अवार्ड मिलने पर डॉ.राजगोपाल पी. व्ही. का स्वागत
दमोह। तेंदूखेड़ा के बमनोदा गांव स्थित खदरी हार में म. प्र. एकता परिषद एवं मानव जीवन विकास समिति कटनी द्वारा आयोजित एक दिवसीय विशाल स्थायी आजीविका सम्मेलन से वापस दमोह लौटने पर ग्वालियर जाते समय रेल्वे स्टेशन पर महान सर्वोदयी, प्रख्यात गांधीवादी, समाज सुधारक एवं अंतरराष्ट्रीय गैर राजनीतिक जन संगठन एकता परिषद के संस्थापक डॉ. राज गोपाल पी. व्ही. का पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह सहित जिले के अनेक जनप्रतिनिधियों, मीडिया मित्रों, समाजसेवियों एवं गणमान्य जनों द्वारा गुलाल ,फूल मालाओं , शाल ,श्रीफल इत्यादि से भव्य स्वागत किया गया. इस अवसर पर उनके साथ एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष रन सिंह परमार , ईपी महासचिव अनीश भाई, संतोष सिंह, निर्भय सिंह नंदलाल सिंह भी मौजूद रहे।
एकता परिषद के पूर्व राज्य समन्वयक सुजात खान ने आकसमिक सत्कार कार्यक्रम के बारे मे विस्तारपूर्वक बताया कि डॉ.राजगोपाल जी को न्याय और शांति सेवा क्षेत्र में उनके अमूल्य एवं असाधारण योगदान के लिए विश्व प्रसिध्द जापान की संस्था निवानो पीस फाउंडेशन व्दारा जापान का 40 वां निवानो शांति पुरस्कार देने की घोषणा हुई है. डाॅ.राजगोपाल जी को यह अवार्ड जल, जंगल जमीन एव़ आजीविका के अधिकारों पर वंचितों एवं गरीबों के बेसिक अधिकार सुनिश्चितिकरण, पर्यावरण सुरक्षा, चंबल घाटी के बागियों के आत्मसमर्पण व पुनर्वास एवं विश्व के युवाओं में शांति व अहिंसा की शिक्षा देने के लिए दिया जा रहा है. उन्हें यह पुरस्कार जापान की राजधानी टोक्यो शहर में 11 मई 2023 को दिया जाएगा। आवार्ड के साथ ही उन्हें प्रशस्ति प्रमाण पत्र एवं एक करोड़ पच्चीस लाख की राशि भी दी जाएगी. डाॅ. राजगोपाल जी को मिलने वाले इस अवार्ड की खबर पर स्टेशन पहुंचकर सन्तोष भारती, पं. मनु मिश्रा, नरेन्द्र दुबे, भगवान दास चौधरी, गोविन्द सिंह भायल, प्रदीप पटेल, अजय जाटव, अनुपम भारती, हबीब राजा, सहाबुददीन खान सहित अनेक गणमान्यजनों ने हर्ष व्यक्त कर भावभीना स्वागत कर उन्हे ग्वालियर विदा किया।
हिन्दी लेखिका संघ का होली मिलन पर रंगारंग कार्यक्रम
दमोह। चिले निवास पर हिन्दी लेखिका संघ दमोह का होली मिलन का रंगारंग कार्यक्रम महिला थाना प्रभारी श्रीमती सुषमा श्रीवास्तव के मुख्यातिथ्य, तहसीलदार श्रीमती बबिता राठौर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन संस्था अध्यक्ष पुष्पा चिले ने किया। सरस्वती वंदना एवं आभार संस्था सचिव डॉ प्रेमलता नीलम ने किया। मुख्यअतिथि ने अपने उद्वोधन में कहा कि ऐसे साहित्यिक परम आनंद देने वाले कार्यक्रमों में मैं पहली बार शामिल हुई हूँ। हिन्दी लेखिका संघ की बहनों की साहित्यिक प्रतिभा अनुकरणीय है। हम पुलिस वालों को ऐसे मनोहारी क्षण कम ही मिल पाते हैं।
अध्यक्षीय उद्वोधन में बबिता जी ने कहा कि हिन्दी लेखिका संघ के अनेक कार्यक्रमों शामिल होने मुझे सुअवसर मिला है। इन बहनों से मिलकर मुझमें नई ऊर्जा संचारित होती है। होली पेरोडी सुनाकर उन्होंने सबका मन मोह लिया। पुष्पा चिले होली की बधाई देते हुए बहनों से इसी तरह सहयोगी बनने की अपेक्षा की और होली स्वरचित दोहे प्रस्तुत किये। द्वितीय चरण में गुलाब अबीर के संग बहनों ने काव्य की रंग धारा बहाकर सबको सराबोर किया।शिवकुमारी शिवहरे, अर्चना राय, मनोरमा रतले, जेबा खान, दुर्गेश मिश्रा, गीता त्रिवेदी, प्रेमलता उपाध्याय, कमलेश शुक्ला, सीमा जैन, पद्मा तिवारी, उमा नामदेव, संगीता पान्डेय, सुनीता गुप्ता, डॉ रेवा चौधरी, इन्द्र जीत कौर, स्मिता जैन, आराधना राय, मालती असाटी, भावना शिवहरे, ज्योति चिले, मोनिका चिले ने होली की रंगारंग रचनाओं का पाठ किया। श्रोता दीर्घा में ममता गुरु, सुनीता पटैल, अनामिका त्रिवेदी, अर्चना त्रिवेदी, लक्ष्मी सोनी, सुधा सोनी, सरिता नेमा, गीता रेकवार, सावित्री सेन आदि की उपस्थिति रही।
विरागोदय तीर्थ में रंग पंचमी पर सम्मान समारोह सम्पन्न
दमोह। रंग पंचमी के अवसर पर विरागोदय तीर्थ पथरिया में महामस्तकाभिषेक एवं फरवरी माह में आयोजित विरागोदय महामहोत्सव में विशाल कार्यकर्ता सम्मान समारोह आयोजित हुआ।कार्यक्रम का शुभारंभ आचार्य श्री के चित्र अनावरण के साथ दीप प्रज्वलित प्रदीप जी कानपुर,नरेंद्र गुरुकृपा रायपुर, संजीव नेताजी कानपुर, राजेश रज्जन,आलोक विपिन चौधरी आदि भक्तों ने किया। तदुपरांत गुरुदेव की संगीतमय पूजा भक्तों द्वारा अर्घ चढ़ाकर भक्तिभाव से एवं गुरुदेव के पाद प्रक्षालन का सौभाग्य सुशील विद्यार्थी ने प्राप्त किया। साथ ही पूज्य गणाचार्य श्री108 विराग सागर जी के मंगल प्रवचनों का लाभ भी श्रद्धालुओं को मिला।
जिसमे उन्होंने विरागोदय तीर्थ की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा विरागोदय तीर्थ पथरिया वाशियो की भक्ति का प्रताप है जिसमे उनकी पवित्र भावनाओं के परिणाम से इतने कम समय में निर्मित होकर फरवरी में 15 दिवसीय महामहोत्सव एवं ऐतिहासिक 81 पंचकल्याणक सआनंद सम्पन्न हुआ।आज महामहोत्सव से जुड़े हुए प्रत्येक कार्यकर्ता, पदाधिकारी, सहयोगी प्रसासनिक, सामाजिक क्षेत्र से सेवा में जुड़े हुए सभी के लिए मेरा मंगल आशीर्वाद है।
आप सभी सदा धर्म प्रेमी बंधुओ का सदा मंगल हो।सम्मान समारोह में सर्वप्रथम प्रधानपात्र,80 सौधर्म इंद्र, कुबेर, महायज्ञ नायक,माता पिता,बाहुबली आदि पात्रो के साथ साथ शासन से गोपाल भार्गव, जयंत मलैया, विधायक रामबाई, जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव पटैल,पूर्व विधायक लखन पटैल, सुंदर विश्वकर्मा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष वरिष्ठ भाजपा नेता संतोष दुबे समेत कई लोगो का सम्मान समिति द्वारा किया गया। कार्यक्रम के उपरांत सत्यपाल जैन श्रवण ने आभार व्यक्त किया।
0 Comments