पूर्व मंत्री के भाई पर दर्ज फर्जी प्रकरण वापिस लेने ज्ञापन
दमोह। सागर जिले के अनुसूचित वर्ग के कांग्रेस नेता पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी के परिजनों के ऊपर सत्तारूढ़ दल के इशारे पर जवरन झूठा प्रकरण दर्ज कर पूरे परिवार को प्रताड़ित करने को लेकर उन्हें न्याय दिलाने महामहिम राज्यपाल के नाम कांग्रेसजनों कलेक्ट्रेट पहुंचकर ज्ञापन सौपा। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रतनचंद जैन ने कहा कि भाजपा सरकार के विधायको मंत्रियों द्वारा बदले की भावना से कांग्रेस के पूर्व मंत्री के जो कि शासकीय कर्मचारी है उन पर झूठा मुकदमा कायम कर लिया गया वह निंदनीय है जिसकी निष्पक्षता से अविलंब जांच की जायें।

जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष केके वर्मा ने कहा कि पुरानी झूठी शिकायत को आधार बनाकर पूर्व मंत्री के भाई विजय चौधरी पर सुनियोजित षड़यंत्र कर मामला बनवाया गया है जो द्वेष पूर्ण है झूठा प्रकरण को तत्काल प्रमाण से वापिस लिया जायें। वीरेन्द्र दबे, कमलेश उपाध्याय, नितिन मिश्रा, शमीम कुरैशी, डिम्पल सेन, दिनेश रैकवार, सुनील आनंद, मुकेश रोहित, अजय जाटव ने कहा कि सत्तारूढ़ सरकार कई जिलों ब्लाको में अपनी विफलताओं को छुपाने भाजपा का शीर्ष नेतृत्व जहां उनकी सरकारे नहीं है वहां ई.डी.सी.बी.आई. पुलिस का सहारा लेकर गैर भाजपा कार्यकर्ताओं पर आपराधिक मामले बना रही है जो न्याय संगत नहीं है।
हटा में आचार्य विनम्र सागर जी की हुई मंगल अगवानी
दमोह। बुन्देलखंड की उपकाशी, धर्मपरायण हटा नगरी में शनिवार को जैन संतो की अगवानी हुई, नगर में आचार्य विभव सागर, आचार्य जय सागर पूर्व से ही ससंघ हटा में है, आज कुण्डलपुर से विहार करते हुए आचार्य श्री विनम्र सागर जी महाराज का ससंघ नगर आगमन हुआ।
आचार्य श्री विनम्र सागर जी की अगवानी के लिए दोनो आचार्य संघ पटेरा नाका पुहंचे जहां पटेरा तिराहा पर तीनों आचार्य संघ का मिलन हुआ, मिलन के इन क्षणों के सैकडों लोग साक्षी बने। कांग्रेस नेता प्रदीप खटीक ने तीनों आचार्य श्री को श्रीफल भेंट करते हुए मंगल आशीर्वाद प्राप्त किया, साथ ही कहा कि जैन संतो की गरिमा के अनुरूप ही नगर के विकास कार्य किये जा रहे है, सौभाग्य है कि हटा नगर कुण्डलपुर जैसे विश्व प्रसिद्ध तीर्थ के रास्ते में यह नगर है, तीनों आचार्य संघ भव्य शोभायात्रा जिसमें श्रावक हाथों में धर्मध्वजा लिये थे, नगर के मुख्यमार्गो से होते हुए श्री पार्श्व नाथ दिगम्बर जैन बडा मंदिर पहुंचे, जगह जगह आचार्य श्री का पादप्रच्छालन किया गया, मंदिर कमेटी अध्यक्ष विवेक जैन ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
आर्यिका संघ ने भी की आचार्य संघ की मंगल अगवानी..
उपकाशी हटा नगरी धन्य हो गई जब पहली बार एक साथ तीन आचार्य संघ एवं आर्यिका संघ का हुआ मंगल मिलन। आचार्य श्री जयसागर जी महाराज ससंघ,आचार्य श्री विभव सागर जी महाराज ससंघ एवं आर्यिकारत्न श्री प्रशांत मति माताजी ससंघ पटेरा नाका पहुंचे जहां कुंडलपुर की ओर से हटा पधारे आचार्य श्री विनम्रसागर जी महाराज ससंघ का मंगल मिलन हुआ। सकल जैन समाज हटा द्वारा आचार्य संघ की भव्य अगवानी की गई ।गाजे-बाजे के साथ युवा वर्ग बैंड की मधुर ध्वनि गुंजायमान कर रहे थें ।वहीं जगह-जगह आचार्य संघ का पाद प्रक्षालन कर मंगल आरती की जा रही थी। समस्त आचार्य संघ आर्यिका संघ श्री पारसनाथ दिगंबर जैन बड़ा मंदिर पहुंचे जहां आचार्य श्री विनम्र सागर जी महाराज ने मंगल प्रवचन देते हुए "जीवन है पानी की बूंद कब मिट जाए रे ,होनी अनहोनी कब घट जाए रे" काव्य संग्रह के अनेक छंद सुनाकर उपस्थित श्रोताओं को भावविभोर कर दिया। समस्त आचार्य संघों की लगभग (50 पिच्छी )आहार चर्या नगर में धूमधाम से संपन्न हुई। बड़ी संख्या में श्रद्धालु श्रावको ने आहार चर्या में सहभागिता कर आहार दान का पुण्यार्जन किया। दोपहर में आचार्य संघों के मंगल प्रवचन हुए।
दो आचार्य संघो का हुआ विहार.. आचार्य जयसागर महाराज ने संघ सहित हटा से नैनागिर की ओर मंगल विहार किया। आचार्य श्री विभवसागर जी महाराज ने हिनौता पन्ना की ओर विहार किया।
0 Comments