन्होंने शोध से संबंधित स्रोतों पर महत्वपूर्ण जानकारी से प्रतिभागियों का अवगत कराया।
 फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का समापन 16 मार्च 2026 को होगा। इस अवसर पर सह संयोजक डॉ जगदीश प्रसाद अहिरवार श्री चिन्मय सेन डॉ. खुदैजा परवीन अंसारी, कार्यक्रम सचिव डॉ प्रशांत सोनी, श्रीमती साधना सिंह, डॉ.प्रकाश कुशवाहा, श्री सुधीर साहू, डॉ. सुरेंद्र तिवारी सहित सभी अधिकारियों/कर्मचारियों की उपस्थिति रही।
होली मिलन, भजन संध्या व 21वीं महा आरती आयोजन
दमोह। मध्यप्रदेश अग्रवाल महिला महासभा दमोह द्वारा होली उत्सव पर भजन  संध्या का  आयोजन राधा बहु मंदिर में किया गया जिसमे पूज्या दिव्य देवी के मुखारविंद से भगवान कृष्ण जी के मधुर भजन गाए गये सभी महिलाऔ ने बहुत आनंद के साथ झूमकर नृत्य किया पुष्प होली खेली गई सभी राधे कृष्ण के भजनों का आनंद उठाया तत्पश्चात महाराजा अग्रसेन की 21 वी महाआरती में की गई पंडित बृजेश पाठक के सानिध्य में हुई। जिसमे
 समाज के सभी महिला पुरूष ने की भाग लिया।

 महासभा की प्रदेश महामंत्री रमा अग्रवाल अग्रवाल समाज के अध्यक्ष रवि अग्रवाल महासभा की संभागीय उपाध्यक्ष रीतू शिव अग्रवाल संजय अग्रवाल राजबहादुर अग्रवाल डॉ अशोक अग्रवाल विकास अग्रवाल जुगल अग्रवाल विजय अग्रवाल नयन अग्रवाल महासभा जिलाध्यक्ष तारामणि

जिला महामंत्री संगीता सहसचिव वदना मीडिया प्रभारी निशा सहित महासभा के सभी सदस्यरमा रिद्धि निशा मंजुला रितु तारामणि सुमित्रा ज्योति अंजलि बंदना रीता नीतू बबीता अर्चना नीता तरीका रश्मि स्वाति गायत्री शोभा रेखा सपना ज्योतिष सीमा माया रश्मि श्रुति स्वस्थ समृद्धि पीहू अनन्या विराज चीकू बासु पूर्वी अंकिता निधि आशा रानी ज्योति संगीता प्रमिला पुष्पा आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments